हरियाणा भारत नेट व वाई-फाई चौपाल योजना | Bharat Net and Wi-Fi Choupal Yojana | वाई-फाई चौपाल योजना | Karnal Bharat Net and Wifi Choupal Scheme | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | How to apply
गांव-गांव तक वाई-फाई की सुविधा पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार दवारा भारत नेट व वाई-फाई चौपाल योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए करनाल जिले के 288 चौपालों को वाई-फाई की सुविधा उपलव्ध करवाने के लिए लोगो को 550 से अधिक योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – भारत नेट व वाई-फाई चौपाल योजना के वारे मे।
भारत नेट व वाई-फाई चौपाल योजना | Bharat Net and Wi-Fi Choupal Yojana
हरियाणा के मुख्यमंत्री दवारा हरियाणा दिवस के मौके पर करनाल जिले के 288 चौपालों को वाई-फाई की सुविधा उपलव्ध करवाने के लिए भारत नेट व वाई-फाई चौपाल योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत लोगों को अब घर बैठे ही कम कीमत पर सरकार की 550 से अधिक योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलेगा। अब योजनाओ का लाभ लेने के लिए लोगो को सरकारी दफ्तरो के चक्कर नहीं काटने पडेगें। जिसमे वाई-फाई चौपाल सुविधा से प्रत्येक पंचायत में कम से कम 5 सरकारी लोकेशन जैसे ग्राम सचिवालय, आगंनवाडी, पी.एच.सी. व सी.एच.सी., पुलिस स्टेशन व सरकारी स्कूल जैसी जगहों पर एक वर्ष के लिए वाई-फाई फ्री मे दी जाएगी। एक कनैक्शन से घर के अन्य व्यक्ति भी लाभ उठा सकेगें। ग्रामीणों को घर बैठे सिर्फ 10 रुपये के प्लान में नेट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। करनाल की 382 ग्राम पंचायतों में से 288 पंचायतों में फाईबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि 225 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट व वाई-फाई की सुविधा सुचारू रूप से चल रहा है। योजना के जरिए लोगो को डिजिटल वनाया जा रहा है, नेट की सुविधा मिलने से लोगो के हर काम घर बैठे मिनटो मे हो जाएगें। चाहे योजनाओ व सुविधाओ का लाभ लेना हो, बिजली बिल जमा करवाना हो, ऑनलाइन फार्म भरना हो या फिर वच्चो की स्टडी के लिए ऑनलाइन क्लासेस। इन सभी सुविधाओ का लाभ लाभार्थी को नेट के जरिए मिलेगा।
उद्देश्य | An Objective
योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के लोगो को योजनाओं व सेवाओं का लाभ घर बैठे देने के लिए वाई-फाई की सुविधा उपलव्ध करवाना है।
पात्रता | Eligibility
- हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
- सभी वर्ग के लोग
लाभ | Benefits
- भारत नेट व वाई-फाई चौपाल योजना का लाभ हरियाणा राज्य के स्थायी निवासियो को मिलेगा।
- योजना के जरिए करनाल जिले के 288 चौपालों को वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।
- लोगो को 550 से अधिक योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलेगा।
- प्रत्येक पंचायत में कम से कम 5 सरकारी लोकेशन जैसे ग्राम सचिवालय, आगंनवाडी, पी.एच.सी. व सी.एच.सी., पुलिस स्टेशन व सरकारी स्कूल जैसी जगहों पर एक वर्ष के लिए वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।
- इस योजना से एक कनैक्शन से घर के अन्य व्यक्ति भी लाभ उठा सकेगें।
- करनाल की 382 ग्राम पंचायतों में से 288 पंचायतों में फाईबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 225 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट व वाई-फाई की सुविधा सुचारू रूप से चल रहा है।
- अब इंटरनेंट के माध्यम से लाभार्थी सुविधाओ का लाभ घर बैठे ले सकेगें। इसके चार्जिज भी बहुत जायज हैं, मात्र 10 रूपये खर्च करके कोई व्यक्ति इंटरनेट का प्रयोग कर सकता है।
- योजना से गांव के लोगों को लाभ मिल रहा है और अब तक 80 लोगों ने निजी कनैक्शन ले लिए हैं। प्राईवेट जॉब करने वाले और कोचिंग क्लासिस के विद्यार्थियों ने इस सेवा का अच्छा-खासा फायदा उठाया है।
- अब लोगो को योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए दफतरो के चक्कर नहीं काटने पडेगे।
- राज्य के गांव – गाव तक वाई-फाई की सुविधा पहुंचाई जाएगी।
- इस योजना से लोगो को डिजिटल वनाया जाएगा।
विशेषताएं | Features
- लोगो को मिलेगी वाई-फाई की सुविधा
- सरकारी योजनाओ व सुविधाओ का मिलेगा लाभ
- घर बैठे मिलेगी सुविधा
- लोगो को डिजिटल व आत्म-निर्भर वनाया जाएगा
- गांव-गांव तक दी जाएगी वाई-फाई की सुविधा
भारत नेट व वाई-फाई चौपाल योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Bharat Net and Wi-Fi Choupal Yojana
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाएं।
- यहां आपको जिस भी योजना व सुविधा का लाभ लेना है, आपको उस विकल्प की खोज कर ऑनलाइन अप्लाई कर देना है।
- उसके बाद आपको आवेदन की हुई योजना का लाभ घर बैठे ही मिल जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।