CG नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना | Nonihal Scholarship : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

CG नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना | Nonihal Scholarship : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | श्रमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक विकास करने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए छत्तीसगढ सरकार दवारा नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्याम से पात्र लाभार्थीयों को कक्षा 01 से लेकर पढाई पूरी करने तक सरकार दवारा वित्तीय सहायता उपलव्ध करवाई जाती है| जिसकी मदद से लाभार्थी आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकेगें| कैसे मिलेगा योजना का लाभ, योजना के लिए कौन-कौन पात्र हैं और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आरटीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के वारे मे|

CG Naunihal Scholarship

Chhattisgarh Naunihal Scholarship Yojana

छत्तीसगढ सरकार दवारा राज्य के छात्रों के भविष्य को उज्जवल वनाने और पढाई के लिए उन्हे आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है| जिसके माध्यम से कक्षा 01 से लेकर स्नातकोत्तर / PHD तक की पढ़ाई के लिए सरकार दवारा 1000/- रुपए से 10,000/- रूपए तक की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाती है| पात्र लाभार्थीयों को दी जाने वाली धनराशि उनके बैंक खाते मे स्थानातरित की जाती है| जिसके माध्यम से अब छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने मे आसानी होगी| ये स्कालरशिप पात्र लाभार्थीयों के जीवन स्तर मे सुधार लाकर उन्हे आगे वढने के लिए प्रेरित करती है| Chhattisgarh Naunihal Scholarship Yojana का लाभ पंजीकृत श्रेणी में श्रमिकों के 2 बच्चों को प्रदान की जाती है| इस योजना से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी जिससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार देखने को मिलेगा| राज्य मे शिक्षा का विस्तार करने और श्रमिकों के वच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु ये योजना काफी कारगर सावित होगी|

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी| योजना का लाभ लेने वाले सभी पात्र छात्र-छात्राएँ आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म भरके आवेदन कर सकते हैं|

Nonihal Scholarship Scheme – कक्षावार छात्रवृत्ति विवरण

S. No.कक्षा

वार्षिक छात्रवृत्ति राशि

छात्र

छात्रा

1.

कक्षा 01 से 05 वीं  तक

1000/-

1500/-

2.

कक्षा 06 से 08 वीं  तक

1500/-

2000/-

3.

कक्षा 09 से 12 वीं  तक

2000/-

3000/-

4.

स्नातक कक्षा जैसे – BA/ BSc. / B.Com/ IT Diploma आदि

3000/-

4000/-

5.

स्नातकोत्तर कक्षा जैसे – MA / MSc. / M.Com/ स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि

5000/-

6000/-

6.

स्नातक स्तर की व्यवसायिक पाठ्यक्रम मे अध्ययनरत होने पर

6000/-

8000/-

7.

स्नातकोत्तर स्तर की व्यवसायिक परीक्षा मे अध्ययन, PHD या शोध कार्य करने पर

8000/-

10,000/-

छत्तीसगढ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का अवलोकन

योजना का नामनौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के छात्र-छात्राएँ
प्रदान की जाने वाली सहायतापढाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcglabour.nic.in/ShramAyuktHome

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के मुख्य पहलु

राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनेक परिवारों के मेधावी छात्र व छात्राएं है। जिनमे से पात्र लाभार्थी पैसे की कमी के कारण आगे की पढाई नहीं कर पाते| उन छात्रो को पढाई के दौरान आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से इन छात्र-छात्राओ को पढाई के दौरान आर्थिक विप्पदा का सामना नहीं करना पडेगा| पढाई के लिए जो भी खर्चा आएगा, इसका भुगतान राज्य सरकार दवारा किया जाएगा| इस योजना से छात्र-छात्राओं का शैक्षिक विकास होगा, और उन्हे आगे की पढाई पूरी करने मे मदद मिलेगी|

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पात्र छात्र-छात्राओं को पढाई करने हेतु सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है|

Chhattisgarh Naunihal Scholarship Yojana के लिए पात्रता

  • छत्तीसगढ राज्य के स्थायी निवासी
  • छात्र- छात्राएँ
  • आवेदक मेधावी होना चाहिए|
  • पंजीकृत श्रामिको के बच्चे
  • श्रमिकों के 2 बच्चे योजना के लिए पात्र होगें|
  • पारिवार की वार्षिक आय 01 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Chhattisgarh Naunihal Scholarship Yojana

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के प्रमुख लाभ

  • नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ छत्तीसगढ राज्य के स्थायी निवासियों को मिलेगा|
  • योजना के जरिये उन मेधावी छात्र – छात्राओं को पढाई करने हेतु सरकार दवारा आर्थिक मदद की जाती है, जो श्रमिक वर्ग से सव्ंध रखते हैं|
  • पात्र लाभार्थीयों को सरकार दवारा कक्षा 01 से लेकर स्नातकोत्तर / PHD तक की पढ़ाई करने के लिए 1000/- रुपए से 10,000/- रूपए तक की वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है|
  • योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों को मिलने वाली छात्रवृत्ति सीधे उनके बैंक खाते मे जमाँ की जाती है|
  • इस योजना से छात्र-छात्राओं को अपनी पढाई पूरी करने के लिए आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा|
  • पढाई के दौरान होने वाले सारे खर्चे का भुगतान राज्य सरकार दवारा किया जाएगा|
  • योजना के जरिये मेधावी छात्र-छात्राओं को अपनी पढाई अधूरी नहीं छोडनी पडेगी|

CG Naunihal Scholarship योजना की मुख्य विशेषताएं

  • श्रमिक वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को पढाई करने के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद उपलव्ध करवाना|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
  • राज्य मे शिक्षा के स्तर मे वढ़ोतरी लाना
  • सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को समान शिक्षा उपलव्ध करवाना
  • इस योजना से अब श्रमिक वर्ग के वच्चे अनपढ नहीं रहेगें|

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए कैसे करें आवेदन

CG Naunihal Scholarship

Chhattisgarh Naunihal Scholarship application form

  • उसके बाद आपको इस फार्म का प्रिंट आउट लेना है|
  • प्रिंट आउट लेने के बाद आपको इस फार्म मे पुछी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी, और आवश्यक दस्तावेज भी फार्म के साथ अटैच करने होगें|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म सवन्धित कार्यालय मे जमाँ करवा देना है|
  • इस तरह आपका योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।