फार्म मशीनरी बैंक योजना | आवेदन प्रक्रिया | एप्लीकेशन स्टेट्स | पूरी जानकारी

|| फार्म मशीनरी बैंक योजना | Farm Machinery Bank Yojana | Apply Online | Application Status | Helpline Number ||

 

किसानो को खेती के लिए नवीनीकरण उपकरण करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार दवारा फार्म मशीनरी बैंक योजना को लागु किया गया है। जिसके माध्यम से लाभार्थीयों को किराए पर मशीनी उपकरण के लिए सरकार दवारा सब्सीडी प्रदान की जाएगी। जिसकी सहायता से किसानो को अपने खेतो मे खेती करना आसान हो जाएगा। योजना का लाभ कैसे मिलेगा और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – फार्म मशीनरी बैंक योजना के वारे में।  

Farm Machinery Bank Yojana

 

किसानो की आय को दोगुना करने तथा खेती करने की प्रक्रिया को आसान वनाने के लिए केंद्र सरकार दवारा फार्म मशीनरी बैंक योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत किसानों को किराए पर खेती के लिए मशीनरी उपलब्ध करवाने के लिए फार्म मशीनरी बैंक खोलकर उन्हे किराए पर खेती हेतु उपकरण दिए जाएंगे। जिससे उनके लिए खेती करना आसान हो जाएगा। गांव का कोई भी व्यक्ति फार्म मशीनरी बैंक खोल सकता है। जिसमें वह किसानों को मशीनरी किराए पर प्रदान करेगा। इस बैंक को खोलने के लिए सरकार द्वारा 80% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसमे किसानो को केवल 20% राशि का ही भुगतान करना होगा। योजना के जरिए लाभार्थीयों को 3 साल में एक बार ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसमे 1 साल के अंतर्गत किसान 03 अलग-अलग तरह की मशीनरी पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है। सब्सिडी मिलने से किसानो की आय मे सुधार होगा। इन उपकरणो के जरिए खेती करने में किसानो को आसानी होगी और फसलो की पैदावार भी वढेगी। योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिसके माध्यम से फार्म मशीनरी बैंक को खोला जाता है। देश मे अब तक 50000 से ज्यादा कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जा चुके हैं। जिसमे किसान सीड फर्टिलाइजर ड्रिल, प्लाऊ, थ्रेसर, टिलर, रोटावेटर जैसी मशीनों को सब्सिडी पर खरीद कर योजना का लाभ ले सकता है।

फार्म मशीनरी बैंक योजना का पहला चरण 

योजना का पहला चरण राजस्थान में शुरू किया गया है। जिसमे अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बीपीएल कार्ड धारक और छोटे किसानों को प्राथमिकता दी गई है तथा पहले आओ पहले पाओ के अनुसार किसानों को अनुदान राशि प्रदान की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी योजना से जुड सके।

फार्म मशीनरी बैंक योजना का अगला चरण 

योजना को गति देने के लिए केंद्र सरकार दवारा फार्म मशीनरी बैंक योजना का पूरे भारत मे विस्तार किया जाएगा। ताकि देश का हर किसान योजना का लाभ ले सके। इस योजना से किसानो की सिथति मे सुधार होगा और वे पुराने उपकरणो को त्याग कर नए उपकरणो के माध्यम से खेती करेगें।

फार्म मशीनरी बैंक योजना का उद्देश्य 

फार्म मशीनरी बैंक योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को किराए पर खेती करने के लिए सरकार दवारा मशीनरी उपलव्ध करवाने के लिए 80% तक की सब्सिडी प्रदान करना है। ताकि किसानो की सिथति को वेहतर और सुविधाजनक वनाने के लिए उनकी आय मे सुधार किया जा सके।

Farm Machinery Bank Yojana के लिए पात्रता 

  • देश के स्थायी निवासी
  • किसान वर्ग

आयु सीमा 

  • न्युनतम – 18 वर्ष
  • अधिकतम – 40+

फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज
  • मशीनरी के बिल की कॉपी
  • भामाशाह कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

फार्म मशीनरी बैंक योजना के लाभ 

  • फार्म मशीनरी बैंक योजना का लाभ देश के किसानो को प्राप्त होगा।
  • योजना से जुडने के लिए किसानो को सरकार दवारा किराए पर खेती करने के लिए उपकरण दिए जाएगें।
  • सरकार दवारा किसानो को दिए जाने वाले इन उपकरणो पर 80% तक की सब्सिडी उपलव्ध करवाई जाएगी, जिसमे लाभार्थी को योजना का लाभ लेने के लिए केवल 20% राशि का ही भुगतान करना होगा।
  • लाभार्थीयों को योजना का लाभ देने के लिए फार्म मशीनरी बैंक खोले जाएंगे, जिसमे किसान सीड फर्टिलाइजर ड्रिल, प्लाऊ, थ्रेसर, टिलर, रोटावेटर जैसी मशीने खेती करने के लिए उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • योजना को प्राथमिकता देने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बनाए गए हैं । पूरे देश मे अब तक 50000 से ज्यादा कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जा चुके हैं, जो किसानो को सुविधाए उपलव्ध करवा रहे हैं।
  • इस योजना के लिए अनुदान राशि 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक होगी।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को किसी एक उपकरण पर 3 साल में एक बार ही सब्सिडी मिलेगी।
  • 1 साल के भीतर किसान 03 अलग-अलग तरह की मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान कर सकता है।
  • योजना को सवसे पहले राजस्थान में आरंभ किया गया है, उसके वाद योजना का विस्तार करने के लिए इसे पूरे भारत मे शुरु किया जाएगा।

Farm Machinery Bank Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • किसानो को खेती करने के लिए सरकार दवारा नए उपकरण उपलव्ध करवाना
  • फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए सरकार द्वारा 80% अनुदान प्रदान करना।
  • किसानो को आत्म-निर्भर वनाना
  • नवीनीकरण उपकरणो से खेती करना
  • खेती करने की प्रक्रिया को आसान वनाना
  • फसलो की पैदावार मे वढोतरी आना
  • आय मे सुधार
  • समय की वचत

फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

  • फार्म मशीनरी बैंक योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको होम पेज पर Registration वाले वटन पे क्लिक करना होगा। यहां किल्क करने के बाद आपके सामने 4 कैटेगरी खुलकर आएंगी ।

  • Farmer के लिए 
  • Manufacturer के लिए 
  • Entrepreneur के लिए 
  • Society / SHG / FPO के लिए 
  • आपको अपनी कैटेगरी का चुनाव कर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके वाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा। जिसमें पूछी गई सारी जानकारी आपको भरनी है, जैसे कि नाम, GST नंबर, पता, मोबाइल नंबर आदि भरने के बाद आपको आव्श्यक दस्तावेज अपलोड करने होगें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद अंत मे आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । [सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पावती नंबर आएगा जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।]
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सिथति की जांच कैसे करें 

  • यहां किल्क करने बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • अब आपको Application Reference Number दर्ज करना होगा।
  • Application Reference Number दर्ज करने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस की सारी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी और इस तरह आपको आवेदन किए हुए फार्म की सिथति की जानकारी मिल जाएगी।

इंप्लीमेंट स्टेटस प्रक्रिया 

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Search Implement वाले वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही इंप्लीमेंट स्टेटस की सारी जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।

सब्सिडी कैलकुलेट प्रक्रिया 

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • यहां आपको दी गई सारी जानकारी भरने के बाद Show वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही सब्सिडी की राशि आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।

मैनुफैक्चरर / डीलर के संवध मे प्रक्रिया 

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के वाद सर्च वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही आपकी मैन्युफैक्चरर्स/ डीलर की सारी जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।

साइन इन प्रक्रिया 

  • अब आपको अपनी कैटेगरी का चुनाव कर दिए चुने हुए लिंक पर किल्क करना है।

  • उसके वाद आपके सामने Log in फॉर्म खुलकर आएगा

  • जिसमें आपको अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरने के बाद Sign In वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपकी साइन इन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Mobile App Download

  • लाभार्थी मोबाइल एप के माध्यम से भी योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इसके लिए उन्हे सवसे पहले Google Play Store मे जाना होगा।
  • उसके बाद search box मे CHC Agri Machinery एप को टाइप कर search वटन पे किल्क करना है।     

  

  • यहां किल्क करते ही आपको दिए गए लिंक पर किल्क करना है।

  • फिर आपको इस एप को डाउनलोड or इंस्टाल करना होगा।

  • उसके बाद दी गई जानकारी भरने के बाद आप इस एप का इस्तेमाल कर योजना का लाभ ले सकते हो।
  • CHC Agri Machinery app का इस्तेमाल करने के लिए आप यहां किल्क कर सकते हो।  
  • यहां आपको विस्तार से समझाया गया है कि किस तरह इस एप का इस्तेमाल कर आप फार्म मशीनरी बैंक योजना का लाभ ले सकते हो।

फार्म मशीनरी बैंक योजना Helpline Number 

अगर लाभार्थी को योजना के संवध मे या फार्म भरते हुए किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड रहा है तो वह दिए गए नम्वर पर संपर्क कर सकते हैं –  

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।

Last Updated on November 26, 2021 by Abinash

error: Content is protected !!