Himachal Pradesh State Electricity Board Limited (HPSEBL) Recruitment 2018/ in Hindi/ Post 799 Apply Now/ Download Application Form
आपको ये जानकार खुशी होगी कि हिमाचल प्रदेश में विजली विभाग में निकली हैं बंपर भर्तीयां। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी की अगुवाई में वैरोजगार युवाओं को नौकरी देने के उद्देश्य से कुछ भर्तीयां निकाली गई हैं। जिसमें योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसमें 10 वीं /ITI पास आवेदक ही इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती से जुडने के लिए आवेदक को समय रहते अप्लाई करना होगा, आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड भर्ती (HPSEBL. Recruitment)
- Name of the Organization Himachal Pradesh State Electricity Board Limited
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
- Last Date 18 अगस्त 2018
- Official web site http://portal.hpseb.in
- Mode of Payment Offline (ऑफलाइन)
इस भर्ती के लिए आप वेब साइट/ ऐपलिकेशन फार्म/ नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स से ले सकते हैं।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Notification & Application Form के लिए यहां किल्क करें
- Admit card/ Result के लिए यहां किल्क करें
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन भरने के लिए प्रारंभ तिथि 17 जुलाई 2018
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2018
- UPSSSC तकनीकी सहायक भर्ती 2018/ पोस्ट 2059/ ऑनलाइन आवेदन/ ऐप्लीकेशन फॉर्म
- मध्य प्रदेश (MP) पटवारी भर्ती 2018 / ऑनलाइन आवेदन/ ऐप्लीकेशन फॉर्म
- हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2018/ ऑनलाइन आवेदन/ ऐप्लीकेशन फॉर्म
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name जूनियर टी-मेट और जूनियर हेल्पर
- Total Post 799
POST
- जूनियर टी – मेट- 605
- जूनियर हेल्पर (उप स्टेशन) – 145
- जूनियर हेल्पर (पावर हाउस) इलेक्ट्रिकल – 49
- कुल (TOTAL) 799
वेतन (Salary)
- 7,175/- रुपये (प्रतिमाह)
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड भर्ती के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 पास होना अनिवार्य है, और आवेदक के कम से कम 50-60% माक्स होने चाहिए।
- आवेदक के पास ITI (Wireman/ Electrician trade) में डिग्री/ डिप्लोमा भी किया होना चाहिए।
- आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आप अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से भी ले सकते हैं।
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- साक्षात्कार (Interview)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- मेरिट सूची (Merit List)
- दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
आयु सीमा
- न्यूनतम – 18 वर्ष
- अधिकतम -30 वर्ष
Application Fess
- सामान्य (General) – 100/-
- अन्य पिछडी जाति (OBC) – 100/-
- अनुसूचित जाति (SC) – 50/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 50/-
- फिजिकल उम्मीदवारों के लिए – 50/-
आइए अब जानते हैं कि आप हिमाचल प्रदेश में विजली विभाग के लिए जूनियर टी-मेट और जूनियर हेल्पर पदों की भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें। इस भर्ती के लिए आप स्टेप-वाई-स्टेप को फोलो कर आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि नीचे वताया गया है।
How to apply (आवेदन कैसे करें)
ऑफलाइन प्रोसेस –
- आवेदक इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://portal.hpseb.in पर जाएं।
- अब इस भर्ती के लिए आवेदक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढें।
- उसके बाद आवेदक को Application form download करना है। फिर आपको प्रिंट आउट लेकर उस फोर्म को फिल करना है।
- भरे हुए फार्म को आप नीचे दिए गए पते पर जाकर जमा करवाएं —
उत्तरी क्षेत्र के लिए
- मुख्य अभियंता (संचालन), एचपीएसईबी लिमिटेड,
- धर्मशाला, जिला कंगड़ा,
- हिमाचल प्रदेश, पिन-176215
केंद्रीय क्षेत्र के लिए
- मुख्य अभियंता (संचालन), एचपीएसईबी लिमिटेड,
- मंडी, जिला मंडी,
- हिमाचल प्रदेश, पिन-175001
दक्षिण क्षेत्र के लिए
- मुख्य अभियंता (संचालन), एचपीएसईबी लिमिटेड,
- विद्युत भवन, शिमला, हिमाचल प्रदेश,
- पिन -171004
- उसके बाद आवेदक का साक्षात्कार / मैरिट सूची के आधार पर टेस्ट होगा।
- उसके बाद ही आवेदक का चयन उसकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
फोन नम्वरस
0177-2809346
Email address – cmd@hpseb.in,directorfa@hpseb.in
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।