अटल न्यू इंडिया चैलेंज| अटल इनोवेशन मिशन |Atal Innovation Mission (AIM)। अटल इनोवेशन मिशन के उद्देश्य और लाभ वताएं| अटल न्यू इंडिया चैलेंज/ अटल इनोवेशन मिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन|
मोदी सरकार लोगों के हितों का ध्यान रखने के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती है। ताकि लोगों को हर प्रकार की सुख-सुविधा मिल सके। इन्ही योजनाओं में एक योजना का नाम है – “अटल न्यू इंडिया चैलेंज”। क्या है ये योजना – आइए जानते हैं।
अटल न्यू इंडिया चैलेंज |Atal New India Challenge
अटल न्यू इंडिया चैलेंज को अटल इनोवेशन मिशन के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना की शुरुआत 26 अप्रैल 2018 को हुई है, और इसे अटल विहारी वाजपई के नाम से शुरु किया गया है।
इस योजना के तहत नीति आयोग ने लोगों से ऑनलाइन आवेदन मागें हैं। अगर आपके पास कोई ऐसा नया आइडिया है जिससे आम लोगों की कोई समस्या दूर हो सकती है, और उनकी जिन्दगी में कोई भी बदलाव आता है, तो आप नीति आयोग के इस चैलेंज में हिस्सा लेकर 1 करोड रुपये जीत सकते हैं।
इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदक को नीति आयोग की अधिकारिक — वेब साइट में जाकर ऑनलाइन — आवेदन फार्म भरना होगा। तभी वो इस योजना का फायदा उठा सकता है।
- उत्तर प्रदेश जनसुनवाई ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण। संपूर्ण जानकारी।
- राजस्थान किसान ऋण माफी योजना 2018 | संपूर्ण जानकारी| ऑनलाइन आवेदन|
- मध्यप्रदेश विधवा पुनर्विवाह योजना (Remarriage Scheme) | संपूर्ण जानकारी| ऑनलाइन आवेदन|
अटल न्यू इंडिया चैलेंज के मुख्य उद्देश्य | Main Objectives of Atal New India Challenge
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के जीवन में सुधार लाना है, जिससे उनकी आर्थिक दशा में सुधार होगा और रोजगार के नए-नए अवसर खुलेंगे।
- जिन लोगों ने अटल न्यू इंडिया चैलेंज के लिए आवेदन किया है – उनकी क्षमता, योग्यता और विचारधारा को देखते हुए नीति आयोग उन्हे 1 करोड रुपये अनुदान के रुप में देगी।
- विभिन्न हितधारकों के लिए मंच और सहयोग के अवसर प्रदान करने के साथ, जागरूकता को वढावा देना।
- देश के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की निगरानी करने के लिए छतरी संरचना को बनाएं रखना।
- इस अनुदान सहायता के अतिरिक्त परामर्श, हैंडहोल्डिंग, इंक्यूबेशन तथा वाणिज्यीकरण के विभिन्न चरणों में आवश्यक अन्य समर्थन भी प्रदान किए जाएंगे और इससे व्यापक परिनियोजन भी सृजित होगा।
लाभ | Benefits
- इससे भारत का विकास तेजी से होगा।
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, आवास एवं शहरी मामले, कृषि एवं किसान कल्याण, पीने का पानी, स्वच्छता मंत्रालयों तथा रेल बोर्ड के साथ साझेदारी होने से आर्थिक पक्ष मजवुत होगा।
- 1956/2013 के तहत शामिल कोई भी भारतीय कंपनी, मुख्य रूप से एक माइक्रो, लघु और मध्यम, जो कि MSMEDED अधिनियम, 2006 में परिभाषित की गई है। वो अटल न्यू इंडिया चैलेंज के लिए आवेदन कर लाभ उठा सकती है।
- उम्मीदवारों को मेंटरशिप के अलावा उत्पाद को बाजार के मुताबिक तैयार करने के लिए जरूरी मदद दी जाएगी।
- नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के तहत अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) बनाई गई हैं, जिसमें 2441 स्कूलों को शामिल किया गया है। 2022 तक अपने सपनों का ‘नया भारत’ अभियान के तहत देश भर में फैले स्कूलों, विश्वविद्यालयों और उद्योगों में इनोवेशन को बढ़ावा देना है।
- इस परियोजना में प्रत्येक स्कूल को 10 लाख रुपए दिए गए हैं, जिसमें उन्हें ऐसी लैब तैयार करनी होंगी, जहां 3डी प्रिंटर, रोबोटिक्स, सेंसर टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरणों से लैस हों।
- नई सोच नई विचारधारा आपको 1 करोड रुपये जीता सकती है।
अटल न्यू इंडिया चैलेंज के लिए स्मार्ट क्षेत्र को फोक्स | Smart area for Atal New India Challenge
अटल न्यू इंडिया चैलेंज को पांच मंत्रालय के सहयोग दवारा चलाया जाएगा। इनमें सड़क परिवहन मंत्रालय, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, आवास और शहरी मंत्रालय और पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय शामिल हैं। जिसके तहत 17 चिह्नित फोकस क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिनके नाम हैं:
- जलवायु स्मार्ट कृषि
- सड़क एवं रेल के लिए फॉग विजन सिस्टम
- उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने के द्वारा रेल की विफलता से बचाव
- रोलिंग स्टॉक का पूर्वानुमानित रखरखाव
- स्मार्ट गतिशीलता
- वैकल्पिक ईंधन आधारित परिवहन
- इलेक्ट्रिक गतिशीलता
- सुरक्षित परिवहन
- वहनीय विलवणीकरण / रीसाइक्लिंग प्रौद्योगिकी
- कचरा संरचना उपकरण
- अपशिष्ट प्रबंधन रीसाइक्लिंग / पुनर्उपयोग
- त्वरित पोर्टेबल जल गुणवत्ता परीक्षण
- खाद की गुणवत्ता
- विकेंद्रीकृत कंपोस्टिंग
- खाद के लिए ब्लेड्स का मिश्रण
- सार्वजनिक स्थानों में अपशिष्ट
- सार्वजनिक स्थान पर गंदगी का निवारण
भारतीय कंपनियां खासकर MSME, educational institution and start-up के इस चैलेंज में भाग लेने के लिए 10 जून तक आवेदन करेंगी। नीति आयोग इस तरह के 50 अनुदान देगा। ये अनुदान एक से डेढ़ साल की समय अवधि में तीन किश्तों में दिए जाएंगे।
आवेदन के लिए जरुरी प्राप्त पात्र | Applicable characters needed for the application
- MSAME
- Start up
- RND Organization
- Academic
- Innovators
अटल न्यू इंडिया चैलेंज के लिए ऑनलाइन आवेदन |Online application for Atal New India Challenge: –
- अटल न्यू इंडिया चैलेंज में भाग लेने के लिए आवेदक सवसे पहले नीति आयोग की वेबसाइट http://aim.gov.in/ पर जाएं।
- अब आप दिए गए लिंक http://aim.gov.in/atal-new-india-challenge.php पे किल्क करें।
- उसके बाद आपको “Apply now” पे किल्क करना है।
- जैसे ही आप किल्क करोगे तो आपके सामने नया पेज ऑपन होगा।
- अब आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले फार्म को ध्यान से पढें।
- उसके बाद इसे भरना शुरु करें।
- अब आप जरुरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
- अगर आपके दवारा फार्म भर दिया गया है तो आप इसकी पुन: जांच करें। तभी आगे स्टेप में जाए।
- सारी प्रोसेस होने के बाद सबमिट बटन पे किल्क करें।
- अंत में आप आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले सकते हो।
अधिक जानकारी आप नीचे से भी ले सकते हैं –
- वेब साइट के लिए —- यहां किल्क करें
- नोटिफिकेशन के लिए — यहां किल्क करें
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on January 24, 2019 by Abinash