गंगा जल आपूर्ति योजना | GWSS : आवेदन प्रक्रिया | पात्रता व विशेषताएं

 

|| Bihar Ganga Water Supply Scheme | मुख्यमंत्री गंगा जल आपूर्ति योजना | Ganga Water Supply Scheme (GWSS) | Benefits & Objective || बिहार सरकार दवारा राज्य के हर जिले मे पीने का पानी उपलव्ध करवाने के लिए गंगा जल आपूर्ति योजना को लागू करने की घोषणा की गई है| इस योजना के जरिए घर-घर तक गंगा जल पहुंचाने का काम किया जाएगा, ताकि लोगों को पानी न मिलने की समस्या का सामना न करना पडे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – गंगा जल आपूर्ति योजना के वारे मे|

Ganga Water Supply Scheme

Bihar Ganga Water Supply Scheme

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी दवारा राज्य के हर घर तक पानी पहुचाने के लिए गंगा जल आपूर्ति योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत जल संकट वाले शहरों में पाइप लाइन के जरिये गंगा जल को लाया जाएगा| जहां जल को बड़े जलाशयों में भंडारित कर और शोधित करके पेयजल के रूप में उसे घर-घर तक पहुंचाया जाएगा| योजना के शुरू होने से राज्य के लोगों को पानी किल्लत से मुकित मिलेगी| इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर राज्य के हर हिस्से मे शुरू किया जाएगा|

गंगा जल आपूर्ति योजना का अवलोकन

योजना का नामगंगा जल आपूर्ति योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
विभागजल संसाधन विभाग, बिहार
लाभार्थीराज्य के नागरिक  
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता

गंगा का पानी पीने के लिए लोगों तक पहुचाना

आधिकारिक वेबसाइटwrd.fmiscwrdbihar.gov.in

मुख्यमंत्री गंगा जल आपूर्ति योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर जिले मे गंगा जल से पानी उपलब्ध करवाना है|

Bihar Ganga Water Supply

योजना के मुख्य बिन्दु

बिहार की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उत्तर बिहार के बड़े इलाको को हर वर्ष बाढ़ का सामना करना पड़ता है| ऐसे मे प्रमुख नदियों का पानी गंगा नदी के रास्ते होता हुआ समुद्र में चला जाता है| जबकि दक्षिण बिहार के कई जिलों को हर साल सुखे का सामना करना पड़ता है| धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण गया और बोधगया में हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं| लेकिन गया शहर में गर्मियों के चलते पेयजल की कमी उत्पन्न हो जाती है| ऐसे मे टैंकर से जलापूर्ति करानी पड़ती है| इस सिथती से निजात पाने के लिए ही मुख्यमंत्री जी दवारा गंगा जल आपूर्ति योजना को शुरू किया जा रहा है, ताकि सुखा ग्रस्त इलाके के लोगों को भीषण गर्मी में भी गंगा का जल पीने के लिए उपलवध करवाया जाएगा| जिससे लोगों को पानी पर्याप्त मात्रा मे मिलता रहेगा|

योजना का क्रियान्वयन

गंगा जल आपूर्ति योजना का क्रियान्वयन जल संसाधन विभाग दवारा किया जाएगा| इस विभाग की देख-रेख से ही योजना का सुचारु रूप से संचालन किया जाएगा, ताकि योजना का लाभ प्रत्येक घर तक पहुचाया जा सके|

Bihar Ganga Water Supply Scheme

चरणबद्ध तरीके से योजना को आगे वढाया जाएगा

  • पहले फेज मे CM नीतीश कुमार जी ने राजगीर से गंगाजल आपूर्ति योजना’ की शुरुआत की है| उसके बाद गया और बोधगया में मुख्यमंत्री दवारा इस योजना का उद्घाटन किया गया| 
  • अगले फेज मे जून 2023 तक नावादा शहर में घर-घर तक गंगा जल’ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है|

पानी को साफ करने के लिए मशीनों का होगा इस्तेमाल

योजना के तहत बाढ़ के समय 04 माह तक बाढ़ के पानी को जल संकट वाले शहरों में ले जाकर वहां इसे बड़े जलाशयों में भंडारित किया जाएगा| जिसके बाद उच्च तकनीक से लैस मशीनों से इस पानी को साफ कर लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा|

गंगा जल आपूर्ति योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • बिहार राज्य का प्रत्येक घर योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है|

बिहार गंगा जल आपूर्ति योजना के लाभ

  • गंगाजल आपूर्ति योजना का लाभ बिहार राज्य के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए जलसंकट वाले शहरों में पाइप लाइन के जरिये गंगा के पानी को लाया जाएगा| 
  • जलको बड़े जलाशयों में भंडारित किया जाएगा, फिर उसे शोधित करके पेयजल के रूप में हर घर तक पहुंचाया जाएगा| 
  • इस योजना से सुखा ग्रस्त इलाकों मे भी गंगा का पानी पहुचाया जाएगा|
  • उच्च तकनीक से लैस मशीनों से पानी को साफ किया जाएगा, उसके बाद इस पानी को लोगों के घरो तक पहुंचाने का काम किया जाएगा|
  • पानी मिल जाने से लोगों को पानी न मिलने की समस्या से निजात मिलेगी|
  • ये योजना राज्य के हर हिस्से मे पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे चलाई जाएगी|

गंगा जल आपूर्ति योजना की मुख्य विशेषताएं

  • गंगाजल आपूर्ति योजना बिहार राज्य को पानी न मिलने की समस्या से निजात दिलाएगी
  • इस योजना को हर हिस्से मे चलाया जाएगा|
  • अब लोगों को गर्मियों मे भी पानी मिलता रहेगा|
  • पानी मिलने से लोगों के जीवन स्तर मे वदलाव आएगा|

मुख्यमंत्री गंगा जल आपूर्ति योजना के लिए कैसे करे आवेदन

अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| जो आवेदक योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| आवेदक योजना के सवंध मे अधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं| – Click Here 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|  

Last Updated on January 28, 2023 by Abinash