|| Jammu Kashmir Marriage Assistance Yojana | J&K विवाह सहायता योजना | Marriage Assistance Scheme Online Registration | Application Form || जम्मू-कश्मीर सरकार दवारा राज्य मे गरीव परिवारों को शादी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विवाह सहायता योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य के पात्र परिवारों की वेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| जिसकी मदद से राज्य मे आर्थिक तंगी के शिकार परिवारवाले अपनी वेटी की शादी धूम-धाम से करवा सकेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – जम्मू-कश्मीर विवाह सहायता योजना के वारे मे|
Jammu Kashmir Marriage Assistance Yojana
जम्मू-कश्मीर विवाह सहायता योजना वह योजना है, जिसमे गरीव परिवारों की बेटियों को शादी के लिए सरकार दवारा सहायता प्रदान की जाती है| जिसमे से सरकार दवारा अंत्योदय अन्न योजना (AAY) और प्राथमिकता घरेलू राशन कार्ड धारक (PHH, BPL) परिवार की बेटी के विवाह में 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है| लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट मे जमा की जाएगी| इस योजना का लाभ केवल एक ही बार उठाया जा सकेगा| जिसके लिए कानूनी रूप से विवाह योग्य उम्र, अविवाहित होने का प्रमाण और लाडली बेटी जैसी किसी अन्य योजना का लाभ न लेने की पुष्टि जरूरी होगी। इसके अलावा इस योजना में अब लाभार्थी के लिए प्रारंभिक शिक्षा को भी अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए शिक्षा संबंधी प्रावधान को प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने मार्च 2025 तक अतिरिक्त समय सीमा निर्धारित की है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर आवेदन कर सकेगें|
योजना के मुख्य पहलु
जम्मू-कश्मीर में राज्य विवाह सहायता योजना के पुनर्गठन को प्रशासनिक परिषद दवारा मंजूरी दे दी गई है। जिसके तहत बीपीएल और अंत्योदय परिवार को बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 50,000/- रूपए दिए जाने का प्रावधान है| इस वात की पुष्टि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दवारा की गई है|
इस निर्णय से लाखों परिवार इस लाभ के हकदार होंगे। इससे पूर्व यह लाभ केवल उन्हीं लड़कियों को मिलता था, जिनका नाम समाज कल्याण विभाग के गरीब बालिका सर्वे से तैयार की गई सूची में शामिल था। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने राज्य सहायता योजना का पुनर्गठन किया है। जिसमे लाभार्थी को सहायता लेने के लिए कम से कम एक महीने पहले संबंधित समाज कल्याण अधिकारी के पास आवेदन करना होगा। निर्धारित औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस संबंध में सुचारु परिवर्तन प्रदान करने के लिए, 03 साल की छूट अवधि प्रदान की जा रही है| ताकि पात्र लाभार्थी तक योजना का लाभ प्रदान किया जा सके|
जम्मू-कश्मीर विवाह सहायता योजना का अवलोकन
योजना का नाम | जम्मू-कश्मीर विवाह सहायता योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | जम्मू-कश्मीर सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के गरीव परिवारो की बेटियाँ |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
प्रदान की जाने वाली सहायता | 50,000/- रूपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | jksocialwelfare.nic.in |
जम्मू-कश्मीर शादी सहायता योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीव परिवारो की बेटियों को शादी के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है|
J&K विवाह सहायता योजना के लिए पात्रता
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
जम्मू-कश्मीर शादी सहायता योजना के लाभ
- जम्मू-कश्मीर शादी सहायता योजना को राज्य के गरीव परिवारों की वेटियों के लिए शुरू किया गया है|
- इस योजना के जरिये अंत्योदय अन्न योजना (AAY) और प्राथमिकता घरेलू राशन कार्ड धारक (PHH, BPL) परिवारो की बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|
- इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों को 50,000/- रूपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी|
- ये सहायता राशी पात्र लाभार्थी के बैंक खाते मे सीधे जमा की जाएगी|
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को एक महीने पहले संबंधित समाज कल्याण अधिकारी के पास आवेदन करना होगा।
- विवाह सहायता योजना का लाभ केवल एक ही बार मिलेगा।
- इस योजना से पात्र परिवारों को अपनी वेटी की शादी के लिए आर्थिक तंगी का सामना नही करना पडेगा|
- योजना मे होने वाला सारा खर्च सरकार दवारा ही उठाया जाएगा|
जम्मू-कश्मीर विवाह सहायता योजना की मुख्य विशेषताएँ
- पात्र परिवारों की लडकियो को शादी के लिए सरकार दवारा सहायता पहुचाना
- राज्य के गरीव परिवारों का उत्थान और विकास करना|
- पात्र परिवारों को अपनी लडकी की शादी के लिए आर्थिक तंगी का शिकार नही होना पडेगा|
- इस योजना से लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|
जम्मू-कश्मीर विवाह सहायता योजना के लिए कैसे करे आवेदन
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको जम्मू-कश्मीर विवाह सहायता योजना के लिंक पे किलक करना है|
- अब आपके सामने आवेदन फार्म PDF मे खुलके आएगा|
- आपको ये फार्म डाउनलोड करना है, और इसका प्रिंट आउट ले लेना है|
- अब आपको इस फार्म मे पुछी गई सारी जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी फार्म के साथ अटैच करने हैं|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म सवन्धित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|
Last Updated on July 27, 2022 by Abinash