झारखंड सरकार ने राज्य मे बकाएदारों के लिए कर समाधान योजना को लागु करने की घोषणा की है| इस योजना के जरिए बकायेदारों को टैक्स चुकाने के लिए सराकर मौका देगी| जिससे करदाता समय पर कर का भुगतान कर सकेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – Tax Settlement Scheme के वारे मे|
कर समाधान योजना | Jharkhand Tax Settlement Yojana
झारखंड सरकार ने टैक्स का भुगतान करने वाले बकायेदारों के लिए कर समाधान योजना शुरू की है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के जीतने भी बकायेदार हैं, उन्हे कर का भुगतान करने लिए प्रेरित किया जाएगा और इन बकायेदारों को वन टाइम सेटलमेंट का मौका भी दिया मिलेगा| इस योजना से करदाता समय पर कर का भुगतान करने मे सक्षम होंगे|
Overview Of the Kar Samadhan Yojana
योजना का नाम | कर समाधान योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | झारखंड सरकार दवारा |
विभाग | वाणिज्यिक कर विभाग |
लाभार्थी | राज्य के बकाएदार |
प्रदान की जाने वाली सहायता | टैक्स चुकाने के लिए प्रेरित करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | jharkhand.gov.in/comtax |
कर समाधान योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बकाएदारों को टैक्स का भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है|
झारखंड टैक्स सेटलमेंट योजना के मुख्य बिन्दु
- राज्य में कर बाकायदारों से संबंधित क़रीब 5000 केस विभिन्न कोर्ट में पेंडिंग हैं। इन लंबित मामलों की वजह से राज्य सरकार का 35 हजार करोड़ रुपये फंसे हुए हैं| जिससे राज्य सरकार को नुकसान हो रहा है। वहीं टैक्स पेयर को भी कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है। ऐसे बड़े बकायेदारों को टैक्स चुकाने के लिए सराकर मौका दे रही है। जिसके लिए योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना से करबकायादारों से सहुलियत के साथ टैक्स को बसुला जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट में लंबित मामलों को सुलझाने भी मदद मिलेगी।
- कर समाधान योजना के तहत राज्य में रिसोर्स मोबिलाइजेशन पर ध्यान दिया जाएगा। जिसके लिए राजस्व उगाही विभाग की समीक्षा की जाएगी, ताकि राज्य में राजस्व को और अधिक बढ़ाया जा सके।
- विभाग द्वारा आईआरएयू (ईटिंलीजेंस एंड रिवेन्यू एनालाइस युनिट) का गठन किया गया है जिसका कार्य आंकड़ों का विश्लेषण करना, साथ ही कर देय व्यक्तियों द्वारा दाखिल विवरणियों की पारस्परिक जांच, सेक्टरवार ई-वे बिल की जांच करना है।
- आईआरएयू की जांच और उसकी जानकारी होने पर कर भुगतान करने वाले करदाताओं की भी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। विभाग द्वारा एसटीयू (स्पेशल टैक्स यूनिट) का भी गठन किया गया है, जो राज्य के 5 अंचलों मे काम करेगी। इनका कार्य राज्य में बड़े बकायादारों को प्रॉपर गाइड करना है और कर वसूली में सहयोग प्रदान करना है।
Jharkhand Kar Samadhan Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक को झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- वकाएदार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
टैक्स सेटलमेंट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक स्टेटमेंट
- मोबाइल नम्वर
Jharkhand टैक्स सेटलमेंट योजना के लाभ
- टैक्स सेटलमेंट योजना को झारखंड सरकार दवारा शुरू किया गया है|
- इस योजना के जरिए राज्य के बकाएदारों को टैक्स का भगतान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
- इस योजना से लाभार्थी समय पर टैक्स भर सकेंगे|
- इस योजना से बकायादारोंसे सहुलियत के साथ टैक्स को बसुला जाएगा।
- जो टैक्स देने से बचते हैं, या कर का भुगतान नही करते हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी|
- Kar Samadhan Yojana बकायेदारों को वन टाइम सेटलमेंट का मौका भी देगी|
- इस योजना से लंबित मामलों को सुलझाने मे मदद मिलेगी|
- इस योजना के लिए राज्य मे कमेटी का गठन किया जाएगा|
- कर समाधान योजना को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा|
झारखंड कर समाधान योजना की मुख्य विशेषताएं
- आयप्राप्त करना
- आयएवं सम्पत्ति की आसमानता को कम करना
- नियमनएवं नियन्त्रण
- पूँजीनिर्माण को प्रोत्साहन
Jharkhand Kar Samadhan Yojana के लिए कैसे करे आवेदन
- जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए राज्य सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट शुरू की है| जिसके जरिए आवेदक टैक्स का भुगतान कर सकते हैं|
- सुविधा सेंटर मे भी टैक्स का भगतान किया जा सकता है|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवार सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|