[Online Registration] प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2019 | पूरी जानकारी | Updated Courses list

कौशल विकास योजना | उद्देश्य | लाभ |जरुरी दस्तावेज | अपडेटेड पाठ्यक्रम सूची डाउनलोड/ नोटिफिकेशन / अन्य जानकारी | ऑनलाइन आवेदन | हेल्पलाइन नंबर

 

इस आर्टीकल में ह्म आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2019 के वारे में वता रहे हैं, तो आइए जानते हैं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना/ कौन-कौन से नए कोर्सेस हैं और आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें। सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पडना होगा।

logo

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) भारत सरकार की मुख्य योजना है जिसे जुलाई 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत 2020 तक एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) देने की योजना बनाई गई है इस योजना के तहत ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जो कम पढ़े-लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ चुके हैं। स योजना के अंतर्गत पहले वर्ष में 24 लाख युवाओं को शामिल किया गया है। इसके बाद 2022 तक यह संख्‍या 40.2 करोड़ तक पहुंच जाएगी। इस योजना में कोर्स के लिए तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है और कोर्स पूरा होने के बाद आवेदक को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है और कोर्सेस फीस का भुगतान भी सरकार दवारा पे किया जाएगा। इस योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने का प्रावधान है।  

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य | The Main Objective of the Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हे उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाना है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ | Benefits of  Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस योजना के तहत 2020 तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सक्षम किया जाएगा।
  • ये योजना बेरोजगारी जैसी समस्या को खत्म करेगी।
  • इस योजना से रोजगार के नए-नए अवसर खुलेगें।
  • इस योजना से जुडने पर कोर्सेस फीस का भुगतान सरकार दवारा किया जाएगा।
  • आवेदक को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को फॉर्म भरकर अपने पसंदीदा तकनीकी क्षेत्र का चयन करना है, जिसमें उन्हें प्रशिक्षण ग्रहण करना होगा। वेबसाइट पर 35 से 40 तकनीकी क्षेत्र दिए गए हैं, जिसमे आवेदक को अपने पसंद के क्षेत्र का चयन करना है।
  • इस योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण ख़त्म हो जाने पर पुरस्कार के रूप में 8000/- रूपए और कोर्स समाप्ति का एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
  • भारत के महान क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर को इस योजना का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है। सचिन देश की युवा पीढ़ी के आदर्श हैं।  

b

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज Documents required for the Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अपडेटेड पाठ्यक्रम सूची | Updated Courses List  – 2019

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को पाठ्यक्रम सूची/ पाठ्यक्रमों की संख्या/ पीडीएफ फाइल डाउनलोड के संवध पूरी जानकारी नीचे दी गई है। आवेदक नीचे दी गई कोर्सेस लिस्ट में अपनी पंसदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। उसमें पास होने के बाद ही आपको जोब मिलेगी।

Industry

No of Courses

Download Pdf File
Agriculture

10

 Click Here

Apparel, Madeups

09

Click Here

Automotive

10

Click Here

Beauty and Wellness

07

Click Here

BFSI (Banking, Financial Services & Insurance)

06

Click Here

Capital Goods

06

Click Here

Construction

07

Click Here

Domestic Workers

04

Click Here

Earthmoving & Infrastructure Building

10

Click Here

Electronics & Hardware

09

Click Here

Food Processing

05

Click Here

Furniture and Fitting

02

Click Here

Gems and Jewellery

09

Click Here

Green Jobs

05

Click Here

Handicrafts

08

Click Here

Healthcare

08

Click Here

Iron and Steel

09

Click Here

IT and ITES

06

Click Here

Leather

06

Click Here

Life Science

05

Click Here

Logistics

08

Click Here

Media and Entertainment

08

Click Here

Mining

09

Click Here

Paints & Coatings

01

Click Here

People with Disability

03

Click Here

Plumbing

03

Click Here

Power Industry

06

Click Here

Retail

03

Click Here

Rubber

09

Click Here

Security Services

01

Click Here

Sports

03

Click Here

Telecom

10

Click Here

Textiles & Handloom

07

Click Here

Tourism & Hospitality

09

Click Here

Total

221

    

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए डाउनलोड/ नोटिफिकेशन / अन्य जानकारी | Downloads / Notifications / other information for the Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online apply for Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अधिकारिक वेवसाइट पे जाएं। 
  • अब आप “Quick link” वाले बटन पे किल्क करें।

A

  • यहां आपको चार ऑपशन दिख रहे हैं – MSDE/ NSDC/ SKILL INDIA/ UDAAN । आप यहां लोगिन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हो।
  • Ministry of Skill Development And Entrepreneurship (MSDE) — Click here
  • National Skill Development Corporation (NSDC) —click here
  • SKILL INDIA —  click here
  • UDAAN — click here

हेल्पलाइन नंबर | Help Line Number

अगर आपको इस योजना के संवध मे किसी भी प्रकार की दिक्क्त आ रही है तो आप इन नंबरस पर संपर्क कर अपनी समस्या से निजात पा सकते हो।

  • 8800055555
  • 18001239626
  • 9289200333

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।