AAI Cargo Logistics and Allied Services (AAICLAS) Security Screeners Recruitment 2018 in Hindi/ Post 372 / Apply Now/ Download Application Form
आपको ये जानकार खुशी होगी कि दिल्ली एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (AAICLAS) में निकली हैं सुरक्षा स्क्रीनर्स (Security Screeners) पदों पर बंपर भर्तीयां। इस भर्ती के लिए 372 खाली पद भरे जा रहे हैं। जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
इस भर्ती से जुडने के लिए आवेदक को समय रहते ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
आईक्लास कंपनी लिमिटेड भर्ती | AAICLAS Recruitment
- Name of the Organization
- AAI Cargo Logistics and Allied Services Company Limited
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location New Delhi (नई दिल्ली)
- Last Date 15 दिसंबर 2018
- Official web site http://aaiclas-ecom.org
- Mode of Payment Offline (ऑफलाइन)
इस भर्ती के लिए आप वेब साइट/ एप्लीकेशन फॉर्म / नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स से ले सकते हैं।
Important Links | महत्वपूर्ण लिंक्स
Question Papers:-
Important dates | महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 22 नवंबर 2018
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 22 नवंबर 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018
आईक्लास कंपनी लिमिटेड भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name Security Screeners
- पोस्ट की संख्या 372
स्टेशन के अनुसार रिक्तियों का विवरण
- मदुरैई 32
- तिरुपति 20
- रायपुर 20
- उदयपुर 20
- रांची 20
- वडोदरा 20
- इंदौर 38
- अमृतसर 52
- मैंगलोर 38
- भुवनेश्वर 38
- अगरतला 22
- पोर्ट ब्लेयर 22
- चंडीगढ़ 30
- कुल 372
वेतन | Salary
25,000/- से 30,000/- रुपये (प्रतिमाह)
आईक्लास कंपनी लिमिटेड भर्ती के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदक को ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है।
- इसके अलावा आवेदक को Industrial security / disaster management/ Computer में डिग्री/ डिप्लोमा किया होना चाहिए।
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आप अन्य जानकारी नोटिफिकेशन से भी ले सकते हैं।
आवेदन फार्म के साथ लगने वाले दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो/ हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- साक्षात्कार (Interview)
- लिखित परीक्षा (Written Test)
- कंप्यूटर आधारित परीक्षण (Computer based test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
आयु सीमा
- 18 – 45 वर्ष
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति (SC) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अन्य पिछडी जाति (OBC) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 03 वर्ष रखी गई है।
आवेदन फीस
- सामान्य (General) – 500/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)– 500/-
- अनुसूचित जाति (SC) – 00/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 00/-
- भूतपूर्व सैनिकों / महिला उम्मीदवारों के लिए -00/-
आइए अब जानते हैं कि आप दिल्ली आई क्लास कंपनी लिमिटेड (AAICLAS) में सुरक्षा स्क्रीनर्स (Security Screeners) पदों की भर्ती करने हेतु आवेदन कैसे करें। इस भर्ती के लिए आप स्टेप-वाई-स्टेप को फोलो कर आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि नीचे वताया गया है।
How to apply | आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन प्रोसेस –
- आवेदक इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://aaiclas-ecom.org पर जाएं।
- अब इस भर्ती के लिए आवेदक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढें।
- उसके बाद आवेदक को —— Application form download करना है। फिर आपको प्रिंट आउट लेकर उस फोर्म को फिल करना है।
- भरे हुए फार्म को आप दिए गए पते पर जाकर जमा करवाएं —- (हैंगर नंबर 1, बेलमेन बिल्डिंग, सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्ली, दिल्ली – 110003 | Hanger No.1, Belmen Building, Safdarjung Airport, New Delhi, Delhi – 110003)
- फीस पैमेंट करने के लिए – (Pay the Examination Fee Demand Draft in favor of ‘AAI Cargo Logistics & Allied Services Company Limited’ payable at ‘New Delhi’)
- आवेदक अपना वायोडाटा दी गई इमेल आइडी ceo-aaiclas@aai.aero पर भेज सकते हैं।
- उसके बाद आवेदक का साक्षात्कार / लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षण होगा।
- उसके बाद ही आवेदक का चयन उसकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
पता
- एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (AAICLAS),
- हैंगर नंबर 1, बेलमेन बिल्डिंग,
- सफदरजंग एयरपोर्ट,
- नई दिल्ली, दिल्ली – 110003
फोन नंवरस
+91-11-24657919
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।