Flipkart Big Diwali Bumper Sale | 1 नवंबर से होगी शुरू | 80% तक मिल रही है छूट |
FlipKart Online शॉपिंग के मामले में भारत की सवसे बडी कंपनी है। जहां पर आप अपनी पंसद की कोई भी चीज ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, और आपको हर चीज पर डिस्काआउंट मिलता है। भारत में Flipkart से हर रोज शोपिंग होती है, और लाखों से ज्यादा लोग flipkart से ही ऑनलाइन शोपिंग करते हैं।
दिवाली त्योहार पर FlipKart पर मिल रही है 80% तक की छूट
दिवाली त्योहार पर ये सेल 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगी। बिग सेल में इस बार स्मार्टफोन्स से लेकर घरेलू सामान और अन्य उत्पादों पर 80% तक की भारी छूट मिल रही है इसके अलावा, 1 नवंबर के कुछ खास ऑफर्स भी रखे गए हैं।
मोबाइल फोन पर बंपर 70-80% डिस्काउंट
इस दिवाली में फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को टॉप ब्रांडस के मोबाइल्स और टैबलट्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है, जैसे –
- नोकिया 1 प्लस,
- ऑनर 9एन,
- रियलमी 2 प्रो और
- Alcatel A3 10
जैसे कई स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को बड़ी छूट मिल रही है। अगर ऑनर 9एन स्मार्टफोन की वात की जाए तो उसकी मार्केट की कीमत 13,999 रुपये है, लेकिन आप फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में यह स्मार्टफोन मात्र 9,000 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी से लेकर अन्य घरेलू सामान पर भी आपको भारी डिस्कॉउंट दिया जा रहा है, 70% तक की छूट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा भी दी गई है। वॉशिंग मशीनों पर भी इस बार जबरदस्त छूट कंपनी दे रही है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य एस्सेसरीज पर 40-80% डिस्काउंट
अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान और एसेस्सरीज की बात कि जाए तो इन पर भी ग्राहकों को 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर्स के साथ वॉरंटी की भी सुविधा दी गई है। Nikkon जैसे ब्रैंड के कैमरों पर 15 हजार तक की छूट ग्राहक को दी जा रही है,
जबकि जेबीएल, सैनहाइज़र जैसे टॉप ब्रैंड के हेडफोन्स पर 40 से 80% का डिस्काउंट मिल रहा है।
कपडों पर भी 50-80% पर डिस्काउंट
फैशन सेगमेंट में भी ग्राहकों को बंपर छूट मिल रही है, 1 हजार से ज़्यादा टॉप ब्रांड्स के उत्पादों पर इस बार 50-80 पर्सेंट की छूट रखी गई है। Men/ Women’s Jeans पर आपको 40% तक की भारी छूट दी जा रही है,
स्पोर्ट्स और कैज़ुअल शूज़ पर मिनिमम 50% तक की छूट का ऑफर कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है। किचन प्रॉडक्ट्स से लेकर साज-सज्जा के सामान पर भी इस बार फ्लिपकार्ट 40 से 80 पर्सेंट तक की भारी छूट दे रही है।
1 नवंबर के लिए खास ऑफर
1 नवंबर से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट की इस बिग दिवाली सेल में हर घंटे नई डील्स खोली जाएंगी।
ये डील्स सिर्फ 1 नवंबर के लिए ही लागू की गई है। फ्लिपकार्ट की इस दिवाली सेल में इस बार कई एक्सक्लूसिव डील्स और ऑफर्स को भी शामिल किया गया है। ताकि ग्राहक को उच्च क्वालिटी/ ब्रांडेड चीज उपलब्ध हो सके और भी न्युनतम मुल्य पर।
अगर आप भी कुछ खरीदना चाहते हैं कि तो आपको 1 नवंबर यानि दिवाली तक इंतजार करना होगा और ये ऑफर आपको सीमित समय तक ही मिलेगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।