हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना | Solar Inverter Charger : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म
|| हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना पंजीकरण | Haryana Solar Inverter Charger Yojana | मुख्यमंत्री सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना | Online apply | Application Form || हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री दवारा राज्य के किसानो को आर्थिक लाभ पहुंचाने और हरे स्रोत से बिजली पैदा करने के लिए हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना को लागु किया गया है। जिसके तहत किसानो को योजना का लाभ देने के लिए सोलर इन्वर्टर की खरीद पर सब्सिडी उपलव्ध करवाई जाएगी। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के वारे मे।
Haryana Solar Inverter Charger Yojana
हरियाणा सरकार दवारा राज्य के किसानो को आत्म-निर्भर वनाने और उनकी सिथति मे सुधार करने के लिए सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत इन्वर्टर तथा चार्जर को सोलर सेल के द्वारा चार्ज करने का कार्य करने के लिए किसानो को राज्य सरकार द्वारा 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी | जिसमे हरियाणा सरकार दवारा 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये प्रदान किये जायेगे | जिससे हरियाणा के किसानो को बेहतरीन सुविधाएँ उपलब्ध होगी | सोलर इन्वर्टर की संख्या बढ़ने से वायु-प्रदूषण में कमी आएगी। इस योजना से राज्य के किसानो को अब अपने इन्वर्टर और पम्प ओपरेट करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इस योजना से सोलर इन्वर्टर चार्जर पंप चलाने के लिए सुरक्षित पॉवर और एनेर्जी का उत्पादन होगा और इनके इस्तेमाल से स्वच्छ तथा ऊर्जा के हरे स्रोत से बिजली पैदा की जाएगी। लाभार्थी को योजना का लाभ सरल पोर्ट्ल पर ऑनलाइन आवेदन करके मिलेगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | हरियाणा सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
प्रदान की जाने वाली सहायता | सोलर इन्वर्टर की खरीद पर किसानो को सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | saralharyana.gov.in |
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का मुख्य उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य सोलर इन्वर्टर की खरीद पर राज्य के किसानो को सब्सिडी प्रदान करना है।
Solar Inverter Charger Yojana के लिए पात्रता
- हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
- किसान वर्ग
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- जमीनी दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
सरल पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन | वर्तमान में आवेदन स्वीकार करना |
अनुभवजनित आपूर्तिकर्ताओं से लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापना | मंजूरी के 3 महीने के भीतर |
पोर्टल पर लाभार्थियों द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन को प्रस्तुत करना | स्थापना के तुरंत बाद |
ADC कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, PCR अपलोड करना तथा सब्सिडी जारी करना | मात्र दस दिनों में |
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लाभ
- योजना का लाभ राज्य के किसान भाईयों को मिलेगा।
- योजना के जरिए किसानो को सोलर इन्वर्टर की खरीद पर राज्य सरकार दवारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
- किसानो को 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान होगी|
- जविक सरकार द्वारा 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये किसानो को प्रदान किये जायेगे |
- लाभार्थी को मिलने वाली सवसिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।
- योजना का लाभ लाभार्थी को सरल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके मिलेगा।
- इस योजना से वायु प्रदूषण मे कमी आएगी।
- हरे स्रोत से बिजली पैदा की जाएगी।
- इस योजना से किसानो की सिथति वेहतर वनेगी।
- किसानो का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
Mukhyamantri Solar Inverter Charger Yojana की मुख्य विशेषताएं
- राज्य सरकार दवारा किसानो को सोलर इन्वर्टर की खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना
- किसानो को आत्म-निर्भर व जागरुक वनाना
- सोलर इन्वर्टर के इस्तेमाल से वायु प्रदूषण मे कमी आएगी
- बिजली की पैदावार मे वढोतरी होगी
- पूरे राज्य मे योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए इसका विस्तार किया जाएगा
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
- अब आपको New User / Register here वाले लिंक पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
- यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Validate वटन पे किल्क कर देना है।
- अब आपको उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके “Login” करना है |
- लॉगिन करने के बाद आपको “Apply for Services” अनुभाग पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको “View all Available Services” वाले वटन पे क्लिक कर देना है | फिर आपको खोज बॉक्स में अगला, ‘Solar inverter’ टाइप करना है।
- उसके बाद लाभार्थी को ’सेवा नाम’ अनुभाग के तहत “सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए आवेदन” पर क्लिक करना है |
- यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा | फिर आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा।
- आपको इस फॉर्म में दी गयी सारी जानकारी भरनी है जैसे Personal Details , Additional Details आदि |
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है |
- इस तरह आपके दवारा योजना के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण कर दिया जाएगा।
आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
- अब आपको track application online वाले बटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करने के बाद नया पेज ऑपन होगा।
- अब आपको दी गई जानकारी भरने के वाद check status वाले वटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करने के वाद आवेदब की सिथति की जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना Helpline Number
अगर लाभार्थी को योजना के संवध मे या फार्म भरते हुए किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वे दिए गए नंवर पर संपर्क कर सकते हैं – 0172-2585733/ 2585433
Address
- अक्षय ऊर्जा भवन, इंस्टीट्युशनल प्लाट नंबर 1,
- सेक्टर -17, पंचकुला
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on January 30, 2023 by Abinash