हिमाचल प्रदेश OLD पेंशन योजना | OLD Pension : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| HP OLD Pension Scheme | हिमाचल प्रदेश पुरानी पेंशन योजना | Himachal Mukhyamantri OLD Pension Yojana | OLD पेंशन योजना क्या है| NPS or OPS मे अंतर | OLD Pension Scheme Online Registration & Application Form || हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे OLD पेंशन योजना को लागु करने की घोषणा कर दी गई है| इस योजना के जरिए सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों के वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है। इस योजना के लागु होने से राज्य के सेवानिवृत्ति हो चुके कर्मचारियों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा| जिससे उनकी आर्थिक दशा वेहतर वनेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – हिमाचल प्रदेश OLD पेंशन योजना के वारे मे|

Himachal Pradesh OLD Pension

हिमाचल प्रदेश पुरानी पेंशन योजना | Himachal OLD Pension Scheme

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुरानी पेंशन योजना को शुरू करने की मंजूरी दे दी है| इस योजना को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री जी ने अपने चुनावी वादे को पूरा किया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सेवानिवृत्ति हो चुके कर्मचारियों को कर्मचारी के वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप प्रदान की जाती है| अगर मौजूदा समय में किसी कर्मचारी की सैलरी 80,000/- रुपये है और वह रिटायर होता है तो OLD पेंशन स्‍कीम के तहत उसे करीब 30 से 40,000/- रुपये हर महीने पेंशन के रूप मे मिलेंगे। आपको वता दें कि – इस योजना से राज्य के 136000 कर्मचारियों को सीधा लाभ पहुंचेगा|    

योजना का अवलोकन

योजना का नामहिमाचल पुरानी पेंशन योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के रिटायर्ड कर्मचारी
प्रदान की जाने वाली सहायतापेंशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटhimachal.nic.in 

HP OLD पेंशन योजना के मुख्य बिन्दु | Main Points of HP OLD Pension Scheme   

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में प्रेस वार्ता कर कहा कि सभी विभाग, निगम और बोर्ड के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश के 136000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। 
  • आपको वता दें कि – हिमाचल प्रदेश में 2003 से पहले नियुक्त 1,90,000 कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिल रहा है| इसके बाद नियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों को NPS के तहत ही पेंशन दी जा रही है| हिमाचल प्रदेश से पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने की बात कही है|
  • मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के फार्मूले को आधार बनाकर हिमाचल प्रदेश में भी अपना फार्मूला तैयार कर इसे लागू किया गया है।
  • पुरानी पेंशन बहाल करने के साथ ही करीब 900 करोड़ का बोझ सरकार पर पड़ने वाला है|

Himachal Pradesh OLD Pension Scheme

OPS यानी OLD पेंशन योजना क्या है | What is OLD Pension Scheme

पुरानी पेंशन योजना में सरकारी कर्मचारी के रिटायर होने के बाद उसे आखरी महीने में मिले वेतन की 50% राशि के रूप मे हर महीने पेंशन मिलती है। दरअसल पेंशन की राशि को बेसिक सैलरी और महंगाई दर से तय किया जाता है। इस राशि का भुगतान सरकारी खजाने से किया जाता है। OPS के तहत रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिजनों को पेंशन का लाभ दिया जाता है|

 Himachal OLD Pension योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सेवानिवृत्ति हो चुके कर्मचारियों को उनके वेतन के आधार पर पेंशन प्रदान करना है|

OLD पेंशन योजना कब बंद की गई | When was the OLD Pension Scheme closed?

एक अप्रैल 2004 को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने OLD पेंशन योजना को बंद कर दिया था। इस योजना के जरिए पेंशन की पूरी राशि सरकार दवारा दी जाती थी और यह पेंशन रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के वेतन पर आधारित होती थी।

New Pension Scheme (NPS) और Old Pension Scheme (OPS) में अंतर

OLD पेंशन योजना NEW पेंशन योजना

OLD पेंशन योजना में रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के  वेतन की आधी राशि  पेंशन के रूप में दी जाती है|

NEW पेंशन योजना के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी+DA का 10% हिस्सा  कटता है।

इस पेंशन योजना मे पेंशन के लिए कर्मचारी के वेतन से  कोई पैसा नहीं कटता है।

इस पेंशन योजना में 06 महीने के बाद मिलने वाले DA का कोई प्रावधान नहीं है।

इस पेंशन योजना के लिए सरकार दवारा भुगतान किया जाता है|

नई पेंशन योजना में रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन की  गारंटी लाभार्थी को नहीं मिलती है|

OLD पेंशन योजना में रिटायर्ड कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिजनों को पेंशन की  राशि दी जाती है|

इस पेंशन योजना में NPS शेयर बाजार पर आधारित होता है, इसलिए यहां टैक्स का भी प्रावधान है।

हिमाचल पुरानी पेंशन योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Himachal Old Pension Scheme

  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी सेवानिवृत्ति कर्मचारी होना चाहिए|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

HP पुरानी पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for HP Old Pension Scheme

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • PPO नम्वर
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

हिमाचल प्रदेश पुरानी पेंशन योजना के लाभ | Benefits of HP Old Pension Scheme 

  • हिमाचल प्रदेश पुरानी पेंशन योजना का लाभ राज्य के सेवानिवृत्ति हो चुके कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के जरिए पात्र कर्मचारियों कोकर्मचारी के वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप प्रदान की जाती है|
  • लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • इस योजना का लाभ राज्य के 136000 कर्मचारियोंको मिलेगा|
  • OLD पेंशन योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ मिल सके|
  • ये योजना पात्र लाभार्थीयों को आर्थिक रूप से मजबूत वनाएगी|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा|

HP Old Pension Scheme की मुख्य विशेषताएं

  • सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्रदान करना
  • योजना का लाभ लाभार्थी को हर महीने प्रदान करना|
  • सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर को वेहतर वनाना|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

How to Apply For the Himachal Pradesh Old Pension Scheme    

जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर रजिस्ट्रेशन व एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं| 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on January 16, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!