बिहार बाल हृदय योजना | Bal Hriday Yojana | मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना | Full Information | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | How to apply
बिहार सरकार दवारा राज्य मे बाल हृदय पीडित बच्चो को स्वास्थय सुविधा देने और बाल मृत्यु दर मे कमी लाने के लिए बाल हृदय योजना को लागु करने की घोषणा की गई है। जिसके जरिए राज्य मे बाल हृदय पीडित बच्चो का अस्पतालो मे फ्री ट्रीटमेंट किया जाएगा। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – बाल हृदय योजना के वारे मे।
बाल हृदय योजना | Bal Hriday Yojana
बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार दवारा राज्य मे जन्म लेने वाले वच्चो के स्वास्थय का ध्यान रखते हुए बाल हृदय योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों को इलाज की सुविधा दी जाएगी और उनके इलाज मे होने वाला सारा खर्च राज्य सरकार दवारा उठाया जाएगा। ये योजना सात निश्चय-2 के तहत मंजूर की गई है, जिसे जनवरी महीने से शुरू किया जाएगा। ये योजना उन अभिभावको के लिए संजीवनी का कार्य करेगी, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चो का इलाज करवाने मे असमर्थ हैं। इस नई योजना से हृदय रोगी बच्चो की मृत्यु दर मे भी कमी आएगी और उनके स्वास्थय को वेहतर वनाने मे स्वास्थय विभाग अपनी भुमिका निभाएगा।
बाल हृदय योजना को शुरु करने का मुख्य कारण | The main reason for starting Bal Hriday Yojana
बिहार राज्य मे गरीब वर्ग से संवधित परिवार वाले बाल हृदय से पीडित बच्चो की बिमारी का इलाज करवाने मे असमर्थ होते हैं। ऐसे मे उनके पास उतने पैसे अर्जित नहीं हो पाते हैं कि वे अस्पताल मे जाकर अपने बच्चो का ट्रीटमेंट करवा पाएं। गरीव होने के कारण उन्हे कहीं से भी सहायता नहीं मिलती है। जिसके चलते बाल हृदय पीडित वच्चे अकसर मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। उनकी इस समस्या का समाधान करने के लिए ही राज्य मे बाल हृदय योजना को शुरु किया जा रहा है। ताकि गरीव से गरीव व्यकित भी इस बिमारी से पीडित अपने बच्चो का इलाज अच्छे अस्पताल मे करवा सकेगें। इससे मृत्यु दर मे कमी आएगी और वच्चो का स्वास्थय वेहतर वनेगा।
बाल हृदय योजना के प्रमुख तथ्य | Key facts of Bal Hriday Yojana
योजना | बाल हृदय योजना |
किसके दवारा शुरु की गई |
मुख्यमंत्री नितिश कुमार जी दवारा |
लाभार्थी |
हृदय में छेद के साथ जन्म लेने वाले बच्चे |
लाभ |
योजना के तहत चुने हुए अस्पताल मे भर्ती होने पर |
उद्देश्य | An Objective
योजना का मुख्य उद्देश्य हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों को फ्री मे इलाज की सुविधा उपलव्ध करवाकर उनके स्वास्थय मे सुधार करना है।
पात्रता | Eligibility
- बिहार राज्य के स्थायी निवासी
- हृदय में छेद के साथ जन्म लेने वाले वच्चे
- आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार योजना के लिए पात्र हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
लाभ | Benefits
- बाल हृदय उपचार योजना का लाभ बिहार राज्य के स्थायी निवासियो को मिलेगा।
- योजना के जरिए जिन बच्चो के हृदय मे जन्म से छेद है, उन बच्चो का अस्पताल मे फ्री ट्रीटमेंट किया जाएगा।
- बच्चो की जिंदगी को वचाने के लिए बिमारी मे होने वाला सारा खर्चा राज्य सरकार दवारा उठाया जाएगा।
- इस योजना को सात निश्चय-2 के तहत मंजूरी दी गई है।
- योजना का लाभ आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के परिवार उठा सकते हैं।
- योजना का लाभ लाभार्थीयो को पटना, अहमदाबाद के दो बड़े हृदय रोग अस्पतालों मे मिलेगा।
- अस्पताल मे भर्ती होने के बाद ही लाभार्थी को योजना का लाभ मिलेगा।
विशेषताएं | Features
- राज्य सरकार दवारा की जाएगी सहायता
- निशुल्क इलाज सुविधा
- बाल मृत्यु दर मे आएगी कमी
- बच्चो के स्वास्थय को वेहतर वनाया जाएगा
जिले में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करके हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों जांच की जाएगी | Children born with holes in the heart will be examined by forming a screening committee in the district
योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों की पहचान के लिए जिला स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी होगी। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा अन्य अफसर मौजुद होंगे। स्क्रीनिंग अपनी अनुशंसा स्वास्थ्य विभाग को भेजेगी। जहां से बच्चों को इलाज के लिए IGIMS या फिर अहमदाबार रेफर किया जाएगा। स्क्रीनिंग से लेकर इलाज पर आने वाला पूरा खर्च सरकार दवारा उठाया जाएगा । जिसमे अलग से फंड की भी व्यवस्था की जाएगी ।
बाल हृदय योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Bal Hriday Yojana
अभी योजना की घोषणा की गई है। जो लाभार्थी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोडा इंतजार करना होगा। योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा, इसके वारे मे कोई सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन जैसे ही आवेदन करने की प्रक्रिया सक्रिय होगी, तो लाभार्थी योजना के लिए आवेदन कर सकेगें।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।