IPL 2023 टिकट बुकिंग ऑनलाइन | IPL Ticket Price List & Opening Date

जैसा कि आप सभी जानते हैं 31 मार्च 2023 से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है| इस लीग मे सभी टीमे अपने खेल का वेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं| ऐसे मे भारत के लाखों प्रशंसक IPL देखने के लिए स्टेडियम मे आते हैं और मैच का लुत्फ उठाते हैं| इन सभी लोगों को स्टेडियम मे मैच देखने का मौका मिले जिसके लिए IPL टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है| अब लोगों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से वे घर बैठे ही IPL की टिकट बुक कर सकेंगे और स्टेडियम मे जाकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे| IPL Ticket Booking आधिकारिक वेबसाइट, BookMyShow App, Paytm के जरिए की जा सकती है| तो आइए जानते हैं कैसे होगी IPL Ticket Booking ऑनलाइन बुकिंग| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

IPL Ticket Booking

Indian Premier League IPL

IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित 20-20 प्रतियोगिता है। इस लीग को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है | इस लीग में भारत सहित अन्य देशों की टीमें भाग लेती है | IPL की क्रिकेट टीमें भारतीय शहरों या राज्यों को रिप्रेजेंट करती हैं | इन टीमों में ही पूरी लीग के मैच करवाए जाते हैं | जो टीम लगातार जीत दर्ज करती रहती है वह अंत में फ़ाइनल तक पहुंचती है |  

IPL TICKET ONLINE BOOKING

इस वार IPL शेड्यूल 2023 के अनुसार, ये प्रतियोगिता 31 मार्च से शुरू हो रही है और मई 2023 में समाप्त होगी| अगर आप इस खेल में रुची रकहते हैं और मैच देखना चाहते हैं, तो आपको अपने IPL 2023 के टिकट पहले से ही खरीदने होंगे।

आपको वता दें कि – BookMyShow, Paytm, या ipl20.com पर IPL टिकट को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है या खरीदा जा सकता है। टिकट खरीदने का मूल्य स्टेडियम मे निर्धारित सीटों के आधार पर लागु होगा| मतलव आवेदक दवारा 500 से 5000 रूपए तक की टिकट खरीदी जा सकती है| जिनमे VIP सीटे भी होंगी| जिनका Price ज्यादा हो सकता है|

About of the IPL Ticket Booking

आर्टीकल का नामIPL 2023 टिकट बुकिंग ऑनलाइन
टूर्नामेंट का नामइंडियन प्रीमियर लीग
पर्यवेक्षण प्राधिकरणभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
मैच फॉर्मेटटी20 मैच
कुल मैच70+
IPL की शुरुआत31 मार्च 2023
IPL की समाप्ति28 मई 2023
कुल टीमें10
कुल स्थान10+
IPL टिकट का प्रकारविभिन्न
IPL टिकट मूल्य500/- से 10,000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.iplt20.com

Stadium Wise IPL 2023 टिकट बुकिंग मूल्य

बरसापारा स्टेडियम5000/- – 10,000/- रूपए
IS बिंद्रा स्टेडियम5000/- – 10,000/- रूपए
इकाना स्पोर्ट्स सिटी5000/- – 10,000/- रूपए
नरेंद्र मोदी स्टेडियम5000/- – 10,000/- रूपए
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम5000/- – 10,000/- रूपए
वानखेड़े स्टेडियम5000/- – 10,000/- रूपए
MA चिदंबरम स्टेडियम5000/- – 10,000/- रूपए
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम5000/- – 10,000/- रूपए
M चिन्नास्वामी स्टेडियम5000/- – 10,000/- रूपए
ईडन गार्डन कोलकाता5000/- – 10,000/- रूपए

 Seat Wise IPL 2023 टिकट बुकिंग मूल्य

सीट मूल्य
Block B1, D, E, F1, G, H, J, L1500/- रूपए
Block C1, D1, F1, G1, H1, K1400/- रूपए
Block F900/- रुपए
Block C & K1000/- रूपए
Block L1800/- रूपए
Block B2100/- रूपए
Block CLUBHOUSE UPPER3000/- रूपए
Block CLUBHOUSE LOWER9000/- रूपए

 IPL 2023 Teams & Online टिकट पार्टनर

टीम घरेलू मैदानटिकट पार्टनर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)MA चिदंबरम स्टेडियमBookMyShow
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)ईडन गार्डनBookMyShow
मुंबई इंडियंस (MI)वानखेड़े स्टेडियमBookMyShow
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)M चिन्नास्वामी स्टेडियमTicketgenie
राजस्थान रॉयल्स (RR)सवाई मानसिंह स्टेडियमBookMyShow
सन राइजर्स हैदराबाद (SRH)राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमInsider.in
दिल्ली कैपिटल्स (DC)फिरोज शाह कोटला मैदानInsider.in
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)PCA स्टेडियम, मोहालीInsider.in
अहमदाबादनरेंद्र मोदी स्टेडियमBookMyShow
लखनऊBRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियमBookMyShow

 How to IPL 2023 Ticket Booking Online

IPL 2023 Ticket Booking Online

  • अब आपको बुक या खरीदें अनुभाग देखें और उस पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद आपको टिकट बुक करने के लिए मैच और तारीख का चुनाव करना है|
  • फिर आपको बजट और टिकट की उपलब्धता के अनुसार स्टैंड और सीटों का चयन करना है। आप अपनी सीट से दृश्य देखने के लिए स्टेडियम के लेआउट की जांच कर सकते हैं।
  • सीटों का चयन करने के बाद, यह ले आउट पर संबंधित सेक्शन को हाईलाइट करेगा।
  • अब आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा। 
  • भुगतान सफल होने के बाद, IPL टिकट ऑनलाइन डाउनलोड लिंक आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। 
  • इस लिंक पर क्लिक करके आप IPL टिकट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

IPL 2023 Tickets booking on BookMyShow

  • सवसे पहले आपको IPL टिकटिंग वेबसाइट या मोबाइल ऐप BookMyShow पर जाना होगा| अगर आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है, तो उसके लिए आपको पहले पंजीकरण करना है|

IPL

  • फिर आपको टिकटऑर्डर करने वाली वेबसाइट पर स्पोर्ट्स कैटेगरी के तहत टाटा आईपीएल 2023 बैनर देखने हैं।
  • अब आपको ये तय करना है कि आप कौन सा गेम और कब की टिकट खरीदना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको अपनी सुविधा अनुसार दिए गए अनुभाग का चयन करना है और टिकटों को कीमत के अनुसार फ़िल्टर करने के विकल्प का उपयोग करना है। 
  • फिर आपको अपनी प्राथमिकताओं और IPL 2023 टिकटों की उपलब्धता के आधार पर अपनी पसंद के स्टैंड और सीटों का चयन करना है|
  • अब आपको भुगतान प्रक्रिया को पूरा करना है| 
  • इसके बाद IPL टिकट ऑनलाइन डाउनलोड लिंक आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। 
  • इस लिंक पर क्लिक करके आप IPL टिकट आसानी से डाउनलोड कर सकोगे|

IPL Tickets booking on the Paytm app

  • सबसे पहले आपको , पेटीएम पोर्टल – paytm.com पर जाना होगा या अपने मोबाइल, टैबलेट या किसी अन्य डिवाइस पर paytm ऐप को ओपन करना है|

IPL booking

  • अगर आपके पास एक खाता है तो आपको साइन इन करना है|
  • अब आपको पेटीएम होम पेज से आईपीएल 2023 Ticket buy ऑनलाइन सेक्शन पर जाना है|
  • फिर आपको IPL 2023 टिकट बुक या बाय ऑप्शन चुनाव करना है।
  • अब आपको उस मैच और तारीख चुनाव करना है जिसके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको अपने बजट और टिकट की उपलब्धता के अनुसार ब्लॉक और अपनी पसंद की सीटों का चयन करना है। अपनी सीट से आप जो दृश्य प्राप्त कर सकते हैं, उसका अंदाजा लगाने के लिए स्टेडियम के लेआउट की जाँच करनी है|
  • एक बार जब आप सीटों का चयन कर लेते हैं, तो यह स्टेडियम के लेआउट पर संबंधित अनुभाग को हाइलाइट कर देगा।
  • अब आपको पेटीएम वॉलेट, UPI या वहां प्रस्तुत किसी अन्य विकल्प के माध्यम से भुगतान करना है|
  • जब आपका भुगतान हो जाएगा, तो IUPL टिकट ऑनलाइन डाउनलोड लिंक आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। 
  • आप उस लिंक पर क्लिक करके अपने IPL मैच के टिकट को आसानीऑइ से डाउनलोड कर सकते हैं।

IPL Tickets booking from Stadium (Offline)

आवेदक को अपने IPL मैच के टिकट केवल ऑनलाइन मोड से बुक करना जरूरी नहीं है। वैकल्पिक रूप से, आप स्थल के बुकिंग कार्यालय से भी अपने टिकटों को ऑफ़लाइन बुक कर सकते हैं। जिसके लिए टिकट उपलब्ध होने पर आपको स्टेडियम जाना होगा।  

IPL booking online

ऑफ़लाइन टिकट बुकिंग आमतौर पर उन लोगों द्वारा पसंद की जाती है जिनके पास इंटरनेट, डिजिटल बैंकिंग या नेट बैंकिंग तक पहुंच नहीं है। इसके अलावा, ऐसे लोगों का एक छोटा वर्ग है जो भुगतान के डिजिटल मोड के बारे में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, या वे ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि से डरते हैं, इसलिए वे सीधे स्टेडियम के काउंटर से मैच के टिकट खरीदना पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि – क्रिकेट स्टेडियम के टिकट काउंटर के अलावा, आईपीएल 2023 मैच के टिकट चुनिंदा बैंक शाखाओं और अधिकृत कियोस्क से भी खरीदे जा सकते हैं।   

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवार सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on April 8, 2023 by Abinash