Guwahati High Court (GHC) Recruitment 2018: Post 17 / गुवाहाटी उच्च न्यायालय भर्ती 2018: पोस्ट 17/ कंप्यूटर सहायक, चालक, समूह –डी (Computer Assistant, Chauffeur (Driver), Group D) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2018
8/10/ 12/ योग्य आवेदकों के लिए गुवाहाटी में निकली हैं कंप्यूटर सहायक, चालक, और समूह -डी (Computer Assistant, Driver, Group D) पदों पर भर्तीयां। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 10 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय भर्ती (GHC Recruitment)
- Name of the Organization Guwahati High Court (GHC)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Guwahati (गुवाहाटी)
- Last Date 10 अप्रैल 2018
- Official web site http://ghconline.gov.in/
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
- Application form के लिए यहां किल्क करें
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Answer key/ result यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- गुवाहाटी उच्च न्यायालय (GHC) भर्ती 2018: 97 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018
- राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) भर्ती 2018: पोस्ट 97/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2018
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भर्ती 2018: पोस्ट 70/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2018
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आंरभ तिथि 27 मार्च 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2018
- शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2018
- परीक्षा की तिथि मई/ जून 2018
गुवाहाटी उच्च न्यायालय में रिक्तियों का विवरण
Post Name (पद का नाम)
कंप्यूटर सहायक, चालक, और समूह -डी (Computer Assistant, Driver, Group D)
No. of Vacancy (पद संख्या) 17 पोस्ट
Category (श्रेणी) Total vacancy (कुल रिक्तियां)
- कंप्यूटर सहायक 03
- चालक (चालक) 04
- कक्षा 4 (समूह डी) 10
कुल रिक्तियां 17
Pay Scale (वेतनमान)
- कंप्यूटर सहायक 14,000/- से 19,000/- रुपये (हर महीना)
- चालक (चालक) 14,000/- से 19,000/- रुपये (हर महीना)
- कक्षा 4 (समूह डी) 12,000/- से 37,500/- रुपये (हर महीना)
गुवाहाटी उच्च न्यायालय भर्ती (GHC Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- कंप्यूटर सहायक के लिए आवेदक को कम्प्यूटर सर्टिफिकेट इन कम्प्यूटर ऑपरेशन / डटा एंट्री/ वेब डिजाइनिंग/ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है और कम से कम 50% माक्स होने चाहिए।`इसके अलावा आवेदक का कम्प्यूटर मे न्यूनतम 100 शब्द प्रति मिनट और 40 wpm टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी मे होनी चाहिए।
- चालक के लिए आवेदक का आठवीं कक्षा में पास होने के साथ मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है और कम से कम 1वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
- कक्षा 4 (समूह डी) के लिए आवेदक का 8 वीं पास होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
- कौशल परीक्षण (Skill Test)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
पंजीकरण के समय आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें:
- मार्क शीट (VIII / X)
- कम्प्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट
- ड्राइविंग लाइसेंस सर्टिफिकेट
- जन्म तिथि का प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र
आयु सीमा
- न्यूनतम: 18 वर्ष
- अधिकतम: 48 वर्ष
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष
- और फिजिकल (PH) उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष आयु में छूट रखी गई है।
आवेदन फीस (Application fees)
- सामान्य(General) 300/-
- अन्य पिछड़ा (OBC) 300/-
- अनुसूचित जाति (SC) 150/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) 150/-
- फिजिकल उम्मीदवारों के लिए (PH) 150/-
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट (Official website – http://ghconline.gov.in/) पर जाएं।
- अब आप योग्य उम्मीदवारों को अधिसूचना (Notification) को खोलें।
- आपकी पात्रता के बारे में सुनिश्चित करने के लिए विज्ञापन सावधानीपूर्वक पढ़ें|
- अब आप नया पंजीकरण लिंक पे क्लिक करें।
- अब आप आवेदन फार्म भरना शुरु करें।
- अब आप निर्देशों के अनुसार अपनी शैक्षणिक योग्यता/ अन्य संबंधित जानकारी भरें।
- अब आपको फोटो/ हस्ताक्षर/ दस्तावेज स्कैन करने के बाद ये आपको अपलोड करने हैं।
- अब आप शुल्क का भुगतान डेविट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट-वैंकिग दवारा कर सकते हैं।
- उसके बाद सबमिट बटन पे किल्क करें।
- किल्क करने के बाद आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है।
- अब आप भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
पता/ फोन नम्वरस / संपर्क / वेब साइट की जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।
पता:
- गुवाहाटी उच्च न्यायालय
- महात्मा गांधी रोड
- गुवाहाटी – 781001
- असम, भारत
फोन नम्वरस –
- 03612735868/69
- 03612637179
- 03612600008
- 03612734439
- 03612734441
E-mail:
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on March 27, 2018 by Abinash