फ्री में Wi-Fi (वाई-फाई) चलाएं/ इन ऐप्स को डॉउनलोड कर Wi-Fi (वाई-फाई) चलाएं विलकुल फ्री/ फ्री Wi-Fi (वाई-फाई) की सुविधा मिल रही इन ऐप्स के माध्यम से|
आजकल हर कोई यह चाहता है कि मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड फास्ट हो। व्यकित फास्ट नेटवर्क चलाने के लिए क्या कुछ नहीं करता। Wi-Fi (वाई-फाई) स्पीड आने से व्यकित मिंटो मे कुछ भी डॉउनलोड कर सकता है।
लेकिन ये स्पीड आपको फ्री मे उपलब्ध कराई जाए तो आपको विश्वास नहीं होगा। लेकिन ये सच है आप फ्री मे Wi-Fi (वाई-फाई) चला सकते हैं और Wi-Fi (वाई-फाई) स्पीड का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए ऐप्स डॉउनलोड करनी होगी, जो आप मोबाइल प्ले स्टोर से डॉउनलोड कर सकते हो।
इंस्टाव्रिज ऐप | Instabridge App
इस ऐप को डॉउनलोड करने के लिए ——- यहां किल्क करें
Instabridge भी एक ऐप है जिसकी मदद से आप पब्लिक Wi-Fi (वाई-फाई) से आप जुड़ सकते हो। इस ऐप की खासियत है कि यह सबसे फास्ट नेटवर्क से कनेक्ट करता है।
इसके अलावा अगर नेटवर्क नहीं मिल रहा है तो यह ऐप ऑटो मोबाइल नेटवर्क पर आ जाता है ताकि कनेक्टिविटी बनी रहे और नेटवर्क की स्पीड भी अच्छी हो।
फेसबुक ऐप | Facebook App
आप इस ऐप को यहां से —– डॉउनलोड कर सकते हो
आप दोस्तों, रिश्तेदारों से वात करने के लिए या नए फ्रेंड्स वनाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये वात कुछ लोगों को ही पता होगी कि फेसबुक के दवारा आप फ्री वाई का भी पता लगा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक ऐप के राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर आपको क्लिक करना है।
जैसे ही आप नीचे स्क्रॉल करेगें तो वहां आपको फाइंड Wi-Fi (वाई-फाई) का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। उस पर क्लिक करने पर आपको फ्री वाई-फाई की पूरी लिस्ट दिख जाएगी। जिसके दवारा आप फेसबुक के माध्यम से भी फ्री Wi-Fi (वाई-फाई) की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
वेफी ऐप | WeFi App
आप इस ऐप को यहां से —— डॉउनलोड कर सकते हो
वेफी एक ऐप है जो आपको आपके आसपास मौजूद फ्री Wi-Fi (वाई-फाई) नेटवर्क कहां आ रहा है उसके वारे में वताता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि अगर यह ऐप आपके फोन में है तो आपका फोन खुद ही फ्री Wi-Fi (वाई-फाई) से कनेक्ट होगा और आपको इसके लिए सर्च करने की जरूरत भी नहीं पडेगी। इसे आप प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।
अगर आप फ्री मे Wi-Fi (वाई-फाई) चलाना चाहते हैं तो ये ऐप आपके वहुत काम की है।
- कभी-कभी देखा गया है कि ह्मारा फोन Wi-Fi (वाई-फाई) नेटवर्क तलाशता रहता है, अगर ये सुविधा मिलती भी है तो थोडे समय के लिए मिलती है या वहां पे मिलेगी जहां पे इसकी रेंज ज्यादा हो।
- लेकिन ऊपर वताई गई ऐप्स के दवारा आप फ्री Wi-Fi (वाई-फाई) सुविधा का फायदा उठा सकते हो। ये ऐप्स आप वडी आसानी से Google Play Store से डॉउनलोड कर सकते हो।
इन ऐप्स के फिचर्स उन लोगों को वताएं जिन्हे इनके वारे में पता नही है, ताकि वो भी इन ऐप्स को यूज कर फ्री Wi-Fi (वाई-फाई) सुविधा का फायदा उठाएं। अगर ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।