झारखंड जल संरक्षण योजना | Water Conservation : आवेदन प्रोसेस | पात्रता व उद्देश्य

|| Jharkhand Jal Sanrakshan Yojana | झारखंड मुख्यमंत्री जल संरक्षण योजना | Water Conservation Yojana | Application Process || झारखंड सरकार दवारा राज्य के किसानों की दशा सुधारने के लिए जल संरक्षण योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के सुखा पीड़ित किसानों को जल उपलव्ध करवाया जाएगा, ताकि उन्हे अपने खेतों को संचाई के लिए पर्याप्त मात्रा मे पानी मिल सके | कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – झारखंड जल संरक्षण योजना के वारे मे|

Jharkhand Jal Sanrakshan

झारखंड जल संरक्षण योजना | Jal Sanrakshan Yojana

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी दवारा राज्य के किसानों के लिए जल संरक्षण योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा, जो सुखाग्रसित हैं| राज्य के 24 जिलों के सभी ब्लॉकों में 2,133 तालाबों का नवीनीकरण और 2,795 परकोलेशन टैंकों का निर्माण किया जाएगा। इस सुविधा से किसानों के खेतों मे पानी आसानी से पहुंच सकेगा| ताकि किसान अपने खेतों को अच्छे से सिंचित कर सकेंगे| जिससे फसलो की पैदावार वढेगी और किसानों की आय मे भी वढोतरी होगी|

जल संरक्षण योजना के लिए खर्च की जाने वाली राशि | Amount to be spent for water conservation scheme

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार दवारा 467.32 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी| मुख्यमंत्री जी का कहना है कि “अगर किसानों के हितों का ध्यान रखकर उन्हे लाभ पहुचाया जाए, तभी हमे खाने के लिए अन्न मिलेगा| ऐसे मे हमारा प्रयास यही होगा कि ज्यादा से ज्यादा सुख-सुविधाएं किसानों को मिलती रहे|’’

जल संरक्षण योजना का अवलोकन

योजना का नामजल संरक्षण योजना
किसके दवारा शुरू की गईझारखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

सुखा-प्रभावित किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलाना  

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटmsy.jharkhand.gov.in

Jharkhand Jal Sanrakshan Yojana

अब तक सूखा प्रभावित किसानों को दी गई है आर्थिक मदद | Till now financial help has been given to the drought affected farmers

राज्य सरकार को सूखा प्रभावित किसानों से 31.33 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनमें से 8.5 लाख को अब तक वित्तीय सहायता दी गई है। इसी के साथ ही सूखा प्रभावित 30 लाख किसानों को जल्द ही राहत के तौर पर 1,200 करोड़ रुपये मुहैया कराए जाने का भी प्रावधान रखा गया है| 

झामुमो (Jharkhand) के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले साल 29 अक्टूबर को राज्य के 260 प्रखंडों में से 226 को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था और बारिश की कमी से प्रभावित प्रत्येक किसान परिवार को 3,500 रुपये की नकद राहत देने का फैसला किया है।

Jharkhand Jal Sanrakshan Yojana का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सुखा-प्रभावित किसानों के लिए तालाबों और परकोलेशन टैंकों का निर्माण करके उन्हे पानी उपलव्ध करवाना है, ताकि पानी न मिलने की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जा सके|

झारखंड जल संरक्षण योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Jharkhand Water Conservation Scheme

  • आवेदक को झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी किसान होना चाहिए|
  • सुखा-प्रभावित किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

मुख्यनमंत्री जल संरक्षण योजना के लाभ | Benefits of Chief Minister Water Conservation Scheme

  • जल संरक्षण योजना का लाभ झारखंड राज्य के किसानों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए राज्य के 24 जिलों के सभी ब्लॉकों में 2,133 तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा और 2,795 परकोलेशन टैंकों का निर्माण किया जाएगा। 
  • इसी के साथ ही 71 तालाबों और 184 परकोलेशन टैंकों के नवीनीकरण कार्य की भी आधारशिला रखी जाएगी|
  • इस सुविधा से किसानों के खेतों तक पानी पहुचाने का काम किया जाएगा|
  • किसानों के खेतों मे पानी मिलने से वे आसानी से खेती कर सकेगे|
  • अब किसानों को पानी न मिलने की समस्या से छुटकारा मिलेगा|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ मिल सके|

Jharkhand Water Conservation योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • सुखा-प्रभावित किसानों को पानी उपलव्ध करवाना
  • पानी मिलने से फसलो की पैदावार वढेगी|
  • किसानों की आमदनी मे होगा सुधार
  • पात्र किसानों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाया जाएगा|

How to Apply For Jharkhand Jal Sanrakshan Yojana

जो लाभार्थी जल संरक्षण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है, जल्द ही योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी| उसके बाद ही आवेदक दवारा योजना के लिए आवेदन किया जा सकेगा| जैस ही हमे योजना हेतु आवेदन करने के लिए जानकारी मिलेगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on February 22, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!