एटीएम कार्ड/डेविट कार्ड को यूज किए विना पैसे निकाले | Withdraw money without using ATM card / Debit card
आपने कभी सोचा है कि एटीम कार्ड न होने पर भी आप एटीम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। सुनने मे थोडा अटपटा लग रहा है। लेकिन ये वात 100% सही है। आइए ह्म आपको वताते हैं कि विना एटीम कार्ड के आप पैसे भी निकाल सकते हैं।
इस वदलते दौर मे एटीम से पैसे निकालने का तरीका पूरी तरह से वदलने वाला है। सरकार लोगों को कुछ दिनों के भीतर ही ये सुविधा प्रोवाइड करवाने की तैयारी कर रही है।
एपल पे ऐप | Apple Pay App
एपल पे ऐप एक ऐसी ऐप है, जिसकी मदद से आप बिना किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।
इस सुविधा का शुभारंभ अमेरिका मे हो गया है, जिसके चलते वहां के 5000 वेल्स फार्गो एटीएम में ग्राहकों को ये सुविधा दी जा चुकी है। वहां के लोग इस नई टेक्नोलोजी से कॉफी खुश हैं।
एपल पे ऐप काम कैसे करता है | How Apple Pay App Works
बिना क्रेडिट या डेबिट कार्ड के पैसा निकलने के लिए ग्राह्क को सबसे पहले एपल पे ऐप का इस्तेमाल करना होगा,
शर्त यह है कि ग्राह्क/यूजर के पास फोन स्मार्ट्फोन होना चाहिए।
- फोन में मौजूद वॉलेट फीचर को एक्टिवेट करना होगा।
- फिर नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक के जरिए
ट्रांजैक्शन की जाएगी।
- NFC ट्रांजैक्शन के लिए आपको पहले एटीएम में एक चिप इन्स्टॉल करनी होगी उसके वाद सारी ट्रांजैक्शन की जाएगी।
स्टेप वाई स्टेप जानते हैं इस ऐप के वारे में | Know step by step about this app
1.सवसे पहले अपना वैंक रजिस्टर करें | Register your bank in advance
सवसे पहले आप वो बैंक रजिस्टर करें, जहां पे आपका खाता है, रजिस्टरेशन करने के बाद इंटरनेट बैकिंग भी यूज कर सकते हैं। उसके बाद ही आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
2.उसके बाद आपको पिन नम्वर दिया जाएगा |After that you will be given PIN
रजिस्टरेशन होने के बाद यूजर को 4 अंकों का एक पिन नंबर दिया जाएगा। जो कि आपके एटीएम पिन की ही तरह ही होता है – 4डिजीट का। इसका इस्तेमाल यूजर ट्रांजेक्शन सिक्योरिटी पिन के रूप में कर सकता है।
3.उसके बाद मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें | After that download the mobile application
जब आपकी रजिस्ट्रेशन हो जाएगी तव आपको उस बैंक से सारी जानकारी और उससे जुड़ी एप्लीकेशन आपको अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करनी होगी। यूजर्स को इसके लिए एसएमएस भेजा जाएगा। जिसके माध्यम से बैंक इस एप्लीकेशन और इससे जुडी जानकारी को वेब लिंक के दवारा आपके मोबाइल फोन पर भेजेगा।
4.उसके बाद आपको एटीम कार्ड जैसी सुविधा प्रोवाइड कराई जाएगी | After that you will be provided a facility like ATM Card.
ये सारी प्रोसेस होने के बाद आप डेबिट कार्ड को यूज किए बिना एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। आपको मिलेगा कार्डलेस एटीम । जिसमे आपको हर सुविधा दी जाएगी। जैसे – इंट्रा बैंक, मोबाइल टू मोबाइल, मोबाइल टू एकाउंट फंड ट्रांसफर और नेट इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रासफर के अतिरिक्त इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट की सुविधा भी दी जाएगी।
पैसे आप किस तरह निकाल सकते हैं आइए जानें | Learn how you can withdraw money
- सवसे पहले आप मोबाइल पर डाउनलोड की गई मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें।
- फिर उसके बाद एमपिन डालें फिर कार्डलेस विथड्रॉल बटन पे क्लिक करें। आप जितना पैसे निकालना चाहते हैं, वो अमाउंट आपको यहां भरना है।
- उसके बाद आपको सबमिट पे किल्क करना है।
- किल्क करने के बाद आपको मोबाइल फोन पे पासवर्ड भेजा जाएगा।
- इस पासवर्ड की सहायता से आप एप्लीकेशन में जाकर दूसरा पासवर्ड भी जनरेट करें।
- अब आप एटीएम मशीन स्क्रिन पे कैश ऑन मोबाइल ऑप्शन को चूज करें।
- उसके बाद आपने वो पासवर्ड डालना है जो आपको बैंक दवारा आपके मोबाइल नम्बर पे भेजा गया है,जो आपने जनरेट किया था।
- इतनी प्रोसेस होने के बाद बिना एटीम कार्ड डाले आप एटीम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे।
ये प्रोसेस वहुत ही सरल है। जिसका नाम है कार्ड्लेस एटीमकार्ड्।
कार्डलेस एटीएम कार्ड | Cardless Atm card
आप इस नई तकनीक को कार्ड्लेस एटीम का नाम भी दे सकते हैं। ये सुविधा फिलहाल अमेरिका मे शुरु हुई है।
भारत और अन्य देशों मे अव पैमेंट डिजिट्ल तरीके से की जाती है, चाहे वो विजली का विल हो, गैस विल हो, या पैसे ट्रांसफर करने हों। यहां तक की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी ने डिजीट्ल पैमेंट को अधिक तव्ज्जो दी है। जिसके चलते धोखाधडी और ठ्गी जैसी वारदातें कम हुई हैं। अगर ये तकनीक जल्द ही भारत मे लॉच होती है तो भारत के लोगों को कॉफी फायदा होने वाला है। एक तो भारत विकसित देश वनेगा। दूसरा कोई भी किसी दूसरे व्यकित के अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।