Central Bureau of Investigation (CBI) Inspector Recruitment 2018 in Hindi/ Post 28/ Apply Now/ Download Application Form
आपको ये जानकार कर खुशी होगी कि पूरे भारत में निकली हैं केंद्रीय जांच ब्यूरो इंस्पेक्टर (Central Bureau of Investigation (CBI) Inspector) पदों पर बंपर भर्तीयां निकली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदक का ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है।
इस भर्ती से जुडने के लिए आवेदक को समय रहते अप्लाई करना होगा, आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो भर्ती (CBI. Recruitment)
- Name of the Organization Central Bureau of Investigation (CBI)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location पूरे भारत में (All of India)
- Last Date 12 सितंबर 2018
- Official web site http://www.cbi.gov.in/
- Mode of Payment Offline (ऑफलाइन)
इस भर्ती के लिए आप वेब साइट/ एप्लीकेशन फॉर्म / नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स से ले सकते हैं।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Download Application form
- Result/ answer key/ Question papers के लिए यहां किल्क करें
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 25 जुलाई 2018
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2018
- जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) लेक्चरर भर्ती 2018/ ऑनलाइन आवेदन/ एप्लीकेशन फॉर्म
- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) भर्ती 2018/ ऑनलाइन आवेदन/ एप्लीकेशन फॉर्म।
केंद्रीय जांच ब्यूरो भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name इंस्पेक्टर (inspector)
- पोस्ट की संख्या 28
पोस्ट
- भोपाल सीबीआई, एसीबी, नागपुर सहित अमरावती 1
- चंडीगढ़ सीबीआई, एसीबी, जम्मू 1
- चेन्नई सीबीआई, एसीबी, चेन्नई 3
- हैदराबाद सीबीआई, एसीबी, हैदराबाद 1
- (i) सीबीआई, एसीबी, विशाखापत्तनम 3
- (ii) सीबीआई, एसीबी, बैंगलोर धारवाड़ 3
- कोलकाता सीबीआई, एसीबी, भुवनेश्वर 4
- मुंबई सीबीआई, एसीबी, पुणे 1
- उत्तर पूर्व सीबीआई, एसीबी, गुवाहाटी 2
- पटना सीबीआई, एसीबी, पटना 3
- (i) सीबीआई, एसीबी, रांची 2
- (ii) सीबीआई, एसीबी, धनबाद 4
- कुल 28
वेतन (Salary)
- 40,000/- रुपये (प्रतिमाह)
केंद्रीय जांच ब्यूरो भर्ती के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विशविद्दालय से ग्रेजुएट पास होना चाहिए, और आवेदक के कम से कम 50-60% माक्स होने चाहिए।
- आपराधिक मामलों की जांच और अभियोजन पक्ष के लिए आवेदक को 10 साल का अनुभव होना जरुरी है।
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आप अन्य जानकारी नोटिफिकेशन से भी ले सकते हैं।
अटैच किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
चयन प्रक्रिया
- साक्षात्कार (Interview)
- कौशल परीक्षण (skill test)
- शारीरिक परीक्षण (Physical test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
आयु सीमा
- अधिकतम 65 वर्ष
आवेदन फीस
- केवल पोस्टल चार्जिज फीस लगेगी।
आइए अब जानते हैं कि आप केंद्रीय जांच ब्यूरो इंस्पेक्टर (Central Bureau of Investigation (CBI) Inspector) पदों की भर्ती करने हेतु आवेदन कैसे करें। इस भर्ती के लिए आप स्टेप-वाई-स्टेप को फोलो कर आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि नीचे वताया गया है।
How to apply (आवेदन कैसे करें)
ऑफलाइन प्रोसेस –
- आवेदक इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://www.cbi.gov.in/ पर जाएं।
- अब इस भर्ती के लिए आवेदक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढें।
- उसके बाद आवेदक को Application form download करना है। फिर आपको प्रिंट आउट लेकर उस फोर्म को फिल करना है।
- भरे हुए फार्म को इस पते पर जाकर जमा करवाना है। (Central Bureau of Investigation, Plot No. 5-B, 6th Floor, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003)
- जहां पे आपने आवेदन फार्म सबमिट करवाना है, उसकी सारी जानकारी आप नोटिफिकेशन से ले सकते हैं। (स्टेट वाई स्टेट आपको नोटिफिकेशन में वताया गया है, कि आपको आवेदन कहां पोस्ट करना है।)
- उसके बाद आवेदक का साक्षात्कार / कौशल परीक्षण/ शारीरिक परीक्षण लिया जाएगा।
- उसके बाद ही आवेदक का चयन उसकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
पता/फोन नम्वरस से संवधित जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
पता
- केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्लाट नम्वर –5B, 6th फ्लोर,
- सीजीओ परिसर (CGO complex),
- लोधी रोड, नई दिल्ली -110003
फोन नम्वरस
- 011 2436 0213
- 011-24367887,
- 011-24361536,
- 011-24363460
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on July 27, 2018 by Abinash