छत्तीसगढ़ C-mart योजना | C-mart : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

 

|| C-mart Scheme | मुख्यमंत्री C-mart योजना | CG C-Mart Yojana Online Registration | Application Form || ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास करने के लिये गाँवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोड़ने के लिए C-mart योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को वढावा देने के लिए गांवों में तैयार उत्पादों को शहरों के बाजारो से जोड़ा जाएगा और शहरों में सी-मार्ट को आधुनिक शोरूम की तरह स्थापित किया जाएगा| इस सुविधा से राज्य मे रोजगार को वढावा मिलेगा और राज्य के नागरिको के जीवन स्तर मे सुधार आएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – छत्तसीगढ़ C-mart योजना के वारे मे|

Chhattisgarh C-Mart

 

Chhattisgarh C-Mart Scheme

छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य मे आधुनिक रूप से शोरूम को स्थापित करने और उद्यमियों को लाभ पहुचाने के लिए C-mart योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत विभिन्न उद्यमियों के उत्पादों को एक ही छत के नीचे विक्रय की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाता है| जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकरों, कुम्भकरों अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जाएगा, जिससे इन कारीगरों को अपने उत्पाद को बेचने में आसानी होगी और कारीगरों के उत्पाद की बिक्री करने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में इसकी स्थापना की जाएगी| इसके अलावा पात्र लाभार्थीयों को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा|

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना

योजना के मुख्य पहलु

  • राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था मे तेज़ी से विकास करने और गाँवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोड़ने हेतु ये एक नई पहल है।
  • राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुंभकारों अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु इनकी व्यावसायिक ढंग से मार्केटिंग के लिये शहरों में आधुनिक शोरूम की तरह सी-मार्ट स्थापित होंगे।
  • जिन स्थानों पर उपयुक्त भवन उपलब्ध नहीं है, वहां कलेक्टर, उद्योग विभाग या वन विभाग को आवश्यकता के अनुसार अच्छे स्थान पर भूमि आवंटित की जाएगी|
  • विभिन्न योजनाओं के विभागीय कोष, सी.एस.आई.डी.सी. या लघु वनोपज संघ के कोष का उपयोग सी-मार्ट के लिए उपलब्ध भवनों के उन्नयन या नये भवनों का निर्माण किया जाएगा|
  • जिला कलेक्टरों को महिला समूहों द्वारा निर्मित अन्य सभी पारंपरिक उत्पादों के प्रसंस्करण, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और विपणन के लिए प्रबंध निदेशक, लघु वनोपज संघ के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा|
  • बढ़े क्षेत्रफल में सी-मार्ट खोले जाएंगे|
  • सी-मार्ट की स्थापना से सभी वर्गों के उद्यमियों को अधिकतम लाभ प्राप्त होगा।

Chhattisgarh C-Mart Scheme

छत्तसीगढ़ C-mart योजना का अवलोकन

योजना का नामछत्तसीगढ़ C-mart योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तसीगढ़ सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के उद्यमी
प्रदान की जाने वाली सहायताआधुनिक शोरूम की तरह सी-मार्ट को स्थापित करना
लक्ष्यराज्य मे रोजगार को वढावा देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dprcg.gov.in/

छत्तसीगढ़ C-mart योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न उद्यमियों के उत्पादों को एक ही छत के नीचे विक्रय की व्यवस्था को सुनिश्चित करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को वेहतर वनाना है|

CG C-mart योजना के लिए पात्रता

  • छत्तसीगढ़ राज्य के स्थायी निवासी
  • उद्यमी

C-mart योजना के लाभार्थी

  • महिला स्वयं सहायता समूह,
  • शिल्पिकार ,
  • बुनकर,
  • दस्तकर,
  • कुम्भकर
  • अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योग

छत्तसीगढ़ C-mart योजना के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
C-mart योजना वित्तीय वर्ष 2022-23

सरकार ने 2022-23 के वार्षिक आम बजट में C-मार्ट की स्थापना के लिए व्यवस्था की है। जिसके पहले चरण में सभी जिला मुख्यालयों में नगर निगमों की स्थिति में 8 से 10 हजार वर्गफीट तथा नगर पालिकाओं की स्थिति में 6 से 8 हजार वर्गफीट में ये स्टोर बनाए जाएंगे। बाद में सभी शहरों में इसे खोला जाएगा। यह C-मार्ट आधुनिक शोरूम की तरह होगे, जहां सभी तरह के उत्पाद एक ही छत के नीचे प्रदान किए जाएंगे|

C-mart योजना के लिए समिति का गठन

सी-मार्ट योजना के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है| ये समिति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, समन्वय एवं मानिटरिंग का काम करेगी| जिसके लिए वित्त विभाग, वन विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, खनिज साधन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित वनोपज संघ के प्रबंध संचालन को सदस्य बनाया गया है|

योजना का स्ंचालन

सी- मार्ट की स्थापना होने तक संचालन के लिए मार्गदर्शिका भी समिति द्वारा तैयार की जाएगी| जिसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों, शिल्पकारों, बुनकरों, दस्तकरों, कुम्भकरों अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों के बारे में साफ्टवेयर के माध्यम से जानकारी को संकलन किया जाएगा| जिसके बाद साफ्टवेयर एवं मोबाईल एप के माध्यम से जिलेवार उत्पादों की जानकारी दी जाएगी|

C-mart

छत्तसीगढ़ C-mart योजना के लाभ
  • इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास किया जाएगा|
  • गांवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोडा जाएगा|
  • महिला स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
  • पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा।
  • व्यावसायिक ढंग से मार्केटिंग के लिए शहरों में आधुनिक शोरूम की तरह सी-मार्ट स्थापित किए जाएंगे|
  • सी-मार्ट की स्थापना से सभी वर्गों के उद्यमियों को लाभ प्राप्त होगा|
  • सी-मार्ट के लिए उपलब्ध भवनों के अपग्रेडेशन अथवा नए भवन के निर्माण हेतु विभिन्न योजनाओं की विभागीय राशि, सी.एस.आई.डी.सी. अथवा लघु वनोपज संघ की राशि उपयोग की जाएगी|
  • सी-मार्ट के निर्माण एवं संचालन हेतु अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होने पर उद्योग विभाग से मदद ली जाएगी।
  • जिला कलेक्टरों को महिला समूहों द्वारा निर्मित एवं अन्य सभी पारंपरिक उत्पादकों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, ब्रेन्डिग एवं मार्केटिंग की व्यवस्था हेतु प्रबंध संचालक, लघु वनोपज संघ से समन्वय किया जाएगा|
C-mart योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • प्रदेश के हर शहर में सी-मार्ट को वनाया जाएगा|
  • गांवों में पारंपरिक उद्यमों को बढ़ावा दिया जाएगा|
  • गांव में बने सामान को शहरी उपभोक्ताओं तक पहुचाया जाएगा|
  • सी-मार्ट दवारा विभिन्न उद्यमियों के उत्पादों की एक ही छत के नीचे विक्रय की व्यवस्था करने मे मदद मिलेगी|
  • लाभार्थीयों को अपने उत्पाद को बेचने में आसानी होगी|
  • राज्य मे रोजगार के अवसर वढेगे|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|
C-mart योजना के लिए कैसे करे आवेदन  

जो आवेदक इस योजना के तहत ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर आवेदन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं| उसके बाद ही पात्र लाभार्थी योजना का लाभ ले पाएंगे|

Important Download

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें| 

Last Updated on January 12, 2023 by Abinash