त्रिपुरा अटल जलधारा योजना 2019 | नि:शुल्क जल कनेक्शन | एप्लीकेशन फार्म

अटल जलधारा योजना | उद्देश्य | लाभ | मुफ्त जल आपूर्ति कनेक्शन | पात्रता | एप्लीकेशन फार्म

अटल जलधारा योजना | Atal Jaldhara Yojana

logo

आज हम आपको इस आर्टीकल में त्रिपुरा अटल जलधारा योजना के वारे में वता रहे हैं, क्या है ये योजना और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें। क्या है पूरी प्रक्रिया आइए जानते हैं।

अटल जलधारा योजना का शुभारंभ 22 नवंबर 2018 को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब द्वारा किया गया था। अब इस योजना का लाभ लेने के लिए एप्लीकेशन फार्म भरना शुरु हो गए हैं। अगर आप भी त्रिपुरा राज्य के निवासी हैं तो अटल जलधारा योजना के लिए आवेदन फार्म भर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

त्रिपुरा अटल जलधारा योजना | Tripura Atal Jaldhara Yojana

अटल जलधारा योजना स्वर्गीय माननीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में लागू की गई है, जिन्होंने देश के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। ये योजना हमारे प्रधान मंत्री के “न्यू इंडिया” अभियान से प्रेरित थी। त्रिपुरा राज्य मुफ्त जल आपूर्ति कनेक्शन योजना में राज्यों के पूरे गाँव/ ब्लॉक और जिले शामिल किए गए हैं। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल प्राप्त करने का अधिकार है। 

A

अटल जलधारा योजना का मुख्य उद्देश्य | The main objective of the Atal Jaldhara Yojana

त्रिपुरा मुफ्त जल आपूर्ति कनेक्शन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार को सुरक्षित पीने योग्य पानी उपलब्ध कराना है।

जलधारा योजना के लाभ | Benefits of Jaldhara Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक त्रिपुरा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को एप्लीकेशन फार्म फिल करना होगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को साफ-सुथरा पानी उपलब्ध कराया जाएगा।       
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्यों के पूरे गाँव/ ब्लॉक और जिले शामिल किए गए हैं।
  • इस योजना के तहत राज्य में लोगों को मुफ्त पानी कनेकशन की सुविधा दी गई है।
  • शुद्द पानी मिलने से रोगों की संभावना कम होगी।

2

त्रिपुरा मुफ्त जल आपूर्ति कनेक्शन योजना| Tripura Free Water Supply Connection Scheme

त्रिपुरा के हर घर में मुफ्त जल आपूर्ति कनेक्शन योजना की सेवा के लिए राज्य सरकार ने एक नई योजना को शुरू किया है, जिसमें राज्य का प्रत्येक परिवार मुफ्त में पानी का कनेक्शन लेने के लिए पात्र होगा।

अटल जलधारा के लिए पात्रता | Eligibility for Atal Jaldhara

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल जलधारा योजना के लिए एप्लीकेशन फार्म | Atal Jaldhara Yojana Application Form

  • अटल जलधारा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक सवसे पहले अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं। 
  • यहां आपको आवेदन करने के लिए “Application Form” वटन पे किल्क करना है।

1

  • यहां किल्क करते ही आवेदन फार्म डॉउनलोड होगा।
  • डॉउनलोड होने के बाद आपको इस फार्म में सारी जानकारी भरनी है।
  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं।
  • सारी प्रक्रिया होने के वाद आपको भरे हुए फार्म को क्षेत्रीय नगरपालिका कार्यालय में जमा करवाना होगा।
  • इस तरह आपके दवारा अटल जलधारा योजना के लिए आवेदन कर दिया गया है।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें। 

Last Updated on May 2, 2019 by Abinash

Leave a Comment

error: Content is protected !!