॥ Haryana Unorganized Workers Assistance Scheme in Hindi | हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना के लिए कैसे करें आवेदन | Benefits, Objective, Eligibility, Documents | हेल्पलाइन नम्वर | How to check status ॥
हरियाणा सरकार दवारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए श्रमिक मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए असंगठित श्रमिक सहायता योजना को शुरु किया गया है। इस योजना से श्रमिक मजदूरों को संकट के समय पैसे की तंगी का सामना नहीं करना पडेगा। सारी जानकारी जानने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा।
हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना
कोराना वायरस की मार झेल रहे भारत देश में मजदूरी करने वाले लोगों पर आर्थिक संकट जैसी विपदा उत्पन्न हो रही है। लॉकडाउन के चलते भारत का प्रत्येक नागरिक अब घर से वाहर नहीं निकल सकता। इस वजह से काम करने वाले लोगों का व्यापार पूरी तरह ठप्प हो गया है और उन्हें पैसा कमाने की दिक्कत का सामना करना पड रहा है। ऐसे में अलग- अलग राज्यों की सरकारों दवारा मजदूरी कर रहे लोगों को अपना जीवन-आपन करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनमें से हरियाणा सरकार दवारा असंगठित श्रमिक सहायता योजना चलाई जा रही है। इस योजना में राज्य के असंगठित क्षेत्रो के दिहाड़ी मजदूर, असंगठित मजदूर, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक ,रेस्टोरेंट में काम करने वाले श्रमिक , सिक्योरिटी गार्ड , व इससे सम्बंधित काम करने वाली लेबर आदि को शामिल किया गया है। जिनमें से इन लाभार्थीयों को 4000/- रुपये की वित्तिय सहायता दी जाएगी। जिससे कि इन लोगों को अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करने में सहायता मिलेगी।
हरियाणा कोरोना श्रमिक सहायता योजना
योजना | हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना |
किसके दवारा शुरु की गई | हरियाणा सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक मजदूर |
सहायता राशी | 4000/- रुपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेव्साइट | poorpreg.haryana.gov.in |
हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य
हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य कोराना वायरस के चलते मजदूरों को आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है।
Haryana Unorganized Workers Assistance Scheme के लिए पात्रता
- हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
- मजदूर वर्ग
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- परिवार पहचान पत्र
- मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना और हरियाणा भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड दवारा पंजीकृत।
हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- व्यवसाय विवरण
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना के लाभ
- असंगठित श्रमिक सहायता योजना का लाभ हरियाणा राज्य के स्थायी निवासियों को मिलेगा।
- इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रो के दिहाड़ी मजदूर, असंगठित मजदूर, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक ,रेस्टोरेंट में काम करने वाले श्रमिक , सिक्योरिटी गार्ड , व इससे सम्बंधित काम करने वाले लेबर को मिलेगा।
- इस योजना के जरिए लाभार्थीयों को 4000/- रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- ये धनराशी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
- इस योजना से लाभार्थी का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
- ये सहायता राशी मजदूरों को कोराना वायरस से उत्पन्न हो रही आर्थिक विपदा के दौरान दी जा रही है।
- यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाता है तो उनके इलाज का पूरा खर्च तथा कर्मचारियों की मृत्यु होने की दशा में उसके परिवार को 10 लाख रूपये की सहायता सरकार द्वारा प्रदना की जाएगी ।
हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
- यहां किल्क करते ही आपको “Download Physical Form” वाले वटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही PDF File डाउनलोड होगी।
- अब आपको इसका प्रिंट आउट लेना है।
- प्रिंट आउट लेने के बाद आपको हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना आवेदन फार्म भरना है।
- इसमें दी गई सारी जानकारी आपको भरनी है। जैसे – नाम/ पिता का नाम/ आधार नंवर/ मोबाइल नम्वर / जन्म तिथि/ खाता संख्या/ मासिक आय आदि का विवरण देना है।
- उसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फॉर्म सरपंच , पंचायत , परिषद् / निगम / जिला परिषद् सदस्य / ब्लॉक समिति सदस्य सरकारी अधिकारी के पास जाकर जमा करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होने के बाद अब आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको अपना लॉगिन वाले विकल्प का चुनाव कर लॉगिन करना होगा । जैसा कि नीचे इमेज में वताया गया है।
- यदि आप इसमें पुराने यूजर हैं, तो आप इसमें सीधे लॉग इन कर सकते हैं। और यदि नए यूजर है तो इसके लिए आपको आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी । इस तरह आपके दवारा आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।
सिथति की जांच कैसे करें
- सिथति की जांच करने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
- अब आपको सिथति की जांच करने के लिए Verify Payment Status वाले वटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।
- यहां आपको आधार नंवर डालना है। उसके बाद आपको “Check Payment Status” वाले वटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आपको भुगतान की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी।
Haryana Unorganized Workers Assistance Scheme हेल्पलाइन नंवर
अगर किसी व्यक्ति को फार्म भरते हुए किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड रहा है तो आपके लिए राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है आप इस टोल फ्री नंबर 1100 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on February 9, 2022 by Abinash