हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना | पात्रता सूची | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

|| मुख्यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना | Antyodaya Parivar Utthan Yojana | अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना हरियाणा | Haryana Antyodaya Parivar Utthan Scheme | Apply Online | Application Form || हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री दवारा राज्य मे वेरोजगारी दर को कम करने और गरीवी रेखा से नीचे रह रहे लोगो की जिंदगी मे सुधार करने के लिए अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए राज्य 01 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारवालो की आय मे वढोतरी की जाएगी और वेरोजगारो को रोजगार उपलव्ध करवाया जाएगा। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना 2022 के वारे मे।

logo

हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना 

हरियाणा सरकार दवारा गरीब परिवारो को गरीवी रेखा से उपर उठाने और इन परिवारो का उत्थान करने के लिए अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना को शुरु किया गया है। जिसके जरिए हरियाणा के उन परिवारों की आय में वृद्धि की जाएगी, जिनकी आय सालाना 1 लाख रुपये से कम है। योजना का लाभ देने के लिए इन परिवारो के पहचान पत्र भी वनाए जाएगें। इन पहचान पत्रों के जरिए सरकार के पास इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों का अभिलेख आ जाएगा। जिससे कि सरकार इन लोगों की आय में वृद्धि करेगी और विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण भी बेरोजगार नागरिको को प्रदान किए जाएंगे। जिससे कि राज्य मे रोजगार के अवसर वढेगे। योजना के माध्यम से लगभग 100000 परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा और  सरकार द्वारा लाभार्थियों की आय लगभग 8000 से 9000/- रुपये प्रतिमाह करने का प्रयास किया जाएगा। इस योजना से राज्य मे वेरोजगारी दर मे गिरावट आएगी। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा।

महत्वपूर्ण तथ्य 

हाल ही में हुए संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 644 वी जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना को शुरु किया गया है। यह कार्यक्रम राज्य के सभी 22 जिलों में एक साथ आयोजित किया गया। इस योजना से गरीव परिवारो की आमद्नी को वढाने तथा वेरोजगारो को रोजगार उपलव्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के जरिए लाभार्थीयो के परिवार पहचान पत्र वनाए जाएगें। योजना को गति देने के लिए राज्य मे परिवार पहचान पत्र बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। अब तक 65 लाख परिवारो में से 54 लाख परिवारों के कार्ड बन चुके हैं।

योजना का अवलोकन

योजना का नामअंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतागरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की आय में वृद्धि करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

parivarutthan.haryana.gov.in

हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना का उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की आय में वृद्धि करके पात्र परिवारों के पहचान पत्र बनाना है। जिससे कि सभी परिवारों की पहचान की जाएगी और लाभार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। जिसके माध्यम से लाभार्थीयो को रोजगार मिलेगा।

हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना के लिए पात्रता 

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  • गरीवी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थी
  • परिवार की वार्षिक आय 100000 या फिर 100000 रुपये से कम होनी चाहिए।

Antyodaya Parivar Utthan Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

776

हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना के लाभ 

  • अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना का लाभ हरियाणा राज्य के स्थायी निवासियो को मिलेगा।
  • योजना के जरिए उन सभी परिवारों के पहचान पत्र बनवाए जाएंगे जिनकी सालाना आय 100000 रुपये से कम है।
  • योजना का लाभ देने के लिए पात्र परिवारो के पहचान पत्र वनाए जाएगें।
  • इन पहचान पत्रों के जरिए हरियाणा सरकार के पास योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों का अभिलेख आ जाएगा।
  • इस अभिलेख के माध्यम से सरकार द्वारा लाभार्थियों का उत्थान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारो को गरीवी रेखा से उपर उठाया जाएगा।
  • बेरोजगार नागरिको को रोजगार उपलव्ध करवाने के लिए विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण शुरु किए जाएगें।
  • योजना के जरिए लाभार्थी परिवारो की आय 8000 रुपये से 9000 रुपये प्रतिमाह की जाएगी।
  • योजना का लाभ राज्य के 01 लाख परिवारों को प्रदान होगा।
  • इस योजना का आंरभ विडियो कोफ़्रेसिंग के जरिए 22 जिलो मे आयोजित किया गया।
  • इस योजना से प्रदेशवासियो को रोजगार के अवसर प्रदान होगें।
  • योजना का लाभ राज्य के लाभार्थीयो को ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त होगा।
  • ऑनलाइन सुविधा मिलने से लाभार्थीयो के समय और पैसे की बचत होगी।

Antyodaya Parivar Utthan Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • राज्य के लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • गरीवी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लाभार्थीयो के जीवन स्तर मे सुधार करना
  • प्रदेश के गरीब नागरिको को रोजगार से जोडना
  • पात्र लाभार्थीयो की आय मे वढोतरी करना
  • राज्य मे वेरोजगारी दर को कम करना
हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

parivar uthan

  • उसके बाद आपको login के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • अब आपके सामने लॉगिन फार्म खुलके आएगा|

parivar uthan login

  • जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और रोल का चयन करना होगा।
  • फिर आपको ओटीपी या पासवर्ड में से किसी एक के माध्यम से लॉगिन करना होगा|
  • इस तरह आप लॉग इन कर सकोगे|
अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का विवरण देखने की प्रोसेस
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

yojna bibran

  • जिसमे आपको विभाग, योजना तथा उप योजना का चयन करना होगा।
  • फिर आपको योजना विवरण देखे के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो योजना का विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको Download for Android के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

download app

  • जैसे कि आप इस विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपकी डिवाइस में यह ऐप डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी|
  • इस तरह आप मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकोगे|

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।

Last Updated on January 27, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!