मध्य प्रदेश 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना | Online Registration | Application Form

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने राज्य के नागरिको को फ्री बिजली देने का ऐलान किया है| एक भाषण मे पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अगर प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार सत्ता मे आती है तो वे नागरिको से किए गए वादों को पूरा करेंगे| जिसमे से लोगों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी| तो आइए जानते हैं – कैसे मिलेगा 100 Unit Free Electricity Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी|

100 Unit Free Electricity Yojana

100 UNIT FREE ELECTRICITY YOJANA

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के नागरिको के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर नागरिको को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मे प्रदान की जाएगी और 200 यूनिट तक की खपत पर उपभोक्ताओं को आधे बिल का ही भुगतान करना होगा।  

Overview of the 100 Unit Free Electricity Yojana

योजना का नाम100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतानिशुल्क बिजली प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

100 Unit Free Electricity Yojana Madhya Pradesh

MP 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मे प्रदान करना है|   

100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना – मौजूदा बिजली यूनिट की कीमत

मध्य प्रदेश बिजली विभाग के हिसाब से फिलहाल 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने पर 5.80 रुपए प्रति यूनिट वसूला जाएगा| अगर बिजली का बिल 200 यूनिट तक पहुंचता है तो ऐसे मे 6.80 रुपए प्रति यूनिट आज के दिन के हिसाव से मध्य प्रदेश बिजली विभाग दवारा वसूला जाएगा। मान लीजिए आपके घर में 100 यूनिट बिजली का उपयोग होता है तो प्रति महीने आपका 580 रूपए बिजली का बिल आएगा और अगर 200 यूनिट बिजली का उपयोग किया जाता है, तो प्रति महीने 1360 रुपए बिजली बिल आएगा।

मध्य प्रदेश 100 यूनिट निशुल्क बिजली योजना के मुख्य बिन्दु

  • कमलनाथ की सरकार वनने पर मध्यप्रदेश की जनता को 100 यूनिट तक बिजली निशुल्क दी जाएगी| 
  • 200 यूनिट तक उपभोक्ताओं को आधा बिजली बिल देना होगा। 
  • अगर आपका 300 यूनिट बिजली का बिल आता है तो पहले 100 यूनिट का 01 भी पैसा नहीं देना होगा और बाकी जो बचे 200 यूनिटे होंगी, उनमे से पहले आपको 100 यूनिट का80 रुपए के हिसाब से 580 रुपए और दूसरे 100 यूनिट के 6.80 रुपए के हिसाब से 680 रुपए देने होंगे। यानी कुल मिलाकर आपको 1260 रुपए का भुगतान करना होगा|
  • जिसका आधा किया जाए तो आपको 630 रुपए 1 महीने का बिजली बिल देना होगा अगर आप 300 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तो। 
  • यदि आपके घर में 300 से कम बिजली यूनिट का उपयोग होता है तो आपको ₹630 से भी कम बिजली बिल देना होगा। 

MP 100 Unit Free Electricity Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के सभी वर्ग के नागरिक

मध्य प्रदेश 100 यूनिट निशुल्क बिजली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्बर

MP निशुल्क बिजली योजना की मुख्य विशेषताएं

  • 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मे प्रदान करना
  • 200 यूनिट तक की खपत पर आधे बिल का भुगतान करना
  • सभी परिवारों को बिजली बिल में सब्सिडी प्रदान करना
  • इस योजना से बिजली की समस्या से लाभार्थियों को निजात मिलेगी।
  • यह योजना लाभार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर शुरु की गई है।
  • योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को आत्म-निर्भर एवं सशक्त बनाया जाएगा। 

How to Online Registration for the 100 Unit Free Electricity Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

MP 100 Unit Free Electricity Yojana – Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको “100 Unit Free Electricity Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

100 Unit Free Electricity Yojana – Helpline Number

100 यूनिट फ्री बिजली योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on August 5, 2023 by Abinash