जोशीमठ मुआवजा योजना | भू-धंसाव प्रभावितों को बाजार दर पर मिलेगा मुआवजा

|| जोशीमठ मुआवजा राशि | जोशीमठ भूधंसाव परिवार राहत योजना | Joshimath Compensation Yojana | Application Process || जैसे कि आप सभी जानते हैं कि – हाल ही मे उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र मे रहने वाले लोगों के घरों मे दरारें निकल आई हैं| ऐसे मे वहाँ के लोगों के लिए अपने घरों मे रहना अब सुरक्षित नही होगा| इस बात को ध्यान मे रखते हुए प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुचाने का कार्य शुरू कर दिया है | इसके साथ ही राज्य सरकार प्रभावित इलाकों के लोगों को मुआवजा भी प्रदान करेगी| मुआवजे की राशि कितनी होगी और किस आधार पर ये राशि दी जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – जोशीमठ मुआवजा योजना के वारे मे|

Joshimath Compensation

Joshimath Compensation Yojana

जोशीमठ मुआवजा योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी दवारा की गई है| इस योजना के अंतर्गत जोशीमठ क्षेत्र मे रहने वाले लोगों को नुकासन की भरपाई के लिए सरकार दवारा मदद प्रदान की जाएगी| आपको वता दें कि – ये मदद उन परिवारों को प्रदान की जाएगी, जिनके मकान धस गए हैं, या जिनके घरों मे दरारे आ गई हैं| इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी परिवारों की पहले पहचान की जाएगी| उसके बाद उन्हे राज्य सरकार दवारा मुआवजा दिया जाएगा| मुआवजे की राशि अलग-अलग निर्धारित की गई है| लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली ये राशि सीधे उनके बैंक खाते मे या तत्काल प्रदान की जाएगी| इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी नया घर वनाने मे कर सकेंगे| इस योजना के लिए आवेदन ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|

सरकार दवारा मिलेगी हर प्रकार से सहायता

लोगों को नुकसान की भरपाई के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी| जिसकी घोषणा राज्य के CM दवारा की गई है| मुख्यमंत्री जी ने ऐसे मे उन क्षेत्रों का दौरा भी किया जहाँ पे लोगों के घरों मे दरारे आई हैं और लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सहायता सरकार दवारा की जाएगी| ऐसे मे लोगों की जिंदगी को वचाने के लिए प्रशासन दवारा रहवासियों को अस्थायी रूप से सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है|

योजना का अवलोकन

योजना का नामजोशीमठ मुआवजा योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीजोशीमठ क्षेत्र के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uk.gov.in/ 

Joshimath Compensation Yojana

जोशीमठ मुआवजा योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि

  • तात्कालिक तौर पर प्रति परिवार50 लाख रुपये की अंतरिम सहायता दी जा रही है| जिसमें से 100,000/- रुपये की धनराशि उन्हें स्थायी विस्थापन नीति तैयार होने से पहले अग्रिम के रूप में दी जाएगी| 50,000/- रुपये की राशि सामान की ढुलाई एवं तात्कालिक आवश्यकताओं हेतु दी जा जाएगी। 
  • जो लोग किराए के मकान मे रहना चाहते हैं, उन्हे 6 माह तक 4000/- रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे|
  • भू-धंसाव प्रभावितों लोगों को बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा|
  • इस योजना के लिए 3000 प्रभावित परिवारों को कुल 45 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

जोशीमठ मुआवजा राहत योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हे नुकसान कि भरपाई के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान करना है|

योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • जोशीमठ क्षेत्र मे रहने वाले परिवार जिनके घरों मे दरारे आ गई हैं या जिनके मकान थस गए हैं| ऐसे परिवार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

जोशीमठ मुआवजा राहत योजना के लिए कैसे करे आवेदन

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की तरफ से उस क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा, जहाँ पे लाभार्थी के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं|
  • उसके बाद विभाग दवारा इस बात की पुष्टि की जाएगी, कि आवेदक का घर कितना क्षतिग्रस्त हुआ है|
  • मकान को जितना नुकसान पहुचेगा, उसे उस आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|
  • लाभार्थी को प्रदान की जाने वाले ये सहायता DBT मोड के जरिए या तत्काल प्रदान की जाएगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on January 12, 2023 by Abinash