बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 | Startup Policy : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | 10 लाख रूपए ऋण राशि [without interest]

 

|| Bihar Startup Policy Scheme | बिहार स्टार्टअप पॉलिसी | Startup Policy without interest Scheme | Startup Policy Scheme Registration | पात्रता व उद्देश्य || बिहार सरकार दवारा राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बिहार स्टार्टअप पॉलिसी योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य के युवाओं को स्टार्टअप हेतु प्रोत्साहित करने के लिए बिना किसी ब्याज दर के लोन दिया जाएगा| जिसकी मदद से युवाओं को अपने व्यवसाय को शुरू करने या उसे आगे वढाने मे मदद मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के वारे मे|

Bihar Startup

 

Bihar Startup Policy

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी को बिहार के युवाओं को आत्म-निर्भर वनाने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश मे स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया जायेगा। जिसके लिए राज्य के युवाओं एवं महत्वाकांक्षी उद्यमियों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए ऋण 10 वर्षों हेतु बिना किसी ब्याज दर पर प्रदान किया जाएगा| लाभार्थी उद्यमियों को ऋण की धनराशि सीड फंड के तौर पर प्रदान किया जाएगी। इसके साथ ही इस पॉलिसी के अंतर्गत लाभार्थीयों को आवश्यकता पड़ने पर ट्रेनिंग एवं मार्केटिंग में भी सहायता प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त कर सकेंगे|

योजना के मुख्य पहलु

  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस पॉलिसी के तहत लाभार्थीयों को 10 लाख रुपये तक का ऋण 10 वर्षों के लिए प्रदान किया जाएगा|
  • स्टार्टअप द्वारा किसी भी प्रकार की गतिवर्धक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर उन्हें उत्पाद विकास एवं प्रशिक्षण हेतु 3 लाख रुपये की सहायता भी प्रदान की जाएगी|
  • योजना के तहत यदि कोई स्टार्टअप किसी एंजेल निवेशक से फंड जुटाने में सफल होता है या इसके पश्चात भी उन्हें अतिरिक्त फंड की आवश्यकता होती है तो वें राज्य सरकार से सफलता शुल्क के तौर पर कुल लागत के अतिरिक्त 2% प्राप्त कर सकेंगे|
  • प्रदेश की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन स्वरुप पुरुष उद्यमियों के तुलना में ऋण पर अतिरिक्त 5% का प्रावधान प्रदान किया जायेगा।
  • महिला उद्यमियों के नेतृत्व में संचालित प्रत्येक स्टार्टअप को 5% अतिरिक्त फंड अर्थात 10 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि बीज निधि के रुप में एवं 3 लाख 15 हजार रुपये त्वरक कार्यक्रम में भाग लेने पर प्रदान की जाएगी|
  • बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत प्रदेश के SC/ ST स्टार्टअप संस्थापकों को अतिरिक्त 15% का प्रावधान प्रदान किया जायेगा।
  • राज्य सरकार द्वारा SC/ ST स्टार्टअप संस्थापकों को 11 लाख 5 हजार रुपये की धनराशि बीज निधि के रुप में एवं त्वरक कार्यक्रमों में भाग लेने की दशा में 3 लाख 45 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी|

योजना का अवलोकन

योजना का नामबिहार स्टार्टअप पॉलिसी
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतास्टार्टअप हेतु प्रोत्साहित करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटstartup.indbih.com

Bihar Startup Policy

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी का उद्देश्य

बिहार में MSME क्षेत्र के विकास में तेजी लाना है और राज्य की उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

बिहार बकरी पालन योजना

पात्रता

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • खुद का व्यवसाय करने वाले या उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के लाभ

  • स्टार्टअप पॉलिसी को बिहार सरकार दवारा खुद का व्यवसाय चलाने वाले नागरिको के लिए शुरू किया गया है|
  • इस योजना से जुड़ने वाले नागरिक को सरकार दवारा 10 लाख रूपए की आर्थिक मदद बिना किसी ब्याज दर के प्रदान की जाती है|
  • लाभार्थीयों के लिए ऋण को चुकाने की अवधि 10 वर्ष निर्धारित की गई है|
  • लाभार्थी उद्यमियों को प्रदान की जाने वाली ऋण की धनराशि सीड फंड के रुप में उपलब्ध करवाई जाएगी|
  • इसके अलावा लाभार्थीयों को आवश्यकता पड़ने पर ट्रेनिंग एवं मार्केटिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी|
  • राज्य के अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप की भागीदारी में वृद्धि लेन के लिए राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को को-वर्किंग स्पेस भी मुहैया करवाया जायेगा।
  • राज्य मे ज्यादा से ज्यादा नागरिको को इस योजना का लाभ मिले जिसके लिए उद्योग मंत्रालय द्वारा स्टार्टअप पोर्टल भी लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार उद्यमी इस स्टार्टअप पॉलिसी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही आवेदन भी कर सकेंगे।

स्टार्टअप पॉलिसी की मुख्य विशेषताएँ

  • खुद का व्यवसाय करने वाले नागरिको को सरकार दवारा आर्थिक मदद ऋण के रूप मे प्रदान करना
  • 10 लाख रूपए या इससे अधिक ऋण पर कोई ब्याज नही लगेगा|
  • इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेंगे|
  • इस योजना से लाभार्थी अपने व्यवसाय को आगे वढा सकेंगे|
  • पात्र नागरिको की आमदनी मे भी सुधार आएगा|
  • पूरे राज्य मे ये योजना लागु होगी|
  • इस योजना से पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के लिए कैसे करे आवेदन

Bihar Startup Policy online

  • उसके बाद आपको Startup Registration के बटन पे किलक करना है| 
  • अब आप अगले पेज मे आ जाओगे|

Bihar Startup Policy scheme

  • यहाँ आपको I have read all the instructions carefully वाले बॉक्स मे टिक करना है|
  • फिर आपको Accept And Proceed के बटन पे किलक कर देना है|
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|

Bihar Startup Policy registration

  • जिसमे आपको सारी जानकारी दर्ज करनी है, फिर आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

लॉगिन कैसे करे

Bihar Startup Policy login

  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको Email/ Password दर्ज करके Sign In कर देना है|
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

Helpline Number

  • 18003456214

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|