[$1000] गूगल स्कॉलरशिप योजना | Google Scholarship : ऑनलाइन आवेदन | पात्रता व विशेषताऐं

|| Google Scholarship Yojana | गूगल छात्रवृत्ति योजना | Google Scholarship Online Registration || देश की होनहार छात्राओं के भविष्य को उज्जवल वनाने के लिए गूगल दवारा स्कॉलरशिप योजना को लागु किया गया है| इस योजना का लाभ टेक्नोलॉजी फील्ड की छात्राओं को प्रदान किया जाएगा| जिनमे से ऐसी छात्राओं को $1000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| जिसके जरिए पात्र छात्राएं अपनी पढाई जारी रख सकेंगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – गूगल स्कॉलरशिप योजना के वारे मे|

Google Scholarship Yojana

Google Scholarship Yojana

देश की छात्राओं के कल्याण के लिए भारत सरकार दवारा कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिनमे से छात्राओं को सरकार दवारा पात्रता के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है, ताकि उनकी रुचि पढाई की तरफ रहे और गरीव से गरीव छात्राओं को पढाई के दौरान आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|

आज हम आपको ऐसी योजना के वारे मे वताने जा रही हैं, जो Google दवारा शुरू की गई है| जिसका नाम है – Google Scholarship Scheme | ये एक छात्रवृत्ति योजना है, जिसका लाभ देश की उन बालिकाओं को प्रदान किया जाता है, जो टेक्नोलॉजी फील्ड में होनहार छात्राएं हैं| ऐसी सभी छात्राओं को Google $1000 की स्कॉलरशिप प्रदान करेगा| मतलव भारतीय रूपए के अनुसार ये स्कॉलरशिप (1000X79) 79,000/- होगी| जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|

Google Scholarship Yojana का अवलोकन

योजना का नामगूगल स्कॉलरशिप योजना
किसके दवारा शुरू की गईGoogle दवारा
लाभार्थीदेश की छात्राएं
कार्य क्षेत्रपेसिफिक देश
प्रदान की जाने वाली सहायतापढाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना  
सहायता राशि$1000 (79,000/- Rs.)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  buildyourfuture.withgoogle.com

गूगल स्कॉलरशिप योजना के प्रमुख बिन्दु

  • गूगल का कहना है कि इस योजना के अंतर्गत ऐसी छात्राओं को सपोर्ट किया जाएगा, जो छात्राएं कंप्यूटर साइंस की फील्ड में अथवा टेक्नोलॉजी की फील्ड की एजुकेशन हासिल कर रही हैं और जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर किसी यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन करवाया है।
  • जिन छात्राओं का सिलेक्शन गूगल की इस योजना में अंतर्गत होगा, उन्हे स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी|
  • स्ट्रांग एकेडमिक रिकॉर्ड वाली छात्राएं इस योजना का लाभ ले सकेंगी|
  • पात्र छात्राएं इस योजना से अपनाकैरियर वना सकेगी|
  • ये योजना उन छात्राओं को प्रेरित करती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, और अपनी पढाई अधूरी छोड़ देती हैं|

Google Scholarship

Google Scholarship Yojana के नियम व शर्ते

  • ऐसी यूनिवर्सिटी जोकि एशिया पेसिफिक देश की मान्यता रखते हैं उसमें पढ़ने वाली स्नातक की प्रथम या द्वितीय वर्ष की छात्राएं योजना का लाभ ले सकेंगी|
  • गूगल स्कॉलरशिप केवल उन छात्राओं को प्रदान करेगा, जिन्होंने योजना के लिए पंजीकरण किया होगा|
  • Google कर्मचारी Google छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। 
  • ऐसेव्यक्ति जो (1) प्रतिबंधित देशों के निवासी हैं, (2) आमतौर पर प्रतिबंधित देशों में निवासी हैं, या (3) अन्यथा लागू निर्यात नियंत्रण और प्रतिबंध कार्यक्रमों द्वारा निषिद्ध हैं, वे भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे|
  • Google Scholarship: कंप्यूटरसाइंस अवार्ड्स को प्राथमिक विश्वविद्यालय में पात्र छात्राओं की कक्षाओं के लिए आवश्यक ट्यूशन, फीस, किताबों, आपूर्ति और उपकरणों पर होने वाले खर्च की पूर्ति करता है। 
  • छात्राओं का चयन योग्यता के आधार पर होगा|
  • चयन के बाद छात्राओं का नामांकन किया जाएगा| जिनमे से 2022-2023 शैक्षणिक वर्ष के लिए पूर्ण कालिक छात्राएं नामांकित की जाएंगी।
  • उन छात्राओं की स्कॉलरशिप रोकी जा सकती है,जो आवश्यकताओं को पूरा नहीं करेंगे | 
  • चयनित लाभार्थीयों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए Google से निर्देश प्राप्त होंगे। जो निर्दिष्ट समय सीमा तक इन चरणों को पूरा करने में असफल रहेंगे, उन्हे योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा|

गूगल स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य टेक्नोलॉजी फील्ड की होनहार छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करना है, ताकि इन छात्राओं को आर्थिक रुप से सशक्त वनाया जा सके|

Google Scholarship Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी छात्रा होनी चाहिए|
  • टेक्नोलॉजी फील्ड कि छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी|
  • इस योजना के लिए वही छात्राएं आवेदन कर सकेगी, जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए किसी कॉलेज में अपना एडमिशन लिया हुआ है।
  • मजबूत एकेडमिक रिकॉर्ड वाली छात्राएं योजना का लाभ ले सकेंगी
  • जो छात्राएं पेसिफिक देश में किसी सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी में पढ़ती है वही योजना के लिए पात्र होंगी।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में 400 शब्दों का एक लेख भी लिखना होगा|

गूगल स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर
  • ईमेल आईडी

गूगल छात्रवृत्ति योजना के लाभ

  • गूगल छात्रवृत्ति योजना का लाभ देश की छात्राओं को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए टेक्नोलॉजीफील्ड की छात्राओं को Google दवारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी|
  • स्कॉलरशिप की राशि $1000 यानि भारतीय रूपए के अनुसार 79,000/- Rs. होगी|
  • जिनछात्राओ का सिलेक्शन Google Scholarship के लिए होगा, उन्हे ही योजना का लाभ मिलेगा|
  • लाभार्थीयों को दी जाने वाली ये राशी सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • इस योजना से पात्र छात्राओं को आगे की पढाई करने मे सहायता मिलेगी|
  • ये योजना उन छात्राओं के लिए मददगार सावित होगी, जिनके परिवार की सिथति अच्छी नही है|
  • इस योजना से पात्र छात्राएं आर्थिक तंगी की परवाह किए विना पढाई की तरफ ध्यान दे सकेंगी|
  • ये योजना छात्राओं के भविष्य को उज्जवल वनाएगी|
  • गूगल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|
  • लाभार्थी दवारा योजना के लिए आवेदन निर्धारित तिथि से पहले किया जा सकेगा|

Google Scholarship Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना

गूगल स्कॉलरशिप योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Google Scholarship online

  • उसके बाद आपको Scholarship के विकल्प पे किलक करना होगा|
  • अब आपको Generation Google Scholarship (Asia Pacific) के विकल्प पे किलक करना है|  
  • उसकेबाद आपको Apply Now के विकल्प पे क्लिक करना होगा।
  • अबआपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा| 
  • यहांपर आपको अपना Application Create करना होगा। उसके बाद आपके सामने Application Form खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको पूछी गई सारी जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|