डिजिटल वोटर ID Card डाउनलोड 2022 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Check e-EPIC With Photo@nvsp.in

|| डिजिटल वोटर ID Card PDF | Digital Voter ID Card Download | Download e-EPIC | Digital Voter ID Card Online Registration | Mobile App ||

 

देश के लोगो को डिजिटल वनाने के लिए भारत सरकार दवारा सभी प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि लोगो को सुविधाओ का लाभ आसानी से प्रदान किया जा सके| इसी वात को ध्यान मे रखते हुए भारत के चुनाव आयोग ने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड लॉन्च किए हैं। इस कार्ड को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और जिसे PDF प्रारूप मे प्राप्त किया जा सकता है। वोटर आईडी कार्ड को कैसे किया जाएगा डाउनलोड | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – Digital Voter ID Card को Download करने की क्या प्रोसेस है| 

Digital Voter ID Card

डिजिटल वोटर ID Card

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल प्रारूप में मतदाता पहचान पत्र के रूप मे जारी करना है। अब Voter ID Card प्राप्त करने के लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट से अपना वोटर आईडी कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे उनके समय और धन की बचत होगी और व्यवस्था में पारदर्शिता भी आएगी। नागरिक इस कार्ड को PDF प्रारूप में अपने मोबाइल फोन पर भी ले जा सकते हैं, इसके अलावा वे इसे प्रिंट और लेमिनेट भी करवा सकते है|

Digital Voter ID Card Download

भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में एक डिजिटल वोटर आईडी कार्ड लॉन्च किया है जिसे मतदाता फोटो पहचान पत्र या e-EPIC के रूप में जाना जाता है। इस कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। यह कार्ड एक गैर-संपादन योग्य प्रारूप में है और जिसे नए पंजीकरण के लिए जारी किया गया है। इस कार्ड में Images and Demographics जैसे सीरियल नंबर, भाग संख्या आदि के साथ एक सुरक्षित QR code मौजूद है। इस कार्ड को मतदाता पोर्टल, मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। कार्ड को डाउनलोड करने के लिए प्रपत्र संदर्भ संख्या का भी उपयोग किया जा सकता है। इस कार्ड का फाइल साइज 250 Kb का है।

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का अवलोकन

योजना का नामडिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताडिजिटल प्रारूप में मतदाता पहचान पत्र जारी करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nvsp.in

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का उद्देश्य

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का मुख्य उद्देश्य डिजिटल प्रारूप में मतदाता पहचान पत्र जारी करना है। जिसके लिए आवेदक दवारा ऑनलाइन मोड के जरिये इस कार्ड को PDF प्रारूप मे प्राप्त करना है|

पात्रता मापदंड

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|
  • सभी सामान्य मतदाता जिनके पास valid EPIC number है, वे इस मतदाता पहचान पत्र को प्राप्त करने के पात्र हैं|
  • नए मतदाता जिन्होंने नवंबर-दिसंबर 2020 के दौरान आवेदन करने वालों के लिए विशेष सारांश संशोधन 2021 के दौरान पंजीकरण किया है, वे डिजिटल वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं (whose mobile number provided while applying is unique will get a SMS and mein download digital voter ID card)

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड के प्रमुख लाभ

  • भारत में वोट करने के लिए वोटर आईडी कार्ड का होना जरूरी है|
  • यह कार्ड नागरिक के पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है|
  • नागरिकों को ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है|
  • इस कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से PDF प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है|
  • ये एक Portable Document Format (PDF) वर्जन है, जिसे मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है|
  • इस कार्ड का फ़ाइल आकार 250 KB का है|
  • इस कार्ड के जरिये आवेदक को बार-बार नया कार्ड बनवाने की दिक्कत खत्म होगी|
  • जब भी एड्रेस में बदलाव होगा तो उसके बाद आवेदक को नया कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • डिजिटल कार्ड आने के बाद फिजिकल इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड की डिलीवरी में होने वाला इंतजार का समय खत्म हो जाएगा।
  • नया ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए वोटर्स को पहले (KYC) प्रोसेस को पूरा करना होगा।
  • जिन वोटर्स का वोटर आईडी कार्ड खो गया है या फिर खराब हो गया है तो उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे वोटर्स डुप्लीकेट कार्ड को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस कार्ड को धारण करने वाले व्यक्ति को भारत में एक पंजीकृत मतदाता के रूप में स्वीकार किया जाएगा|
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड की मुख्य विशेषताएँ
  • डिजिटल प्रारूप में मतदाता पहचान पत्र जारी करना
  • पात्र लाभार्थीयों को सरकार दवारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
  • देश के नागरिको को वोट डालने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को आवेदक नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं –

  1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से (digital voter id card download)

digital voter id card

  • अव आपको Login/ Register के बटन पे किलक करना है| 

digital voter id card login

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
  • अगर आप पहले से ही पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन कर देना है|
  • यदि आप पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं तो आपको पहले पंजीकरण करना होगा और फिर लॉगिन करना होगा|

digital voter id

  • इसके बाद आपको Download e-EPIC पर क्लिक करना होगा|

digital voter id download

  • अब आपको EPIC Number or Form Reference Number दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा (यदि मोबाइल नंबर ई रोल के साथ पंजीकृत है)
  • अगर ई-रोल में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको e KYC पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको face liveness verification पास करना होगा

voter id digital

  • उसके बाद आपको KYC पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा
  • फिर आपको Download e-EPIC पर क्लिक कर देना है|

voter id digital download process

  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हो|
  1. वोटर पोर्टल के माध्यम से (digital voter id card download)

voter portal

  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|
  • होम पेज पर आपको लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और फिर लॉगिन पर क्लिक कर देना है|
  • यदि आप पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं तो सबसे पहले आपको खाता बनाएँ पर क्लिक करना होगा और पंजीकरण करना होगा|
  • अब आपको Download e-EPIC पर क्लिक करना होगा|

digital voter id download

  • उसके बाद आपको EPIC Number or Form Reference Number दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप डाउनलोड के विकल्प पे किलक करोगे तो आपके डिवाइस में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा|
  1. मोबाइल ऐप के माध्यम से (digital voter id card download)

voter id digital mobile app

  • उसके बाद आपके सामने सवन्धित एप का पेज खुलके आएगा|
  • अब आपको Install के आप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद ये एप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी|
  • अब आपको इस ऐप को ओपन करके Login करना है|
  • फिर आपको Download e-EPIC पर क्लिक करना होगा|
  • अब आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पुनर्निर्देशित हो जाएंगे|

voter id digital portal

  • यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और लॉगिन पर क्लिक कर देना है|

voter id digital login process

  • अगर आप रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको सबसे पहले इस पर रजिस्टर करना होगा|
  • उसके बाद आपको डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करना है|
  • अब आपको EPIC Number or Form Reference Number दर्ज करना है|

digital voter id download

  • उसके बाद आपके मोबाइल फोन पे एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको OTP Box में दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आपको Download e-EPIC पर क्लिक कर देना है|
  • KYC पूरा करने के लिए आपको e KYC पर क्लिक करना है| (यदि मोबाइल नंबर ई रोल में पंजीकृत नहीं है)
  • अब आपको KYC पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा|
  • फिर आपको Download e-EPIC पर क्लिक करना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकोगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे