दिल्ली क्लाउड किचन योजना | Cloud Kitchen Scheme : रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

दिल्ली सरकार ने क्लाउड किचन से जुड़े व्यापारियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए क्लाउड किचन योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए दिल्ली सरकार क्लाउड किचन से जुड़ी अलग-अलग नीति तैयार करेगी, जिससे लोगों को फायदा पहुंचेगा| कैसे मिलेगा Cloud Kitchen Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

CLOUD KITCHEN YOJANA

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने क्लाउड किचन योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहन मिलेगा और 20 हजार क्लाउड किचन के साथ-साथ उनसे जुड़े 04 लाख लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा| इस व्यवसाय से जुड़े लोग Swiggy और Zomato जैसे स्टार्ट अप में ज्यादा ऑर्डर दे सकेंगे। जिससे रोजगार के अवसर मे भी वढोतरी होगी|

About of the Cloud Kitchen Scheme

योजना का नामक्लाउड किचन योजना 
किसके दवारा शुरू की गईदिल्ली सरकार दवारा
लाभार्थीक्लाउड किचन बिजनेस से जुड़े नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताअलग अलग लाइसेंस के लिए एक ही सिंगल पोर्टल उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Cloud Kitchen Yojana Delhi

क्लाउड किचन योजना के शुरू होने से अब लाइसेस के लिए Cloud Kitchen Portal पर ही अप्लाई किया जा सकेगा|

Cloud Kitchen Scheme के शुरू होने से अब Cloud Kitchen Business से जुड़े कारोबारियों को अलग अलग विभागो में लाइसेंस जैसे की पुलिस डिपार्टमेंट, फायर डिपार्टमेंट, डीडीए और एमसीडी डिपार्टमेंट के तहत अलग-अलग पोर्टल पर आवेदन नही करना होगा| अब आवेदक लाइसेंस निकालने के लिए Cloud Kitchen Portal पर ही अप्लाई कर सकेंगे|

क्लाउड किचन योजना का उद्देश्य

क्लाउड किचन से जुड़े व्यापारियों को लाभ प्रदान करना है और अलग अलग लाइसेंस के लिए एक ही सिंगल पोर्टल उपलब्ध करवाना है ताकि नागरिको को लाइसेंस के लिए अलग-अलग पोर्टल पर आवेदन न करना पडे|

Cloud Kitchen Scheme के लिए पात्रता

  • आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • क्लाउड किचन बिजनेस से जुड़े नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

दिल्ली क्लाउड किचन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नमवर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

मुख्यमंत्री क्लाउड किचन योजना के लाभ

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने क्लाउड किचन बिजनेस से जुड़े नागरिको के लिए क्लाउड किचन योजना को शुरू किया है|
  • इस योजना के माध्यम से दिल्ली में चल रहे करीब 20 हजार क्लाउड किचन और वहां काम करने वाले 4 लाख लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना को अंतिम रूप देने से पहले दिल्ली के नागरिकों और क्लाउड किचन से जुड़े व्यापारियों के सुझाव लिए जाएंगे| उसके बाद क्लाउड किचन पॉलिसी को अंतिम रूप देकर इसे दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा|
  • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडिपेंडेंट फूड आउटलेट (Independent Food Outlet) के विनियमन के लिए योजना लाई जाएगी, ताकि इस क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार पैदा हो सकें|
  • इस योजना के चलते अब दिल्ली सरकार के एक ही पोर्टल पर अलग-अलग विभाग के लाइसेंस के लिए आवेदन आसानी से किया जा सकेगा|
  • इस योजना से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा |

क्लाउड किचन योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • एकही पोर्टल पर सारे लाइसेंस मिल सकेंगे|
  • व्यावसायिक क्षेत्र में संचालित क्लाउड किचन को 24 घंटे चल्या जाएगा|
  • 250 वर्गफुट से कम जगह के लिए फायर NOC लेने की आवश्यकत नहीं पडेगी|
  • कंप्यूटर की मदद से निरीक्षण किया जाएगा|
  • सरकार व्यापारियों और मजदूरों को कौशल युक्त बनाएगी|
  • बिजनेस में वित्तीय सहायता के लिए राज्य स्तरीय बैंकर समिति की स्थापना की जाएगी|

How to Online Registration for the Cloud Kitchen Scheme

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Delhi Cloud Kitchen Yojana– Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको “Cloud Kitchen Scheme Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Mukhyamantri Cloud Kitchen Yojana – Helpline Number

क्लाउड किचन योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|  

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on September 13, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!