Bihar State Power holding company limited (BSPHCL) Recruitment 2018: 90 Post / बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती 2018: 90 पोस्ट / सहायक (Assistant) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2018
ग्रेजुएट / योग्य आवेदकों के लिए बिहार में निकली हैं सहायक (Assistant) पदों पर भर्तीयां। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 29 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती (BSPHCL. Recruitment)
- Examination Name BSPHCL Recruitment 2018
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Bihar (बिहार)
- Last Date 29 मई 2018
- Official web site http://bsphcl.bih.nic.in/
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
- Login के लिए यहां किल्क करें
- Application format के लिए यहां किल्क करें
- Admit card/ Result के लिए यहां किल्क करें
- निर्माण सेवाएं और एस्टेट प्रबंधन निदेशालय (DCSEM) भर्ती 2018: 36 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जून 2018
- हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2018: पोस्ट 07/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2018
- जवाहर लाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) भर्ती 2018: पोस्ट 115/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2018
- एडवोकेट जनरल पंजाब (AGP) भर्ती 2018: पोस्ट 71/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 मई 2018
- स्थानीय स्वशासन राजस्थान सरकार भर्ती 2018: 21136 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2018
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 08 मई 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2018
- परीक्षा की तिथि जून 2018 के अंतिम सप्ताह
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Organization Name (संस्था का नाम) BSPHCL
- Name of the Post (पद का नाम) सहायक (Assistant)
- No. Of Vacancy (कुल पदों की संख्या) 90 पोस्ट
BSPHCL सहायक (Assistant) पद के बारे में कुल रिक्तियां –
- UN-Reserved 45
- Backward class 11
- Economically Backward Classes 16
- Scheduled Castes 14
- Scheduled Tribes 01
- FEMALE (Backward class) 03
- TOTAL (कुल) 90
वेतन (Salary)
- 35,400 / – रुपये (प्रति वर्ष)
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती (BSPHCL. Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
आवेदक का इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्दालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है और आवेदक के कम से कम 55% माक्स होने चाहिए।
चयन प्रक्रिया
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test)
- साक्षात्कार (Interview)
- कौशल परीक्षण (Skill Test)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
आयु सीमा
- न्यूनतम: 21 वर्ष
- अधिकतम: 42 वर्ष
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति (SC) के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आयु में छूट 05 वर्ष
- महिला पिछड़ा वर्ग के लिए आयु में छूट 03 वर्ष
- और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए आयु में 03 वर्ष छूट रखी गई है।
Application Fess
- सामान्य (General) – 500/-
- अन्य पिछडी जाति (OBC) – 500/-
- अनुसूचित जाति (SC) – 375/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) –375/-
- UN-Reserved / अन्य राज्य – 1500/-
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट – http://bsphcl.bih.nic.in/ पर जाएं।
- अब आप करियर अनुभाग पर क्लिक करें।
- अब आप BSPHCL Recruitment 2018: 90 Post की खोज करें और आवेदन फार्म को डॉउनलोड करें।
- अब आप अधिसूचना में दिए गए निर्देशों की जांच करें।
- अब आप आवेदन फार्म को भरना शुरु करें।
- अब आप हस्ताक्षर/ फोटो/ दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-वैकिंग दवारा कर सकते हो।
- अगर आपने फार्म भर लिया है तो भरे हुए फार्म की पुन: जांच करें।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
- अंत में आप इसका प्रिंट आउट ले लें। जो आगे आपके भविष्य में काम आएगा।
पता/ फोन नम्वरस/ वेब साइट संवधित जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं –
पता –
- पहली मंजिल, विद्दुत भवन,
- बेली रोड,
- पटना – 800 001
- बिहार
फोन नम्वरस –
- 0612-2504036
- 0612-2504442
- 0612-2504495
इमेल- cmd.bsphcl@gmail.com.
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।