कोरोना संक्रमित फ्री इलाज योजना | Corona infected free treatment Yojana
उत्तराखंड सरकार दवारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के लिए और संक्रमित व्यक्ति का फ्री इलाज करने हेतु कोरोना संक्रमित फ्री इलाज योजना को शुरु करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य में जो भी इस वायरस से संक्रमित पाया जाता है, उसका फ्री इलाज किया जाएगा और उस व्यकित को आईसोलेशन और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन एरिया में निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस योजना का लाभ उन व्यकितयों को मिलेगा जिनके पास अटल आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड है। अटल आयुष्मान योजना में प्रदेश के 23 लाख परिवारों में 05 लाख तक की मुफ्त इलाज सुविधा दी गई है। इसके अलावा जो दूसरे राज्य का व्यक्ति प्रदेश में रह रहा है उसका भी वायरस संक्रमित होने पर सरकार फ्री इलाज करेगी। जिस भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाएंगे, उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है। उसके बाद जांच में वायरस की पुष्टि होने पर संक्रमित व्यक्ति को कड़ी निगरानी में आईसोलेशन की सुविधा दी जा रही है, ताकि ये वायरस अन्य लोगों तक न पहुंच पाए। इस योजना से गरीब से गरीब व्यकित भी अपना फ्री इलाज करवा सकता है।
उद्देश्य | An Objective
कोरोना संक्रमित फ्री इलाज योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को मुफ्त में इलाज सुविधा उपलव्ध करवाना है।
पात्रता | Eligibility
- उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी
- सभी वर्ग के लोग
- कोरोना वायरस से संक्रमित व्यकित
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- अटल आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड
- मोबाइल नम्वर
लाभ | Benefits
- कोरोना संक्रमित फ्री इलाज योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के लोगों को मिलेगा।
- इस योजना से कोरोना संक्रमित व्यकितयों का मुफ्त में इलाज होगा।
- इस योजना का लाभ गरीब व्यकित भी उठा सकता है।
- इस योजना के लिए लाभार्थी को आर्थिक खर्च के झंझट से मुकित मिलेगी।
- इस योजना का लाभ उन व्यकितयों को मिलेगा जिनके अटल आयुष्मान योजना के कार्ड वने हुए हैं।
- इस योजना से 23 लाख परिवारों में 05 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज सुविधा मिलेगी।
- इस योजना से कोरोना संक्रमित व्यकितयों को डॉक्टर की कड़ी निगरानी में रखा जाएगा।
- ये वायरस दूसरे व्यकित तक न पहुंचे उसके लिए विशेष रणनिती अपनाई गई है।
कोरोना वायरस | लक्षण और वचने के उपाय — Click here
कोरोना संक्रमित फ्री इलाज योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for corona infected free treatment Yojana
- कोरोना संक्रमित फ्री इलाज योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
- अब आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर किल्क करना है।
- यहां आपको दी गई सारी जानकारी भरनी है।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on May 19, 2021 by Abinash