बिहार चिकित्सा सहायता योजना | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना | Chikitsa Sahayata Yojana | Bihar Chikitsa Sahayata Scheme Online Registration | Benefits & Objective || बिहार सरकार दवारा राज्य के नागरिको को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुचाने के लिए चिकित्सा सहायता योजना को लागू किया गया है| इस योजना के जरिए राज्य सरकार दवारा आवेदक की बिमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि आवेदक को अपनी बीमारी के इलाज के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पडे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – बिहार चिकित्सा सहायता योजना के वारे मे|

Chikitsa Sahayata

Bihar Chikitsa Sahayata Yojana

बिहार चिकित्सा सहायता योजना की शुरुआत राज्य सरकार दवारा नागरिको के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए की गई है| इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार दवारा गंभीर और असाध्य रोगों के इलाज के लिए अनुदान राशि प्रदान करती है| इस राशि के उपयोग से लाभार्थी गंभीर और असाध्य रोगों का इलाज मान्यता प्राप्त अस्पतालों में करवा सकेंगे| यदि आवेदक को इन अस्पतालों से दूसरे प्रदेश मे रेफर कर दिया जाता है, तो वहां भी इन रोगियों का इलाज किया जाता है| योजना का लाभ आवेदक दवारा आवेदन फॉर्म भरके प्राप्त किया जा सकता है|

योजना का अवलोकन

योजना का नामबिहार चिकित्सा सहायता योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
योजना के तहत प्रदान की जाने

वाली सहायता

बीमारी का इलाज करवाने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटstate.bihar.gov.in/health 

बिहार चिकित्सा सहायता योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीव नागरिको के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए उनकी बीमारी के इलाज हेतु सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है|

चिकित्सा सहायता योजना के तहत कवर किए जाने वाले रोग

  1. हृदय रोग,
  2. कैंसर,
  3. एडस
  4. मस्तिष्क रोग
  5. नेत्र रोग
  6. गुर्दा रोग प्रत्यारोपण
  7. स्पाइनल सर्जरी
  8. कोकिलियर इएम प्लांट
  9. हड्डी रोग
  10. प्लासीटक सर्जरी एसिड अटैक के पीड़ित के लिए
  11. बोन मैरो ट्रांसप्लाट सर्जरी
  12. ट्रांस जेंडर सर्जरी
  13. हेपेटाइटिस
  14. ट्रामा ब्रेन हेमरेज व दुर्घटना
  15. हीमोफीलिया सर्जरी
  16. मेजर वासकुलर सर्जरी

चिकित्सा सहायता योजना के तहत मिलने वाली सहायता

रोग अनुदान राशि
हृदय रोग के लिए60,000 से 1.90 लाख रुपए
कैंसर के लिए80,000 से 1.20 लाख रुपए
एडस के लिए1.20 लाख रुपए
मस्तिष्क रोग के लिए60,000 से 3 लाख रुपए
नेत्र रोग के लिए20,000 से 40,000/- रुपए
गुर्दा रोग प्रत्यारोपण के लिए3 लाख रुपए
स्पाइनल सर्जरी के लिए1.80 लाख रुपए
कोकिलियर इएम प्लांट के लिए5.50 लाख रुपए
हड्डी रोग के लिए1.20 लाख से 1.70 लाख रुपए
प्लासीटक सर्जरी एसिड अटैक के पीड़ित के लिए1.20 लाख से   1.80 लाख रुपए
बोन मैरो ट्रांसप्लाट सर्जरी के लिए5 लाख रुपए  
ट्रांस जेंडर सर्जरी के लिए1.50 लाख रुपए
हेपेटाइटिस के लिए01 लाख रुपए
ट्रामा ब्रेन हेमरेज व दुर्घटना के लिए01 लाख रुपए
हीमोफीलिया सर्जरी के लिए80,000/- रुपए
मेजर वासकुलर सर्जरी के लिए2.40 लाख रुपए

मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • गरीव वर्ग के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 01 लाख रुपए से ज्यादा नही होनी चाहिए|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • ये प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

चिकित्सा सहायता योजना के लाभ

  • चिकित्सा सहायता योजना का लाभ बिहार राज्य के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए राज्य के असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद की जाती है|
  • इस योजना मे आवेदक की 16 प्रकार की बीमारियों को कवर किया जाता है|
  • इन बीमारियों के तहत आवेदक को 20,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक की सहायता राशि सरकार दवारा दी जाएगी|
  • लाभार्थीयों को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|
  • इस राशि के उपयोग से आवेदक की बीमारी का सफल इलाज मान्यता प्राप्त अस्पतालों मे किया जा सकेगा|

बिहार चिकित्सा सहायता योजना की मुख्य विशेषताएं

  • राज्य के गरीव व असहाय नागरिको को अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए सरकार दवारा सहायता प्रदान करना
  • अब आवेदक की गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज समय पर किया जा सकेगा|
  • इस योजना के चलते किसी भी नागरिक की मौत आर्थिक तंगी के चलते नही होगी|
  • ये योजना लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाएगी|

मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के लिए कैसे करे आवेदन

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को दिए गए लिंक पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुलके आएगा|

Chikitsa Sahayata form

  • अब आपको इस फॉर्म को Download करके इसका प्रिन्ट आउट लेना होगा|
  • फिर आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा|
  • उसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म सवंधित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगए तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|