|| दिल्ली महिला टैक्सी चालक योजना | Delhi Women Taxi Driver Scheme | मुख्यमंत्री महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना | Application Process | Benefits & Objective ||दिल्ली सरकार दवारा महिलाओं को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए टैक्सी ड्राइविंग योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से दिल्ली की महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण लेने पर सरकार दवारा आर्थिक मदद की जाएगी| जिससे महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर वढेंगे और महिला सशकित्करण को भी वढावा मिलेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना के वारे मे|
Delhi Mahila Taxi Driver Scheme
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी दवारा महिलाओं की सीथति को वेहतर वनाने के लिए महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार ऐप-आधारित एग्रीगेटर्स के साथ मिलकर लगभग 1,000 महिलाओं को मुफ्त ड्राइविंग कक्षाएं प्रदान करेगी। जिसमे ड्राइविंग की ट्रेनिंग ऐसी महिलाओं को दी जाएगी, जो पेशेवर से टैक्सी चालक बनना चाहती हैं। योजना के तहत, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग दवारा ड्राइविंग रोजगार चाहने वाली प्रत्येक महिला के लिए प्रशिक्षण लागत का 50% (लगभग 4,800 रुपये) वहन किया जाएगा। बाकी 50 फीसदी के लिए सरकार फ्लीट ओनर्स और एग्रीगेटर्स से स्पॉन्सरशिप मांगेगी।
योजना के मुख्य पहलु
ये योजना कैब मालिकों और एग्रीगेटर्स के साथ मिलकर एक नया तंत्र स्थापित करने का काम करेगी। जिससे प्रशिक्षण पूरा करने वाली महिलाओं को नौकरी की गारंटी भी दी जाएगी। कैब प्लेटफॉर्म पर प्रशिक्षित महिला चालकों के आने से यात्री कैब बुक करते समय महिला या पुरुष कैब ड्राइवर से राइड लेने का चुनाव कर सकेंगे। इसके अलावा महिलाओं को ड्राइवर के रूप में भर्ती किया जाएगा| जिसके लिए दिल्ली सरकार ने न्यूनतम ऊंचाई मानदंड 159 सेमी से घटाकर 153 सेमी और महिला आवेदकों के लिए बस चालकों के रूप में शामिल करने के लिए ‘अनुभव मानदंड’ को एक महीने तक कम कर दिया है| इस कदम से दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) में लगभग 7300 बसों के संयुक्त बेड़े में महिला रोजगार के अवसर बढ़े हैं| सरकार के इस कदम से राज्य के सार्वजनिक परिवहन के भीतर बस चालकों के 15000 मजबूत कार्यबल के भीतर महिलाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोल दिए हैं। इस पहल के क्रियान्वयन के बाद वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली की सड़कों पर परिवहन के विभिन्न सार्वजनिक साधनों के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं ड्राइवर (Female Driver) के रूप में दिखाई देंगी| दिल्ली लाडली योजना के वारे मे यहाँ किलक करें
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | दिल्ली सरकार दवारा |
लाभार्थी | महिलाएँ |
प्रदान की जाने वाली सहायता | टैक्सी ड्राइविंग की ट्रेनिग लेने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | transport.delhi.gov.in |
दिल्ली महिला टैक्सी चालक योजना – प्रशिक्षण केंद्र
बुराड़ी, लोनी और सराय काले खां ट्रेनिंग सेंटर होंगे| जहाँ पर महिलाओं को योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी| जिसमे से आवेदकों की संख्या का आकलन करने के बाद उन्हें प्रशिक्षण का मौका दिया जाएगा।
महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य पेशेवर से टैक्सी चालक बनने की इच्छुक महिलाओं को दिल्ली सरकार दवारा वित्तीय सहायता प्रदान करना है|
मुख्यमंत्री महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी महिला होनी चाहिए|
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना के लाभ
- दिल्ली सरकार दवारा महिलाओं के कल्याण के लिए महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना को शुरू किया गया है|
- इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण लेने पर सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाई जाएगी|
- जिसमे से महिलाओं के प्रशिक्षण का 50 फीसदी यानी करीब 4800 रुपये का परिवहन विभाग की ओर से वहन किया जाएगा।
- आवेदकों की संख्या का आकलन करने के बाद लाभार्थी महिलाओं को प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।
- महिलाओं का प्रशिक्षण बुराड़ी, लोनी और सराय काले खां में सरकार द्वारा स्थापित इन-हाउस ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित किया जाएगा।
- इस योजना से सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में महिलाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढेंगी।
- अलग अलग मंचों के माध्यम से महिलाएं अपनी आजीविका के लिए टैक्सी ड्राइवरों के तौर पर काम करने के लिए उत्साहित होंगी|
महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना की मुख्य विशेषताएँ
- महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 50% की हिस्सेदारी सरकार दवारा उपलव्ध करवाना
- लाभार्थी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलव्ध करवाना
- महिलाओं को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना के लिए कैसे करे ऑफलाइन आवेदन
- सवसे पहले लाभार्थी महिला को योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र मे जाना होगा|
- अब आपको इस केंद्र के अधिकारी से आवेदन फॉर्म लेना है|
- उसके बाद आपको इस फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है|
- फिर आपको जरूरी दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म प्रशिक्षण केंद्र मे जमा करवा देना है|
- उसके बाद आवेदकों की संख्या का आकलन करके लाभार्थी महिलाओं को प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।
- इस तरह आपका योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
महिला टैक्सी ड्राइविंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिये आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी योजना की शुरुआत की गई है| जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|
Last Updated on September 19, 2022 by Abinash