छत्तीसगढ़ नई राह योजना | Chhattisgarh New way Scheme
छत्तीसगढ़ सरकार दवारा दिव्यांग व स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों आवासीय प्रशिक्षण देने हेतु नई राह योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में दिव्यांग शामिल किए जाएगें जो स्कूल नहीं जाते हैं। उन्हें उनके परिजन की अनुमति पर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इस योजना के चलते जिले में सुनने व दृष्टि बाधित बच्चों का चिह्नांकन किया गया है, जिन्में से चुने हुए बच्चों को नई राह योजना के तहत आवासीय प्रशिक्षण मिलेगा । इसके अलावा विशेष विद्यालय के छात्रावास में दर्ज करने के लिए सहमति पत्र भी प्राप्त किया गया है। जहां पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को उनके अनुरूप संकेतिक व ब्रेल लिपि के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। इस योजना से इन बच्चों को बिना किसी शैक्षणिक बाधा के एक परिसर में रहकर शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त होगा जो कि किसी नियमित स्कूल में रहकर संभव नहीं है। आवासीय शिक्षा प्रशिक्षण के तहत कक्षा 01 से 8वीं तक की शिक्षा दी जाएगी, और छात्रावास में ही बच्चों को कम्प्यूटर के बेसिक कोर्स से जोड़ा जाएगा। साथ ही चाक, मोमबत्ती बनाना, पेंटिंग, बुक बाइंडिंग आदि जिसे वे आसानी से कर सकें ऐसा प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए योग्य बनाया जाएगा ताकि वे जीवनयापन आसानी से कर सकें।
उद्देश्य | An Objective
नई राह योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के दिव्यांग व स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को आवासीय प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर वनाना है।
पात्रता | Eligibility
- छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी
- दिव्यांग व स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे
- शारीरिक तौर पर कमजोर वच्चे
लाभ | Benefits
- नई राह योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के उन वच्चों को प्राप्त होगा जो शारीरिक तौर पर कमजोर हैं।
- इस योजना के तहत इन बच्चों आवासीय प्रशिक्षण मिलेगा।
- राज्य में सुनने व दृष्टि बाधित बच्चों का चिह्नांकन कर उन्हें इस योजना से जोडा जाएगा।
- इन बच्चों को उनके अनुरूप संकेतिक व ब्रेल लिपि के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा।
- इन बच्चों को चाक, मोमबत्ती बनाना, पेंटिंग, बुक बाइंडिंग जैसे प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर वनाया जाएगा।
- इस योजना से इन वच्चों का भविष्य संवरेगा।
- इस योजना से इन वच्चों के लिए रोजगार के भी नए अवसर पैदा होगें।
- इस योजना से इन वच्चों को समान्य वच्चों की भांति समान अधिकार मिलेगें।
- इस योजना से इन वच्चों के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी, आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on January 29, 2020 by Abinash