रोजगार विनिमय पंजीकरण | ऑनलाइन आवेदन [ State Wise Direct Links] | पूरी जानकारी

|| रोजगार विनिमय पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन | Employment Exchange Registration State Wise । रोजगार एक्सचेंज ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म | Employment Exchange Registration in hindi | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Apply Online & Offline ||

 

“देश के वेरोजगार युवाओ को घर बैठे रोजगार उपलव्ध करवाने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए रोजगार विनिमय पंजीकरण की सुविधा उपलव्ध करवाई गई है। जैसा कि आप सभी जानते हैं देश मे कोरोना महामारी के चलते कई लोग वेरोजगार हो गए हैं, जिसके चलते देश मे बेरोजगारी दर मे भारी बढोतरी हुई है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अब देश के लाभार्थीयो के लिए राज्यवार रोजगार विनिमय पंजीकरण की सुविधा दी गई है। जिसकी मदद से लाभार्थी अपने राज्य की अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर रोजगार के लिए पंजीकरण कर सकेगें। कैसे मिलेगा लाभार्थीयो को इस सुविधा का लाभ और इसके लिए लाभार्थी कैसे कर सकेगें आवेदन । ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – रोजगार विनिमय पंजीकरण के वारे मे।”

9987

Employment exchange registration

रोजगार विनिमय एक ऐसा संगठन है, जहां योग्यता और अनुभव के आधार पर देश के लाभार्थीयो को रोजगार मिलता है। भारत के विभिन्‍न राज्‍यों में रोजगार विभाग से संबंधित अपने राज्‍यों में निवास करने वाले बेरोजगार युवकों को विभिन्‍न क्षेत्रो में निकलनी वाली रिक्तियों के वारे मे अवगत करवाया जाता है, और उसके लिए लाभार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए आवेदन कर सकते हैं। देश के इच्छुक लाभार्थीयो को अपने राज्य मे रोजगार उपलव्ध करवाने के लिए अपने राज्य के अनुसार आवेदन करना होता है। जिसके लिए लाभार्थीयो के लिए State Wise Direct Links उपलव्ध करवाए हैं। जिसकी मदद से लाभार्थी घर बैठे ही अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य 

देश के पात्र लाभार्थीयो के लिए अब रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से प्राप्त की गई सभी जानकारी को स्वीकार किया जाता है। उसके लिए सरकार दवारा हर राज्य में रोजगार केंद्र खोले गए है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने आपको रोजगार पोर्टल या रोजगार मेले में रजिस्टर कर सकता है, और नियोक्ता के द्वारा उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें चयनित करके नौकरी दी जाती है।

रोजगार विनिमय पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य 

देश के बेरोजगार और नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं को अपने राज्य मे ही रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

पात्रता

  • देश के स्थायी निवासी
  • वेरोजगार युवा वर्ग
  • नौकरी की तलाश करने वाले लाभार्थी
  • आवेदक 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नबंर

आयु सीमा

  • न्युनतम – 18 वर्ष
  • अधिकतम – 35 वर्ष

रजिस्ट्रेशन वैध्यता 

  • ऑनलाइन – 1 महिना
  • ऑफलाइन – 3 साल

रजिस्ट्रेशन फीस

  • Free

8887

लाभ 

  • देश के वेरोजगार युवाओ को रोजगार से जोडने के लिए राज्यवार रोजगार केंद्र खोले गए हैं।
  • इन केंदो मे जाकर लाभार्थी रोजगार पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • नौकरी के लिए आवेदन करते समय निजी और सरकारी कंपनियां लोगों की भर्ती करती हैं।
  • योग्य और अनुभवी व्यकित्यों को रोजगार से जोडा जाता है।
  • जिन युवाओं की शैक्षिक योग्यता 12 वीं पास है, वे रोजगार विनिमय के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
  • इस सुविधा से लाभार्थीयो को रोजगार से जुडी समस्या खत्म होती है।
  • जो आवेदक पहले से ही नौकरी के लिए पंजीकृत हैं, वे नौकरी की प्रतीक्षा सूची में अपना स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • रोजगार पंजीयन की वैधता तीन साल की होती है, अगर लाभार्थी दवारा कार्यालय में जाकर अपना नाम रजिस्टर कराया हुआ है।
  • पंजीकरण कराने के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है। ताकि गरीब से गरीब छात्र वर्ग भी रोजगार के लिए पंजीकरण करा सके।
  • इस सुविधा का लाभ सभी छात्र वर्ग को प्राप्त होगा।

विशेषताएं 

  • देश के वेरोजगार और शिक्षित युवाओ को रोजगार से जोडना
  • देश मे वेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • लाभार्थीयो को अपने राज्य मे मिलेगा रोजगार
  • रोजगार मिलने से लाभार्थीयो की आय मे सुधार होगा।
  • लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा।
  • लाभार्थीयो को रोजगार प्राप्त करने के लिए राज्यवार आवेदन करना होगा।

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • लाभार्थीयो को आव्श्यक दिशा-निर्देशो का पालन करना होगा।
  • लाभार्थी को संवधित कार्यालय मे अनुशासन को वनाए रखना होगा।
  • COVID-19 को देखते हुए लाभार्थीयो को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग जैसे नियमो का भी पालन करना होगा।
  • योग्य और अनुभवी लाभार्थीयो को ही आगे जाने का मौका मिलेगा।
  • आवेदन फार्म मे गलत जानकारी दर्ज करने पर आवेदन फार्म निरस्त किया जा सकता है।

रोजगार विनिमय पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अपने राज्य के अंतर्गत अधिकारिक वेब्साइट पे जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज मे Register बटन पर क्लिक करके दी गई जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद, आपको उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
  • फिर आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा।
  • आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी जैसे अपना नाम, पर्सनल डिटेल, जिले का नाम चुनना, अपने मूल राज्य और जिले का विवरण दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको आव्श्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको पावती पर्ची प्राप्त होगी।
  • अब आपको इसका प्रिंटआउट ले लेना है।

रोजगार विनिमय पंजीकरण के लिए ऑफलाइन आवेदन

  • सवसे पहले लाभार्थी को अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय जाना होगा।
  • अब आपको वहां से आवेदन फार्म प्राप्त करना है।
  • उसके बाद आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी होगी, और आव्श्यक दस्तावेज भी अटैच करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म संवधित कार्यालय मे जमा करवा देना है।
  • फार्म जमा करवान के बाद आपको रिसिप्ट दी जाएगी। जिसे आपको संभाल के रखना होगा।

राज्य वार आधिकारिक रोजगार एक्सचेंज वेब लिंक | State Wise Official Employment Exchange Web Links

S. No.राज्यमहत्वपूर्ण लिंक
1अरुणाचल प्रदेशClick Here 
2बिहारClick Here 
3छत्तीसगढClick Here 
4दिल्लीClick Here 
5गुजरातClick Here 
6हरियाणाClick Here 
7हिमाचल प्रदेशClick Here 
8जम्मू और कश्मीरClick Here 
9झारखंडClick Here 
10कर्नाटकClick Here 
11केरलClick Here 
12मध्य प्रदेशClick Here 
13महाराष्ट्रClick Here 
14मणिपुरClick Here 
15मेघालयClick Here 
16मिजोरमClick Here 
17ओडिशाClick Here 
18पुदुचेरीClick Here 
19पंजाबClick Here 
20तमिलनाडुClick Here 
21तेलंगानाClick Here 
22त्रिपुराClick Here 
23उत्तर प्रदेशClick Here 
24उत्तराखंडClick Here 
25पश्चिम बंगालClick Here 

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।     

Last Updated on February 14, 2022 by Abinash

error: Content is protected !!