मोबाइल डिस्पेंसरी योजना | पूरी जानकारी | कैसे मिलेगा लाभ

मोबाइल डिस्पेंसरी योजना | Mobile dispensary scheme

 

हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दवारा राज्य में बीमार पशुओं को उपचार सुविधा उपलव्ध करवाने के लिए मोबाइल डिस्पेंसरी योजना को शुरु करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य में घर पर ही बीमार पशुओं का उपचार होगा। ये योजना पूरे राज्य में शुरु की जाएगी। अब पशुपालको को बीमार पशुओं का उपचार करवाने के लिए पशु चिकित्सालय के चक्कर नहीं काटने पडेगें। पशुपालकों को मात्र फोन करके ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना से पशुओं के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर होती रहेगी। पशुओं के खान-पान का ध्यान रखने के लिए पशुपालकों को जानकारी उपलव्ध करवाई जाएगी। मनोहर लाल खट्टर NDRI के मैदान में आयोजित 37वीं पशु प्रदर्शनी के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पशुपालकों को संबोधित कर रहे थे। जिनमें उन्होने कहा कि दूसरे देशों में पशुओं के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर होती रहती है। इसके अलावा ब्राजील जैसा देश हमारी ही गायों की नस्लों में सुधार करके 70 से 80 किलो प्रतिदिन दूध प्राप्त कर कर सकते हैं, परंतु हम क्यों नहीं। हरियाणा इस दिशा में पंजाब के बाद दूसरे स्थान पर है, जहां प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 1115 ग्राम है और हमें प्रयास करने होंगे कि हम पहले नंबर पर आएं। गाय, भैड और बकरी का दूध कई बिमारियों से लडने में काम आता है। अगर ह्म पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते हैं, जिससे न तो हमें दूध मिलेगा और न ही पशुपालकों की आय में सुधार होगा।

उद्देश्य | An Objective

मोबाइल डिस्पेंसरी योजना का मुख्य उद्देश्य बिमार पशुओं को स्वास्थय सुविधा उपलव्ध करवाना है।

पात्रता | Eligibility

  • हरियाणा राज्य के पालतु पशु (गाय/ भैंस/ भेड/ बकरी)
  • बिमार पशु
  • समय पर बिमार पशुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलव्ध न होना

लाभ |Benefits

  • मोबाइल डिस्पेंसरी योजना का लाभ हरियाणा राज्य के पालतु पशुओं को मिलेगा।
  • इस योजना से राज्य में बिमार पशुओं के स्वास्थ्य की जांच पशुपालकों के घर पर होगी।

  • इस योजना से पशुपालकों को पालतु जानवरों के स्वास्थ्य उपचार के लिए पशु अस्पताल जाने के झंझट से मुकित मिलेगी।
  • इस योजना से समय-समय पर पशुओं की जांच के लिए दवाईयां उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • इस योजना का विस्तार करने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।
  • मात्र एक फोन करने पर पशु स्वास्थ्य टीम पशुपालक के घर पर पहुंच जाएगी। उसके वाद पशु का उपचार किया जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें। 

Last Updated on March 16, 2020 by Abinash

Leave a Comment

error: Content is protected !!