बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना | Krishi Yantra Subsidy Scheme ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | बिहार सरकार दवारा राज्य के किसानों की आय मे सुधार लाने के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों को खरीदने पर सरकार दवारा अनुदान प्रदान किया जाता है| जिसकी मदद से किसानो को खेती करने मे आसानी होगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के वारे मे| बिहार मिशन दक्ष योजना
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana
बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरुआत राज्य के किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को 90 यंत्रों को खरीदने पर अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा| किसानों को मिलने वाली इस सहायता से किसानो की सिथति मे सुधार आएगा| इस योजना से किसान आत्म-निर्भर व सशकत वनेगे और अधिक से अधिक लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित होंगे| बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है| कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे| जिसमे से लाभार्थीयों को आवेदन निर्धारित तिथि से पहले करना होगा, तभी उन्हे योजना का लाभ मिल सकेगा|
कृषि यंत्र अनुदान योजना का अवलोकन
योजना का नाम | बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | बिहार सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता | कृषि यंत्रों को खरीदने पर अनुदान की राशि का भुगतान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | dbtagriculture.bihar.gov.in |
बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को कृषि कार्य हेतु यंत्र की खरीद करने पर सरकार दवारा अनुदान प्रदान करना है, ताकि किसानों को खेती करने मे आसानी हो सके और फसलो की पैदावार मे भी वढोतरी लाई जा सके|
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता
- कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों को खरीदने पर अनुदान की राशि दी जाती है। पहले 75 अलग-अलग प्रकार के यंत्रों को खरीदने पर अनुदान की राशि लाभार्थीयों को मिलती थी, लेकिन अब किसानों को 90 यंत्रों को खरीदने पर अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा।
- किसानों को यंत्रों को खरीदने पर कुल लागत का 50% अनुदान दिया जाएगा|
- पराली प्रबंधन से जुड़े यंत्रों पर 80% तक अनुदान लाभार्थीयों को मिलेगा|
- नए यंत्रों में सरकार का सबसे अधिक जोर लैंड लेवलर पर रहेगा|
- गन्ना पेराई मशीन पर भी लाभार्थीयों को अनुदान मिलेगा।
- उद्यान से जुड़े कुछ नए यंत्र पर भी अनुदान सूची इस बार शामिल की जाएगी|
- नए यंत्रों के संचालन के साथ-साथ यंत्रों के रखरखाव के लिए किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले 90 यंत्रों की सूची
बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत आने वाले वाहनों की सूची
- बूमस्प्रेयर
- ब्रशकटर (बीएचपी पेट्रोल से कम)
- खेतिहर
- हैप्पी सीडर
- एचडीपीई सिंचाई पाइप
- एचडीपीई फाड़ना बुना लेफ्लैट ट्यूब
- एचडीपीई तिरपाल शीट
- मिनी दाल मिल
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर (इंजन चालित)
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर (ट्रैक्टर द्वारा संचालित)
- धान थ्रेशर (इंजन चालित)
- धान थ्रेशर (ट्रैक्टर द्वारा संचालित)
- मिनी रबड़ चावल मिल- ट्रैक्टर संचालित
- पौध संरक्षण उपकरण। मैनुअल स्प्रेयर
- पावर डस्टर (बैटरी संचालित)
- पावर स्प्रेयर (बैटरी संचालित)
- पंपसेट (इलेक्ट्रिक) 10 एचपी तक
- काटने वाला
- रीप रकम बाइंडर (टी/डी)
- रीप रकम बाइंडर (एस/पी) – 3 व्हील
- रीप रकम बाइंडर (एस/पी) – 4 पहिया
- चावल मिल (इलेक्ट्रिक मोटर संचालित 3 एचपी और उससे अधिक)
- रोटरी मल्चर (35 एचपी और अधिक)
- रोटा वेटर(35 बीएचपी से अधिक ट्रैक्टर द्वारा संचालित)
- सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर
- एसएमएस(स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम)
- स्ट्रॉबेलर विदाउट रैक
- सुपर सीडर (ट्रैक्टर संचालित) – 6 फीट
- सुपर सीडर (ट्रैक्टर संचालित) – 7 फीट
- सुपर सीडर (ट्रैक्टर संचालित) – 8 फीट
बिहार मुख्यमंत्री कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी किसान होना चाहिए|
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- जमीनी दस्तावेज
- बैंक खाता
- पास-पोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नम्वर
बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ
- बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ राज्य के किसानों को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए किसानों को सरकार की तरफ से 90 यंत्रोंको खरीदने पर अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा|
- कृषि यंत्र अनुदान योजना से किसानों को यंत्रों को खरीदने पर कुल लागत का 50% अनुदान मिलेगा|
- इस योजना से किसानो के जीवन स्तर मे सुधार आएगा|
- किसानों को मिलने वाले यंत्रों से खेती करने की प्रक्रिया को आसान वनाया जाएगा|
- ये योजना उन किसानों के लिए कारगर सावित होगी, जो आर्थिक तंगी के चलते कृषि यंत्रों को खरीदने मे असमर्थ रहते हैं|
- कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ राज्य के किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त होगा|
कृषि यंत्र अनुदान योजना की मुख्य विशेषताऐं
- राज्य के किसानों को स्वावलंवी वनाना|
- किसानों की आय मे सुधार लाना
- किसानों को कृषि यंत्रों को खरीदने पर अनुदान की राशि का भुगतान करना|
बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए कैसे करे आवेदन
- सवसे पहले पात्र लाभार्थीयों को आधिकारिक वेबवसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको कृषि यांत्रिकरण के सेकशन मे जाकर आवेदन करे के विकल्प पे किलक कर देना है|
- उसके बाद आपको Farmer Application के बटन पे क्लिक करना होगा|
- फिर आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें (Apply to get subsidy) के लिंक पर क्लिक कर देना है|
- उसके बाद आपको Application Entry वाले लिंक पे क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
- इस पेज मे आपको Click Here वाले लिंक पे किलक कर देना है|
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
- इस फॉर्म मे आपको पुछी गई सारी जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
- सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कैसे करे
- सवसे पहले पात्र लाभार्थीयों को आधिकारिक वेबवसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको उसके बाद आपको Farmer Application के बटन पे क्लिक करना होगा|
- फिर आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें (Apply to get subsidy) के लिंक पर क्लिक कर देना है|
- उसके बाद आपको Check Status वाले लिंक पे क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
- इस पेज मे आपको Ref No डालने के बाद Proceed के बटन पे किलक कर देना है|
- Proceed के बटन पे किलक करते ही सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|