Gujarat High Court – Assistant Recruitment 2018: Post 767/ गुजरात उच्च न्यायालय – सहायक भर्ती 2018: पोस्ट 767 / आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2018
ग्रेजुएट/ फ्रेशर / योग्य आवेदकों के लिए गुजरात में निकली हैं सहायक (Assistant) पदों पर भर्तीयां। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 14 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
गुजरात उच्च न्यायालय – सहायक भर्ती (GHC. Recruitment)
- Name of the Organization Gujarat High Court (GHC)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Gujarat (गुजरात)
- Last Date 14 जुलाई 2018
- Official web site http://www.gujarathighcourt.nic.in/
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Apply Online के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) भर्ती 2018: पोस्ट 1832/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2018
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) भर्ती 2018: 50 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2018
- बैंक ऑफ बड़ौदा – प्रमाणीकरण अधिकारी (PO) भर्ती 2018: पोस्ट 600 / आवेदन करने की अंतिम तिथि 02/07/2018
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 15 जून 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2018
- ऑवजेकिट टाइट टेस्ट देने की तिथि 30 सिंतम्वर 2018
- मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि नवंबर / दिसंबर 2018
- प्रैक्टिकल / स्किल (टाइपिंग) टेस्ट की तिथि जनवरी / फरवरी 2019
गुजरात उच्च न्यायालय – सहायक भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name सहायक (Assistant)
- Total Post 767
POST (रिक्तियां)
- सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग (SEBC) – 196
- अनुसूचित जाति (SC) – 37
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 126
- सामान्य (General) – 408
- कुल (TOTAL) 767
वेतन (Salary)
- 19,900 से 63,200/- रुपये (प्रतिमाह)
गुजरात उच्च न्यायालय – सहायक भर्ती (GHC. Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए और कम से कम 50% माक्स होने चाहिए।
- अंग्रेजी/ हिंदी / गुजराती में कंप्यूटर पर 5000 कुंजी अवसाद की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
- कंप्यूटर ऑपरेशन का मूल ज्ञान होना चाहिए।
- अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
परीक्षा से संवधित जानकारी
Name of Test Marks Time
- उन्मूलन परीक्षण (Objective Type) 100 2hr
- मुख्य लिखित परीक्षा 60 90 मिनट
- प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट (टाइपिंग टेस्ट) 40 10 मिनट
- कुल माक्स 200
न्यूनतम योग्यता अंक:
- उन्मूलन परीक्षण (Elimination Test) के लिए आवेदक के आरक्षित श्रेणियों में- न्यूनतम 55% अंक और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।
- मुख्य लिखित परीक्षा (Main Written Exam) के लिए आवेदक के आरक्षित श्रेणियों के लिए – न्यूनतम 45% अंक और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
- प्रैक्टिकल / स्किल (टाइपिंग) टेस्ट (Practical/ Skill (Typing) Test) के लिए न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए।
एलिमिनेशन टेस्ट का पाठ्यक्रम:
- अंग्रेजी भाषा
- गुजराती भाषा
- सामान्य ज्ञान
- अंकगणित
- वर्तमान मामलों
- भारतीय इतिहास और भूगोल
- कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें
- खेल
- विश्लेषणात्मक तर्क
- मानसिक क्षमता आदि
मुख्य लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम (Descriptive Type):
- अंग्रेजी भाषा
- गुजराती भाषा
- सामान्य ज्ञान
- कंप्यूटर का मूल ज्ञान – स्प्रेडशीट और वर्ड प्रोसेसिंग
प्रैक्टिकल / स्किल (टाइपिंग) टेस्ट के लिए उम्मीदवार का कंप्यूटर टेस्ट –
गुजराती में टाइपिंग टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को ‘गुजराती इंडिक इनपुट टूल्स’ (एमएस ऑफिस इंडिक वर्जन) फोंट के साथ सुविधा मिलेगी और वे निम्न में से किसी भी कीबोर्ड / लेआउट का उपयोग कर सकते हैं:
- गुजराती इंस्क्रिप्ट
- गुजराती टाइपराइटर
- गुजराती टाइपराइटर (जी)
- गोदरेज इंडिका
- रेमिंगटन इंडिका
- विशेष पात्र
- गुजराती टेराफोंट
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- उन्मूलन परीक्षण (Elimination Test – Objective Type – MCQs)
- मुख्य लिखित परीक्षा (Main Written Examination)
- ऑनलाइन परीक्षा (online examination)
- प्रैक्टिकल / स्किल (टाइपिंग) टेस्ट (Practical / Skill (Typing) Test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
आयु सीमा
- न्यूनतम 21 वर्ष
- अधिकतम 35 वर्ष
आयु में छूट
- भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु में छूट– 03 वर्ष
- महिला उम्मीदवारों लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अनुसूचित जाति (SC) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- और अलग-अलग विकलांग उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट 10 वर्ष रखी गई है।
Application Fess
- सामान्य (General) – 600/-
- अनारक्षित श्रेणी (UR) – 600/-
- अनुसूचित जाति (SC) – 300
- अनुसूचित जनजाति (ST) –300
- फिजिकल उम्मीदवार (PH) – 300
How to apply (आवेदन कैसे करें)
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट http://www.gujarathighcourt.nic.in/ पर जाएं।
- अब आप करियर अनुभाग पर क्लिक करें।
- अब आप Gujarat High Court – Assistant Recruitment 2018: Post 767 की खोज करें और आवेदन फार्म को डॉउनलोड करें।
- अब आप अधिसूचना में दिए गए निर्देशों की जांच करें।
- अब आप आवेदन फार्म को भरना शुरु करें।
- अब आप हस्ताक्षर/ फोटो/ दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अगर आपने फार्म भर लिया है तो भरे हुए फार्म की पुन: जांच करें।
- अब आप शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-बैंकिग दवारा कर सकते हैं।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
- अंत में आप इसका प्रिंट आउट ले लें। जो आगे आपके भविष्य में काम आएगा।
पता/फोन नम्वरस/ इमेल आइडी से संवधित जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
पता
- गुजरात उच्च न्यायालय
- सरहेज गांधीनगर राजमार्ग,सोला,
- अहमदाबाद – 380060,
- सोला सिविल अस्पताल के पास
फोन नम्वरस –
- 07927664601
- 07927664615
- +(91)—7927664626
वेब साइट http://www.gujarathighcourt.nic.in/
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।