2018 मे भारत बनेगा 4G शक्ति वाला सबसे बडा राष्ट्र।
भारत मे सवसे ज्यादा 4G इंटरनेट का हुआ यूज| दूसरे देशों को पछाड भारत वनेगा 4G चलाने वाला शकितशाली राष्ट्र|
भारत एक शांतिप्रिय देश है। अगर बात इंटरनेट की वताई जाए तो भारत ने कुछ ही समय मे वो मुकाम हासिल किया है, जिसे पुरा करने मे दूसरे देशों के पसीने छुट गए हैं। यह हमारे लिए गर्व की वात है कि भारत 2018 मे इंटरनेट की दुनिया का बादशाह वनेगा।
4जी इंटरनेट का यूज़
पिछले एक साल से देश में 4जी इंटरनेट का यूज़ जितना बढ़ा उससे तो कोई भी भारतीय पीछे नहीं है। आज सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि घर के बड़े सदस्य भी स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप व फेसबुक चलाते हैं।
ओपनसिग्नल की एक रिपोर्ट अनुसार –
2017 की दूसरी तिमाही में भारत में 4.2 मिलियन टीबी (terabyte) यानि 42 लाख इंटरनेट डाटा को यूज किया है।
ये भी पढें –
- अपने स्मार्ट-फोन में इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढाएं!
- भीम ऐप क्या है? इसके वारे मे विस्तार से जानें!
- गूगल प्ले प्रोटेक्ट क्या है? और ये कैसे काम करता है आइए जाने!
कितने प्रतिशत डाटा का हुआ यूज आइए जानें –
मतलब 2017 में जिस दौरान 39 लाख टीबी 4जी डाटा का यूज़ हुआ है, उसी दौरान 2016 में सिर्फ 8,050 टीबी डाटा का यूज़ किया गया था। आपको बता दें कि आज भारत पूरे विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा एलटीई नेटवर्क यूज़ करने वाला डाटा है। भारत स्वीडन, स्वीटर्जलैंड और यूके जैसे राष्ट्रों को पीछे छोड़ चुका है।
भारत में 4G सेवाएं देने के लिए कंपनियों की भागीदारी –
एयरटेल और वोडाफोन की 4 सेवाएं देने में भी 60 प्रतिशत तक की ही भागीदारी हुई है। टेलीकॉम कंपनियों में केबल रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा 95.6
“जिस तरह भारत मे इंटरनेट 4G स्पीड का इस्तेमाल हो रहा है, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत इस मामले मे पूरे विश्व का नंबर – 1 देश वन जाएगा। हर भारतीय इस दिन का इंतजार कर रहा है, कि वो दिन जल्द आए।”
आशा करता हूं आपको ये आर्टीकल पंसद आया होगा।
Last Updated on August 3, 2018 by Abinash