East Central Railway Recruitment (भर्ती) 2018 : अप्रेंटिस पदों पर निकली हैं 1898 पोस्ट/ अंतिम तिथि 28 फरवरी 2018।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत Apprenticeship Training के लिए 1898 अपरेंटिस पदों पर भर्तीयां निकली हैं।अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो समय रहते कर लें। लास्ट डेट 28 फरवरी 2018 है।
East Central Railway Recruitment (पूर्व मध्य रेलवे भर्ती)
- Name of the Organization (संगठन का नाम) East Central Railway (पूर्व मध्य रेलवे)
- Job Type (कार्य का प्रकार) Permanent (स्थायी)
- Mode of Application (आवेदन प्रक्रिया) ऑनलाइन
- Job Location (नौकरी करने का स्थान) बिहार
- Last Date (अंतिम दिनांक) 28 फरवरी 2018
उत्तर प्रदेश पोलीस भर्ती 2018: 41520 पदों पर निकली हैं भर्तीयां|
East Central Railway Vacancy Details (पूर्व मध्य रेलवे की रिक्तियों विवरण )
- Post Name (पद का नाम) अप्रेंटिस
- No of Vacancy (रिक्तियों की संख्या) 1898 पोस्ट
डिवीजन / यूनिट वार रिक्तियां :
- दानापुर डिवीजन 626 डाक
- धनबाद प्रभाग 142 डाक
- मुगलसराय डिवीजन 844 डाक
- समस्तीपुर प्रभाग 70 डाक
- प्लांट डिपो / मुगलसराय 116 डाक
- मैकेनिकल कार्यशाला / समस्तीपुर 100 डाक
वेतनमान –
उम्मीदवार को वेतन उनके काम के अनुसार दिया जाएगा।
योग्यता
उम्मीदवार बोर्ड से मान्यता प्राप्त मैट्रिक / 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ITI पास होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 30.01.2018 को उम्मीदवार की उम्र सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच रखी गई है।
चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और साक्षातकार के आधार पर किया जाएगा।
अपलोड डाकुमेंट्स
- Email-id, Phone No.
- Photo/Signature (Photo size 50kb और Signature Size 20kb)
- 10 Mark sheet
- ID Proof
- ITI Mark sheet
आयु में छूट
- जनरल / ओबीसी के लिए – 03 साल
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए – 05 साल
Application fee
- जनरल/ ओबीसी – Rs. 100/-
- एससी/ एसटी – Rs. 100/-
- फिजिकल उम्मीदवार/ महिलाओं के लिए – छूट (कोई फीस नहीं)
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
Important Dates
- आवेदन की आरंभ तिथि – 30 जनवरी 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2018
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कर इस भर्ती के वारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपसे निवेदन है कि इस भर्ती को अप्लाई करने से पहले आप नोटिफिकेशन को ध्यान से पढें।
- Official site के लिए यहां किल्क करें
- डाउनलोड अधिसूचना के लिए यहां किल्क करें Download notification
- ऑनलाइन अर्जी के लिए यहां किल्क करें Apply online
- Admit card/ Result के लिए यहां किल्क करें
अगर आपको यह आर्टीकल अच्छा लगे तो Pls. Like और comment जरुर करें। हम आगे भी आपके लिए लेटेस्ट जोव्स लेके आएग़ें इसके लिए आप हमारी साइट www.computergyaan.in से जुडे रहें।
Last Updated on January 31, 2018 by Abinash