Intelligent Communication Systems India Limited (ICSIL) Caretaker/ Peon / Cook/ Other Recruitment 2018 in Hindi/ Post 207 / Apply Now/ Download Application Form
आपको ये जानकार खुशी होगी कि दिल्ली – इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (ICSIL) में निकली हैं देख भाल करने वाला/ चपरासी/ कुक/ अन्य (Caretaker/ Peon / Cook/ Other) पदों पर बंपर भर्तीयां। इस भर्ती के लिए 207 खाली पद भरे जा रहे हैं। जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
इस भर्ती से जुडने के लिए आवेदक को समय रहते ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
लेटेस्ट जोब्स | Latest Jobs
इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड भर्ती | ICSIL Recruitment
- Name of the Department
- Intelligent Communication Systems India Limited
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Delhi (दिल्ली)
- Last Date 08 जनवरी 2019
- Official web site http://icsil.in
- Mode of Payment Offline (ऑफलाइन)
इस भर्ती के लिए आप वेब साइट/ एप्लीकेशन फॉर्म / नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स से ले सकते हैं।
Important Links | महत्वपूर्ण लिंक्स
Question Papers:-
- Question Paper I
- Question Paper II
- Question Paper III
- Question Paper IV
- Question Paper V
- Question Paper VI
Important dates | महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 19 दिसंबर 2018
- आवेदन भरने की तिथि 19 दिसंबर 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2019
इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name Caretaker/ Peon / Cook/ Other
- पोस्ट की संख्या 207
पोस्ट
- देखभाल करने वाला 136
- चपरासी 25
- खाना बनाने वाला 27
- आया 09
- रसोई सहायक 01
- परिचर 09
- कुल 207
वेतन | Salary
14,000/- से 16,962/- रुपये (प्रतिमाह)
इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड भर्ती के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदक को 10 वीं/ 12 वीं पास होना अनिवार्य है, और आवेदक के कम से कम 50-60% माक्स होने चाहिए।
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आप अन्य जानकारी नोटिफिकेशन से भी ले सकते हैं।
आवेदन फार्म के साथ लगने वाले दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो/ हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- साक्षात्कार (Interview)
- लिखित परीक्षा (Written Test)
- कौशल परीक्षण (Skill test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
आयु सीमा
- 18 – 40 वर्ष
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति (SC) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अन्य पिछडी जाति (OBC) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 03 वर्ष
- फिजिकल उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 10-15 वर्ष रखी गई है।
आवेदन फीस
- सामान्य – (General) – 1000/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)– 1000/-
- अनुसूचित जाति (SC) – 1000/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 1000/-
आइए अब जानते हैं कि आप दिल्ली – इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (ICSIL) में देख भाल करने वाला/ चपरासी/ कुक/ अन्य (Caretaker/ Peon / Cook/ Other) पदों की भर्ती करने हेतु आवेदन कैसे करें। इस भर्ती के लिए आप स्टेप-वाई-स्टेप को फोलो कर आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि नीचे वताया गया है।
How to apply | आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन प्रोसेस –
- आवेदक इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://icsil.in पर जाएं।
- अब इस भर्ती के लिए आवेदक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढें।
- उसके बाद आवेदक को —— Application form download करना है। फिर आपको प्रिंट आउट लेकर उस फोर्म को फिल करना है।
- भरे हुए फार्म को आप दिए गए पते पर जाकर जमा करवाएं —- (इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम इंडिया लिमिटेड, प्रशासनिक भवन, पोस्ट ऑफिस के ऊपर, ओकेला औद्योगिक एस्टेट,चरण – III, नई दिल्ली -110020 | Intelligent Communication Systems India Ltd. (ICSIL) Administrative Building, 1st Floor, Above Post Office Okhla Industrial Estate, Phase-III, New Delhi-110 020)
- उसके बाद आवेदक का साक्षात्कार / लिखित परीक्षा /कौशल परीक्षण होगा।
- उसके बाद ही आवेदक का चयन उसकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
पता
- इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम इंडिया लिमिटेड,
- प्रशासनिक भवन,
- पोस्ट ऑफिस के ऊपर,
- ओकेला औद्योगिक एस्टेट,
- चरण – III, नई दिल्ली -110020
फोन नंवरस
- 26830338,
- 26929051
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।