Airports Authority of India (AAI) Recruitment 2018: Post 542/ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भर्ती 2018: पोस्ट 542/ जूनियर कार्यकारी अधिकारी (Junior Executive Officers) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2018
ग्रेजुएट/ योग्य आवेदकों के लिए पूरे भारत में निकली हैं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में जूनियर कार्यकारी अधिकारी (Junior Executive Officers) पदों पर भर्तीयां। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 27 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भर्ती (AAI Recruitment)
- Name of the Organization Airports Authority of India (AAI)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location All India (पूरे भारत में)
- Last Date 27 अप्रैल 2018
- Official web site https://www.aai.aeo/
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Admit card/ Answer key/ Result के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भर्ती 2018: पोस्ट 119/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2018
- बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) भर्ती 2018: पोस्ट 240
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) भर्ती 2018: 694 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2018
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भर्ती 2018: पोस्ट 85/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2018
- न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) भर्ती 2018: 16 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2018
- छावनी बोर्ड पुणे (CBP) भर्ती 2018: 77 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2018
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आंरभ तिथि 28 मार्च 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2018
- शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 02 मई 2018
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में रिक्तियों का विवरण
Post Name (पद का नाम) जूनियर कार्यकारी अधिकारी (Junior Executive Officers)
No. of Vacancy (पद संख्या) 542 पोस्ट
Total vacancy (कुल रिक्तियां)
- जूनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग सिविल 100
- जूनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल 100
- जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रॉनिक्स 330
- जूनियर एग्जीक्यूटिव आर्किटेक्चर 12
रिक्तियों की संख्या 542
Pay Scale (वेतनमान)
40,000/- से 140,000/- रुपये (प्रति माह)
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भर्ती (AAI Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
जूनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग सिविल (Junior executive engineering civil) के लिए आवेदक को इंजीनियरिंग / टेक्नोलोजी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम 60% माक्स होने चाहिए।
जूनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल (Junior Executive Engineering Electrical) के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होने के साथ-साथ इंजीनियरिंग / टेक्नोलोजी में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है और कम से कम 60% माक्स होने चाहिए।
जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रॉनिक्स (Junior Executive Electronics) आवेदक का इलेक्ट्रोनिक्स / दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स में विशेषज्ञता के साथ इलेक्ट्रिकल में न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री का होना अनिवार्य है।
जूनियर एग्जीक्यूटिव आर्किटेक्चर (Junior Executive Architecture) के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होने के साथ वास्तुकला में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- जन्म तिथि का सबूत
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाणपत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
- गेट 2018 स्कोर कार्ड (Gate 2018 Score Card)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- कौशल परीक्षा (Skill test)
आयु सीमा
- न्यूनतम: 27 वर्ष
- अधिकतम: 32 वर्ष
आवेदन फीस (Application fees)
- सामान्य(General) 300/-
- अन्य पिछड़ा (OBC) 300/-
- अनुसूचित जाति (SC) के लिए कोई शुल्क नहीं।
- अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए कोई शुल्क नहीं।
- महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
- शारीरिक विकलांग (PH) के लिए कोई शुल्क नहीं।
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट(official website – www.aai.aero) पर जाएं।
- अब आप पृष्ठ के नीचे जाएं और ‘करियर’ टैब पर क्लिक करें।
- अब आप करियर पृष्ठ पर प्रासंगिक अधिसूचना की खोज करें।
- अब आपको ध्यान से सभी निर्देशों को पढ़ना है।
- यदि आपको लगता है कि आप इस पोस्ट के लिए योग्य हैं, तो इस पोस्ट के लिए आवेदन भरना शुरू करें।
- आपको सभी आवश्यक विवरणों को दर्ज करना है।
- अब आपको दस्तावेज/ फोटो/ ह्स्ताक्षर स्कैन करने हैं उसके बाद आपको इन्हे अपलोड करना है।
- अगर आपने फॉर्म भर लिया है तो उसे आप एक बार दोवारा चैक कर लें। आपको लगता है कि मैरे दवारा भरा हुआ फॉर्म विल्कुल सही है तभी आप अगले स्टेप मे जाएं।
- अब आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-वैकिंग दवारा करना है।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- अब आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं। जो आगे आपके भविष्य मे काम आएगा।
पता/ मोबाइल नम्वरस/ इमेल आइडी से संवधित जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के प्रमुख कार्यालयों का पता:
दिल्ली का पता:
- राजीव गांधी भवन,
- सफदरजंग हवाई अड्डा,
- नई दिल्ली: 110003,
- दिल्ली, भारत
ग्राहक सहायता नम्वर
011 2463 2950
मुंबई का पता:
- एटीएस परिसर,
- सहारा कार्गो के निकट,
- सुतार पाखी रोड,
- अंधेरी पूर्व,
- मुंबई – 4000 99
ग्राहक सहायता नम्वर
(91) -22-26819300
चेन्नई का पता:
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
- एटीएस परिसर,
- चेन्नई हवाई अड्डा
- चेन्नई- 600 027
ग्राहक सेवा नम्वरस
- 91-44-22561234
- 91-44-22561515
कोलकाता का पता:
- एनएससीबीआई हवाई अड्डा,
- गेट नं 2 के पास,
- कोलकाता हवाई अड्डा,
- कोलकाता – 700052
संपर्क नंबर:
(91) -33-25118036
ग्राहक सहायता लाइन नंबर:
- 11 24632 9 50
- 0361-2842838
ईमेल आईडी:
- dgoel@aai.aero
- airportsindia.org.in
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on March 22, 2018 by Abinash