आईडीबीआई बैंक लिमिटेड भर्ती 2018 : 760 Executive (कार्यकारी अधिकारी) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2018|
पूरे भारत में फ्रेशर/ योग्य आवेदक के लिए IDBI Bank Limited (आई डी. बी. आई लिमिटिड) बैंक में 760 पदों की भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी हुआ है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 28 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
IDBI Bank Limited Recruitment (आईडीबीआई बैंक लिमिटेड भर्ती)
- Name of the Organization (संगठन का नाम) IDBI Bank Limited
- Job Type (कार्य का प्रकार) Permanent (स्थायी)
- Job Location (नौकरी करने का स्थान) All India (पूरे भारत में)
- Last Date (अंतिम तिथि) 28 फरवरी 2018
- Official web site (सरकारी वेबसाइट) www.idbi.com
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती 2018/ तहसीलदार और वेलफेयर ऑफिसर पदों के लिए निकली हैं 20 पोस्ट|
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Apply now के लिए यहां किल्क करें
- Admit card/ Answer key/ result के लिए यहां किल्क करें
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 6 फरवरी 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2018
- ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2018
- प्री-एग्जाम ट्रेनिंग की तिथि 16 से 21 अप्रैल 2018
आईडीबीआई बैंक में लिमिटेड (IDBI Bank Limited) रिक्तियों का विवरण
- Post Name (पोस्ट नाम) Executive (कार्यकारी अधिकारी)
- No. Of Vacancy (रिक्तियों की संख्या) 760 पोस्ट
- Pay Scale (वेतनमान) 21,700 से 20,200 रुपये
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड भर्ती (IDBI Bank Limited) के लिए पात्रता मानदंड
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड भर्ती के लिए उम्मीदवार के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
आवेदक का ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है और आवेदक के ग्रेजुएट में 60% माक्स होने चाहिए। एस, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों को अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और साक्षातकार के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 03 साल
- ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष के लिए 05 साल तक आयु मे छूट रखी गई है।
Application Fess
- जनरल/ ओबीसी के लिए 700 रुपये
- एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये
How to Apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा। आवेदक पहले इस लिंक पे किल्क(https://www.idbi.com/) कर इस भर्ती से जारी जानकारी ले लें। इस भर्ती के लिए ऑफिसशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढें उसके बाद ही आप आवेदन करें। उम्मीदवार अपनी योग्यता प्रमाण पत्र की डिग्री और पासपोर्ट साइज फोटो/ हस्ताक्षर आदि डॉक्युमेंट को स्कैन कर ऑफिशियल वेब साइट पर इमेल आईडी के दवारा भेजें। आवेदन करने के बाद फीस पैमेंट आप डेविट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या नेट वैकिंग के दवारा कर सकते हैं। उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले लें।। अगर आपको इस भर्ती से संवधित किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो आप ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण लिंक्स पे किल्क कर इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी ले सकते हैं।
इस तरह के जोव्स हम आपके लिए इसलिए लेके आते हैं ताकि आपको हर समय जोव्स के वारे में नोटिफिकेशन और इनफोरमेशन मिलती रहे। जिससे आप अपनी पंसद की जॉव्स चूज कर सकते हो। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट, शेयर और लाइक जरुर करें।