Bihar State Housing Board (BSHB) Recruitment 2018: 37 Post / बिहार राज्य आवास बोर्ड भर्ती 2018: पोस्ट 37 / सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता (Assistant Engineer & Junior Engineer) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2018
ग्रेजुएट / योग्य आवेदकों के लिए बिहार में निकली हैं सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता (Assistant Engineer & Junior Engineer) पदों पर भर्तीयां। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 21 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
बिहार राज्य आवास बोर्ड भर्ती (BSHB. Recruitment)
- Name of the Organization Bihar State Housing Board
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Bihar (बिहार)
- Last Date 21 मई 2018
- Official web site http://bshb.in/
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 20 अप्रैल 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2018
- हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2018: पोस्ट 07/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2018
- राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2018: 330 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई 2018
- असम पुलिस भर्ती 2018: 135 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई 2018
- भारतीय बैंक (IB) भर्ती 2018: पोस्ट 145/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मई 2018
- पश्चिम बंगाल डाकघर भर्ती 2018: 5778 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2018
बिहार राज्य आवास बोर्ड भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name (पद का नाम) सहायक अभियंता (Assistant Engineer)
- No. Of Vacancy (कुल पदों की संख्या) 19
पोस्ट (POST)
- सहायक अभियंता (सिविल) – 16 पद
- सहायक अभियंता (विद्युत) – 03 पद
- कुल (TOTAL) 19
वेतन (Salary)
- 40,000/- रुपये (प्रतिमाह)
- Post Name (पद का नाम) कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer)
- No. Of Vacancy (कुल पदों की संख्या) 18
पोस्ट (POST)
- जूनियर अभियंता (सिविल) – 15 पद
- जूनियर अभियंता (विद्युत) – 03 पद
- कुल (TOTAL) 18
वेतन (Salary)
- 25,000/- रुपये (प्रतिमाह)
बिहार राज्य आवास बोर्ड भर्ती (BSHB. Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
सहायक अभियंता (Assistant Engineer) इस भर्ती के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त विश्वविदालय से ग्रेजुएट/ BE/ BTech होने के साथ civil and electrical में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए और साथ ही 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) इस भर्ती के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त विश्वविदालय से ग्रेजुएट/ BE/ BTech होने के साथ civil and electrical में डिप्लोमा किया होना चाहिए और कम से कम 60% माक्स होने अनिवार्य हैं।
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
- कौशल परीक्षण (skill test)
- दस्तावेज़ सत्यापन (document verification)
आयु सीमा
- न्यूनतम – 18 वर्ष।
- अधिकतम-37 वर्ष।
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति (SC) के लिए आयु में छूट– 10 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आयु में छूट 10 वर्ष
- अन्य पिछडी जाति (OBC) के लिए आयु में 03 वर्ष
- और फिजिकल उम्मीदवार (PH) के लिए आयु में 10 वर्ष आयु में छूट रखी गई है।
Application Fess
- सामान्य (General) – 1500/-
- अन्य पिछडी जाति (OBC) – 1500/-
- अनुसूचित जाति (SC) – 500/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 500/-
- फिजिकल उम्मीदवार (PH) – 300/-
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेब साइट (official website – http://bshb.in/) पर जाएं।
- उसके बाद आप होमपेज पर “बिहार हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2018 अधिसूचना” (“Bihar Housing Board Recruitment 2018 Notification”) के लिए खोज करें।
- उसके बाद दिए गए लिंक पर किल्क करें।
- अब आप बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड रिक्ति 2018 (Bihar State Housing Board Vacancy 2018) के लिए योग्यता को सुनिश्चित करें।
- यदि योग्य हो, तो “बीएसएचबी भर्ती 2018 ऑनलाइन आवेदन करें” (“Apply BSHB Recruitment 2018 Online”)
- अब आप आवेदन फार्म को ध्यान से पढें।
- उसके बाद आवेदन फार्म को भरना शुरु करें।
- अब आप फोटो/ हस्ताक्षर/ दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आप भरे हुए फार्म की पुन: जांच करें। तभी आगे स्टेप में जाएं।
- अब आप शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-वैकिग दवारा कर सकते हैं।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
- अंत में आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। जो आगे आपके भविष्य के लिए काम आएगा।
पता/ फोन नम्वरस/ वेब साइट से संवधित जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं –
पता
- मुख्य कार्यालय :
- बिहार राज्य आवास बोर्ड,
- 6, सरदार पटेल मार्ग,
- पटना – 800 015
फोन नम्वरस –
- ऑफिस फोन नंबर – 0612-2217992
- फैक्स नंबर – 0612-2217605
इमेल आइडी –
-
ई-मेल: – bshb@gmail.com,
-
आधिकारिक वेबसाइट: bshb.in
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।