Assam Police Recruitment 2018: 135 Post / असम पुलिस भर्ती 2018: 135 पोस्ट/ जेल वार्डर (Jail warder) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई 2018
8/ 10/ फ्रेशर आवेदकों के लिए असम में निकली हैं जेल वार्डर (Jail warder) पदों पर भर्तीयां। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 08 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
असम पुलिस भर्ती (Assam Police Recruitment)
- Name of the Organization Assam Police (असम पुलिस)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Assam (असम)
- Last Date 08 मई 2018
- Official web site assampolice.gov.in
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Apply now के लिए यहां किल्क करें
- Syllabus के लिए यहां किल्क करें
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 08 अप्रैल 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई 2018
- पश्चिम बंगाल डाकघर भर्ती 2018: 5778 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2018
- भारतीय बैंक (IB) भर्ती 2018: पोस्ट 145/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मई 2018
- भारतीय सुरक्षा प्रेस (ISP) भर्ती 2018: 35 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मई 2018
असम पुलिस भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name (पद का नाम) Jail warder (जेल वार्डर)
- No. Of Vacancy (कुल पदों की संख्या) 135 पोस्ट
असम पुलिस रिक्ति विवरण:
- जेल वार्डर (पुरुष) 124 पोस्ट
- जेल वार्डर (महिला) 11 पोस्ट
- कुल (TOTAL) 135
वेतन (Salary)
- 14,900/- से 49,000/- रुपये (प्रतिमाह)
- 5000/- (ग्रेड पे)
असम पुलिस भर्ती (Assam Police Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- जेल वार्डर (पुरुष) के लिए 10 पास
- जेल वार्डर (महिला) के लिए 8 पास शैक्षिक योग्यता रखी गई है।
- दौड (पुरुष) 1600 मीटर पूरी करनी पडेगी। (6:30 समय)
- दौड (महिला) 1200 मीटर पूरी करनी पडेगी। (6:30 समय)
शारीरिक मानक:
ऊँचाई (न्यूनतम) ऊँचाई (ST/SC) ऊँचाई (न्यूनतम)
- पुरुष 162.5 cm 160 cm 81 cm
- महिला 144.5 cm 142 cm N/A
चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन परीक्षा (Online exam)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Tests (PST)
- भौतिक क्षमता परीक्षण (Physical Efficiency Tests (PET)
- साक्षात्कार (Interview)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
आयु सीमा
- न्यूनतम: 18 वर्ष
- अधिकतम: 38 वर्ष
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष
- ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष
- और पूर्व सैनिकों के लिए 03 वर्ष आयु में छूट है।
Application Fess
- सामान्य (General) – कोई शुल्क नहीं|
- अन्य पिछडी जाति (OBC) – कोई शुल्क नहीं|
- अनुसूचित जाति (SC) – कोई शुल्क नहीं|
- अनुसूचित जनजाति (ST) – कोई शुल्क नहीं|
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- सबसे पहले आवेदक असम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (Official website – assampolice.gov.in) पर जाएं और लॉग इन करें।
- अब आवेदक असम पुलिस भर्ती 2018-19 (Assam Police Recruitment 2018-19) और लिंक की खोज करें और यहां क्लिक करें।
- अब नए उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें और ऑनलाइन पंजीकरण करें।
- अब आप अपने प्रोफ़ाइल में प्रवेश करें।
- अब आप आवश्यक विवरण जैसे – उम्मीदवार के नाम, DOB, पता, और शैक्षणिक आदि को ध्यान से भरें।
- अपने आवेदन पत्र भरने के बाद पुन: इसकी जांच करें।
- अब आप द्स्तावेज/ फोटो/ हस्ताक्षर को स्कैन करने के बाद इन्हे अपलोड करें।
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-वैंकिग दवारा कर सकते हैं।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अंत में आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी ले लें। जो आगे आपके भविष्य मे काम आएगी।
पता/ फोन नम्वरस/ वेब साइट –
पता
- गुवाहाटी
- गुवाहाटी: 781001
- असम, भारत
असम पुलिस फोन नंबरस :
- (361) 2521242
- 2450555
- 2455126
- पुलिस ऑफिसरस फोन नम्वरस लिस्ट के लिए यहां किल्क करें
असम पुलिस की वेबसाइट: www.assampolice.com
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।