छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना | Cultural Connect Scheme : आवेदन प्रोसेस

छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासी संस्कृति का विकास करने के लिए कल्चरल कनेक्ट योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए आदिवासी संस्कृति को देश के कोने-कौने तक पहुचाने का प्रयास किया जाएगा| जिससे लोगों को प्रदेश की बोल-चाल और वहाँ की सभ्यता के वारे मे जानकारी मिलेगी| तो आइए जानते हैं – कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Chhattisgarh Cultural Connect

CULTURAL CONNECT YOJANA

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की ख्याति को जन-जन तक पहुचाने के लिए कल्चरल कनेक्ट योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी संस्कृति का विस्तार किया जाएगा| जिससे लोगों को वहाँ की संस्कृति के वारे मे जानकारी मिलेगी और राज्य के अन्य हिस्सों से लोग प्रदेश के कल्चर को जान सकेंगे| इसके साथ ही आदिवासी शिल्प कला का व्यापार भी बढाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर वढेंगे|

About of the Cultural Connect Yojana

योजना का नामछत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायताछत्तीसगढ़ी संस्कृति को वढावा देना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी   

Chhattisgarh Cultural Connect Yojana

कल्चरल कनेक्ट योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की छत्तीसगढ़ी संस्कृति का विस्तार करने के लिए अन्य राज्यों से भूमि को आवंटित करना है, ताकि प्रदेश के कल्चरल से लोग प्रेरित हो सके|

CG कल्चरल कनेक्ट योजना के मुख्य बिन्दु

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना को शुरू करने के लिए दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को खत लिखा है।
  • इस खत मे मुख्यमंत्री ने राज्य के दूसरे मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ कल्चरल को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महत्व के स्थानों पर भूमि को आवंटित किया जाए|
  • इस खत मे छत्तीसगढ़ के लोगों के निवास एवं भ्रमण हेतु 2 एकड़ भूमि का अनुरोध भी किया गया है।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस भी मुख्यमंत्री को खत लिखा है उनको भी यह आश्वासन दिया ज्ञा है कि अगर वह छत्तीसगढ़ में भूमि का अनुरोध करेंगे तो हम उनकी संस्कृति को छत्तीसगढ़ में दिखाने के लिए अवश्य भूमि आवंटित करेंगे।
  • छत्तीसगढ़की संस्कृति को देश का हर एक कोना जाने एवं पहचाने इसीलिए CG Cultural Connect Yojana की शुरुआत की जा रही हैं।
  • आपको वता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने कल्चर कनेक्ट योजना के लिए देश के 7 राज्यों के CM को खत लिखे हैं।

राज्य के अन्य मुख्यमंत्रियों को भूमि आवंटित करने की सिफारिश हेतु CM दवारा किया गया अनुरोध

राज्य मुख्यमंत्री भूमि आवंटित के लिए स्थान
उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ

वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा एवं अयोध्या

गुजरातभूपेंद्र पटेलगिरनार और सोमनाथ
झारखंडहेमंत सोरेनदेवघर
उत्तराखंडपुष्कर सिंह धामीऋषिकेश
आंध्र प्रदेशजगनमोहन रेड्डीतिरुपति
महाराष्ट्रएकनाथ शिंदेशिरडी
ऑडिशानवीन पटनायकपूरी

Cultural Connect Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • देश के अन्य राज्यों के लोग प्रदेश की संस्कृति के वारे मे जान सकेंगे, जहाँ पे भूमि का आबंटन किया गया है|
  • योजना का लाभ लाभार्थीयों को बिना किसी भेदभाव के प्रदान किया जाएगा|

छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना के लाभ व विशेषताएं

  • कल्चरल कनेक्ट योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी दवारा की गई है|
  • इस योजना के जरिए मुख्यमंत्री जी ने देश के 07 राज्यों के CM को प्रदेश की ख्याति को वढाने के लिए भूमि आबंटन हेतु खत लिखा है|
  • मुख्यमंत्री जी ने जिन राज्यों के CM को भूमि आबंटन के लिए अनुरोध किया है, अगर बहाँ पे भूमि के लिए काम जल्दी से शुरू किया जाता है तो ऐसे मे कल्चरल कनेक्ट योजना को गतिशीलता मिलेगी|
  • छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं आदिवासी संस्कृति को दिखाने के लिए 2 एकड़ भूमि प्रदान की जाएगी । 
  • इन 2 एकड़ भूमि में छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र खोले जाएंगे। 
  • इन केंद्र के खुलने से यहाँ पर आदिवासी परंपरा, रहन सहन, शिल्प कला आदि छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • इससे राज्य के लोगों को रोजगार भी मिलेगा|
  • छत्तीसगढ़ राज्य की ख्याति दूर-दूर तक फैलगी|
  • इस योजना के शुरू होने से राज्य के अन्य हिस्सों के लोगों को प्रदेश के रहन-सहन, बोल-चाल के वारे मे जानकारी मिलेगी|

CG Cultural Connect Yojana के लिए कैसे करे आवेदन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने योजना को शुरू करने की घोषणा की है| CG Cultural Connect Yojana के लिए आवेदन के लिए अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| जैसे ही हमे योजना के लिए कोई आधिकारिक जानकारी मिलती है, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|  

छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना – Helpline Number

वेबसाइट शुरू होने के बाद नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए जाएंगे। आवेदक इन नंबरों पर कॉल कर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

मुझे आशा है कि आपको इस लेख के माध्यम से सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट और लाइक जरूर करें।

Last Updated on May 12, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!