हिमाचल प्रदेश IGMC भर्ती 2022 | पोस्ट 302 | आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| Indira Gandhi Medical College Recruitment| HP IGMC Bharti | IGMC Senior Residents/ Tutor Specialists Application form ||

 

HP IGMC Recruitment 2022 इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) दवारा वरिष्ठ निवासी / शिक्षक विशेषज्ञ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को प्रकाशित किया गया है। जिसके लिए 302 पद भरे जा रहे हैं। जो लाभार्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भरके अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कैसे किया जाएगा आवेदन, आयु सीमा क्या होगी, शुल्क कितना होगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं –IGMC Bharti 2022 के वारे मे।   

 

Indira Gandhi Medical College Jobs 2022 Notification

 

IGMC Bharti Details

संगठन का नामइंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC)
पद का नामवरिष्ठ निवासी / शिक्षक विशेषज्ञ
कुल पोस्ट302
वेतनमान60,000- 65,000/- रुपये
लेवलराज्य स्तर
आवेदन प्रोसेसऑफलाइन
नौकरी करने का स्थानहिमाचल प्रदेश 
आधिकारिक वेब्साइटigmcshimla.edu.in

 

हिमाचल प्रदेश IGMC भर्ती के लिए पात्रता मानदंड

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आव्श्यक दस्तावेज, आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं –

शैक्षिक योग्यताPost Graduation Diploma, MD/ MS/ MDS, DNB
आयु सीमा 18-45
आयु में छूटसरकार के मानदंडों के अनुसार

हिमाचल प्रदेश IGMC भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 

  • शारीरिक मापन परीक्षण
  • फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
  • चयन प्रक्रिया के संवध मे अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है।

आवश्यक दस्तावेज | Required Documents

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

परीक्षा शुल्क विवरण | Exam Fees Details

हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी जो इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे लाभार्थी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जिसकी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं –

 

वर्गशुल्क
General1500/-
OBC /SC / ST 1000/-


महत्वपूर्ण दिनांक
| Important Dates

जो आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दी गई exam dates को ध्यान मे रख कर आवेदन कर सकते हैं –

आवेदन करने की तिथि10 जनवरी 2022
आवेदन भरने की अंतिम तिथि20 जनवरी 2022

हिमाचल प्रदेश IGMC भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 

जो आवेदक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) के अंतर्गत वरिष्ठ निवासी / शिक्षक विशेषज्ञ की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे लाभार्थी नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

1.  सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना होगा।

2.  अब आपको Recruitment वाले ऑप्शन पे किल्क करके Application Formवाले विकल्प पे किल्क करना होगा।
3.  उसके वाद आप अगले पेज मे आ जाओगे। इस पेज मे आपके सामने भर्ती से संवधित जानकारी और आवेदन फॉर्म PDF मे खुलके आएगा।
4.  सवसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना है, फिर इसका प्रिंट आउट लेना होगा।
5.  उसके वाद आपको आवेदन फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी होगी। 
6. फिर आपको आव्श्यक दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने होगें।

7. सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे ये फॉर्म संवधित कार्यालय मे जमा करवा देना है।

8.  इस तरह आपके दवारा इस भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Download

Official WebsiteClick Here
Notification / Application FormClick Here


आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।  

Last Updated on January 10, 2022 by Abinash

error: Content is protected !!