आपात हेल्पलाइन नम्बर योजना 2019 | 20 राज्यों में शुरु हेल्पलाइन नंबर ‘112’ । कैसे उठाएं आपात हेल्पलाइन नम्बर योजना का लाभ

आपात हेल्पलाइन नम्बर 112 | Emergency helpline number 112 | आपात हेल्पलाइन नम्बर 112 योजना के तहत 20 राज्य का विवरण | Details of 20 states under Emergency Helpline number 112 Yojana | कैसे उठाएं आपात हेल्पलाइन नम्बर योजना का लाभ | How to Raise Emergency Helpline Number Benefits of the Yojana

1A

आपात हेल्पलाइन नम्बर 112 योजना | Emergency helpline number 112 Yojana

आपात हेल्प्लाइन नम्बर योजना भारत के देशवासियों को आपातकाल स्थिती में उन्हें सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत अब 112 हेल्पलाइन नम्बर को देश भर के 20 राज्यों से जोड दिया गया है। इस योजना में एक केन्द्र शासित राज्य को भी शामिल किया गया है। यह नम्बर बाकी हेल्पलाइन नम्बर की तरह ही है। जैसे पुलिस के लिए – 100, दमकल के लिए – 101 और महिलाओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन – 1090 हैं। इस योजना को केन्द्र सरकार के ‘निर्भया फंड’ के तहत लागू किया गया है। आवेदक 112 नंबर डायल कर परेशानी के वक्त सहायता मांग सकते हैं। इस योजना के लिए सरकार दवारा 321 करोड रुपये का खर्च निर्धारित हुआ है और 278.66 करोड़ रूपये राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को जारी किए गए हैं।

आपात हेल्पलाइन नम्बर 112 योजना के तहत 20 राज्य का विवरण | Details of 20 states under Emergency Helpline number 112 Yojana

जिन 20 राज्यों में हेल्पलाइन सेवा 112 शुरु हुई है, उन राज्यों का विवरण इस प्रकार है –

  • हिमाचल प्रदेश,
  • आंध्र प्रदेश,
  • उत्तराखंड,
  • पंजाब,
  • केरल,
  • मध्य प्रदेश,
  • राजस्थान,
  • उत्तर प्रदेश,
  • तेलंगाना,
  • तमिलनाडु,
  • गुजरात,
  • पुदुचेरी,
  • लक्षद्वीप,
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,
  • दादर,
  • नगर हवेली,
  • दमन
  • दीव,
  • जम्मू और कश्मीर
  • नागालैंड ।

आपात हेल्पलाइन नम्बर 112 योजना का मुख्य उद्देश्य | Emergency Helpline Number 112 – The Main Purpose of the Yojana

इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपातकाल सिथती में सहायता पहुंचाना है, ताकि उन्हे मुसीवत के समय किसी प्रकार की दिक्क्त का सामना ना करना पडे।

आपात हेल्पलाइन नम्बर 112 योजना के लाभ । Emergency Helpline Number 112 – Benefits of the Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • 112 नंवर ग्लोबली मान्यता प्राप्त सिंगल इमरजेंसी नंबर है।
  • इस योजना को भारत के निवासियों की सुख-सुविधा के लिए शुरु किया गया है।
  • ये योजना चीन, जापान, अमेरिका जैसे देशों में भी प्रचलित है।
  • अगर 112 नंबर पर कोई मजाक करने के लिए कॉल करता है, तो उसके खिलाफ कानून की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।
  • इस योजना के तहत भारत का कोई भी नागरिक अगर किसी संकट/ मुसिवत में फंसा हो तो उसे 112 नंबर डायल करना है। उसके बाद सहायता प्रोवाइड की जाएगी।

1

  • मोबाइल ऐप के माध्यम से इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।

Last Updated on April 23, 2019 by Abinash

Leave a Comment

error: Content is protected !!