Bharat Broadband Network Limited (BBNL) Recruitment 2018 in Hindi/ Post 50/ Apply Now/ Download Application Form
आपको ये जानकार कर खुशी होगी कि भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) कंपनी में निकली हैं मुख्य महाप्रबंधक / महाप्रबंधक (Chief General Manager/ General Manager) पदों पर बंपर भर्तीयां। इस भर्ती के लिए आवेदक का ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है।
इस भर्ती से जुडने के लिए आवेदक को समय रहते अप्लाई करना होगा, आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड भर्ती | BBNL Recruitment
- Name of the Organization Bharat Broadband Network Limited (BBNL)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location नई दिल्ली (New Delhi)
- Last Date 14 सितम्बर 2018
- Official web site http://www.bbnl.nic.in/
- Mode of Payment Offline (ऑफलाइन)
इस भर्ती के लिए आप वेब साइट/ एप्लीकेशन फॉर्म / नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स से ले सकते हैं।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
Notification के लिए यहां किल्क करें - Download Application form के लिए यहां किल्क करें
- Result/ answer key/ Question papers के लिए यहां किल्क करें
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- अधिसूचना जारी होने की तिथि 03 अगस्त 2018
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 06 अगस्त 2018
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2018
- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) भर्ती 2018/ पोस्ट 236/ आवेदन/ एप्लीकेशन फॉर्म
- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) कंडक्टर भर्ती 2018 / पोस्ट 333/ ऑनलाइन आवेदन/ एप्लीकेशन फॉर्म
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सिपाही भर्ती 2018/ पोस्ट 139/ आवेदन/ एप्लीकेशन फॉर्म
भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name मुख्य महाप्रबंधक / महाप्रबंधक
- पोस्ट की संख्या 50
POST
- ग्रुप – I 06
- ग्रुप – II 03
- ग्रुप – III 41
- TOTAL (कुल) 50
वेतन (Salary)
- मुख्य महाप्रबंधक (Chief General Manager) 62,000/- से 80,000/- रुपये (प्रतिमाह)
- ग्रेड पे – 10,000/- रुपये
- महाप्रबंधक (General manager) – 43,200/- से 66,000/- रुपये (प्रतिमाह)
- ग्रेड पे – 87,00/- रुपये
भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड भर्ती के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विशविद्दालय से B. Tech/ B.E/ Electrical में डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए, और आवेदक के कम से कम 50-60% माक्स होने चाहिए।
- आवेदक को कंप्यूटर में भी 1 वर्ष का डिप्लोमा किया होना चाहिए, और कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 40-60 wpm. होनी चाहिए।
- हिंदी/ इंगलिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आप अन्य जानकारी नोटिफिकेशन से भी ले सकते हैं।
आवेदन फार्म के साथ लगने वाले दस्तावेज
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो/ हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- साक्षात्कार (Interview)
- कौशल परीक्षण (skill test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
आयु सीमा
- अधिकतम -56 वर्ष
आवेदन फीस
- केवल प्रोसेसिंग चार्जिज फीस लगेगी।
- कोई शुल्क नहीं है।
- अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
आइए अब जानते हैं कि आप भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) कंपनी में मुख्य महाप्रबंधक / महाप्रबंधक पदों की भर्ती करने हेतु आवेदन कैसे करें। इस भर्ती के लिए आप स्टेप-वाई-स्टेप को फोलो कर आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि नीचे वताया गया है।
How to apply (आवेदन कैसे करें)
ऑफलाइन प्रोसेस –
- आवेदक इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://www.bbnl.nic.in/ पर जाएं।
- अब इस भर्ती के लिए आवेदक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढें।
- उसके बाद आवेदक को —- Application form download करना है। फिर आपको प्रिंट आउट लेकर उस फोर्म को फिल करना है।
- भरे हुए फार्म को इस पते पर जाकर जमा करवाना है। (Chief General Manager (HR & A) Bharat Broadband Network Limited 3rd Floor, C-DoT Complex, Mandigaon Road Mehrauli, New Delhi-110030 | मुख्य महाप्रबंधक (एचआर और ए) भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड तीसरी मंजिल, सी-डीओटी कॉम्प्लेक्स, मंडिगांव रोड मेहरौली, नई दिल्ली -110030)
- उसके बाद आवेदक का साक्षात्कार / कौशल परीक्षण होगा।
- उसके बाद ही आवेदक का चयन उसकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
पता/फोन नम्वरस से संवधित जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
पता
- मुख्य महाप्रबंधक (एचआर और ए) भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड
- तीसरी मंजिल, सी-डीओटी कॉम्प्लेक्स,
- मंडिगांव रोड मेहरौली,
- नई दिल्ली -110030
फोन नम्वरस
011-26806100
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।